HP GK Question Answers For All HP Exam Part -5
- निम्नलिखित में से हिमाचल प्रदेश का कौन-सा दर्रा सबसे ऊँचा है ?
(A) बारालाचा
(B) जालसू
(C) परांगला
(D) पिन पार्वती
उत्तर : (C) परांगला - मनाली और लेह को जोड़ने वाली सड़क हिमाचल प्रदेश के किस दर्रे से होकर गुजरती है ?
(A) रोहतांग दर्रा
(B) साच दर्रा
(C) तामसरदर्रा
(D) बसोदन दर्रा
उत्तर : (A) रोहतांग दर्रा - रोहतांग का प्राचीन नाम क्या है ?
(A) नगरकोट
(B) भृगु तुंग
(C) बारेद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) भृगु तुंग - “भीम घासुतड़ी जोत” कहाँ पर स्थित है ?
(A) कुल्लू-मंडी
(B) काँगड़ा-चम्बा
(C) लाहौल-स्पीति
(D) कुल्लू-काँगड़ा
उत्तर : (B) काँगड़ा-चम्बा - “लालुनी जोत” किस जिले में स्थित है ?
(A) मंडी
(B) शिमला
(C) लाहौल-स्पीति
(D) किन्नौर
उत्तर : (C) लाहौल-स्पीति - “पिन पार्वती दर्रा” जोड़ता है ?
(A) कुल्लू और स्पिति
(B) कुल्लू और लाहौल
(C) कुल्लू और किन्नौर
(D) शिमला और किन्नौर
उत्तर : (A) कुल्लू और स्पिति - निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा काँगड़ा को भरमौर से जोड़ता है ?
(A) साच दर्रा
(B) गुलारी दर्रा
(C) इंद्राहार दर्रा
(D) जालोरी जोत
उत्तर : (C) इंद्राहार दर्रा - रोहतांग दर्रे के समीप कौन सी झील स्थित है ?
(A) नाको
(B) सुखसार
(C) पराशर
(D) भृगु
उत्तर : (D) भृगु - चंबा को भद्रवाह से कौन सा दर्रा जोड़ता है ?
(A) साच
(B) पादरी
(C) कुगती
(D) दराती
उत्तर : (B) पादरी - कौन सा दर्रा लाहौल को भरमौर से जोड़ता है ?
(A) कालिछो
(B) साच
(C) छुआरी
(D) वारु
उत्तर : (A) कालिछो - कौन-सा दर्रा चंद्रभागा का स्त्रोत है ?
(A) गेफान
(B) केलांग
(C) बारालाचा
(D) पट्टन
उत्तर : (C) बारालाचा - कौन-सा दर्रा लाहौल क्षेत्र को चम्बा जिले के भरमौर इलाके से जोड़ता है ?
(A) रोहतांग
(B) पादरी
(C) कुगती
(D) बारालाचा
उत्तर : (C) कुगती - “गुलारी जोत” हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) शिमला
(B) मंडी
(C) लाहौल स्पीति
(D) काँगड़ा
उत्तर : (C) लाहौल स्पीति - मंडी और कुल्लू के बीच कौन-सा दर्रा है ?
(A) मकोड़ी दर्रा
(B) रोहतांग दर्रा
(C) दुल्ची दर्रा
(D) पादरी दर्रा
उत्तर : (C) दुल्ची दर्रा - शिपकिला दर्रा जोड़ता है –
(A) लाहौल-स्पीति
(B) काँगड़ा -भरमौर
(C) भरमौर-लाहौल
(D) कुल्लू-स्पिति
उत्तर : (A) लाहौल-स्पीति - “वारु दर्रा” कहाँ पर स्थित है ?
(A) धर्मशाला और चम्बा के बीच
(B) शिमला -किन्नौर के बीच
(C) शिमला और सिरमौर के बीच
(D) कुल्लू और मंडी के बीच
उत्तर : (A) धर्मशाला और चम्बा के बीच
Read More : Part -1 Part -2 Part -3 Part -4
HP GK Question Answers For All HP Exam Part -5