HP GK Question Answers For All HP Exam Part -13 (Glaciers of HP)
- हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा ग्लेशियर कौन सा है?
(A) मियार
(B) बड़ा शिगड़ी
(C) गोरा
(D) कुंजुम
उत्तर : (B) बड़ा शिगड़ी - बड़ा शीगड़ी ग्लेशियर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) मंडी
(B) लाहौल-स्पीति
(C) किन्नौर
(D) शिमला
उत्तर : (B) लाहौल-स्पीति - दूधोन और पार्वती ग्लेशियर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) शिमला
(B) कुल्लू
(C) चंबा
(D) किन्नौर
उत्तर : (B) कुल्लू - मियार ग्लेशियर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है
(A) मंडी
(B) शिमला
(C) कांगड़ा
(D) लाहौल स्पीति
उत्तर : (D) लाहौल स्पीति - निम्नलिखित में से कौन सा हिमनद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में है ?
(A) कुल्टी
(B) भड्डल ग्लेशियर
(C) पाचा
(D) शामुंद्री
उत्तर : (B) भड्डल ग्लेशियर
- लाहौल की चंद्रा घाटी में कौन सा ग्लेशियर नहीं है?
(A) कुल्टी
(B) शिल्ली
(C) दूधोन
(D) डिंग
उत्तर : (C) दूधोन - शाशिन और थांग गोम्पा हिमनद किस नदी को जल प्रदान करते हैं ?
(A) रावी नदी
(B) चंद्रा नदी
(C) व्यास नदी
(D) सतलुज नदी
उत्तर : (B) चंद्रा नदी - हिमाचल प्रदेश एक लोकल भाषा में शीगड़ी का क्या अर्थ है ?
(A) पानी
(B) हिमनद
(C) पेड़
(D) फूल
उत्तर : (B) हिमनद - मुक्किला ग्लेशियर किस क्षेत्र में स्थित है ?
(A) भागा घाटी
(B) पांगी
(C) मनाली
(D) रोहड़ू
उत्तर : (A) भागा घाटी - विश्व के दूसरे सबसे बड़े ग्लेशियर का क्या नाम है
(A) शिल्ला
(B) बड़ा शीगड़ी
(C) कुंजुम
(D) कुगती
उत्तर : (B) बड़ा शीगड़ी
- समुद्र तल से मुल्किला ग्लेशियर की ऊंचाई कितनी है ?
(A) 6478 मीटर
(B) 6570 मीटर
(C) 6335 मीटर
(D) 6642 मीटर
उत्तर : (A) 6478 मीटर - बड़ा भंगाल ग्लेशियर से कौन सी नदी का उद्गम होता है ?
(A) सतलुज
(B) रावी
(C) चिनाव
(D) यमुना
उत्तर : (B) रावी - बड़ा शीगड़ी ग्लेशियर से किस नदी को पानी प्राप्त होता है ?
(A) चंद्रा
(B) सतलुज
(C) व्यास
(D) चिनाब
उत्तर : (A) चंद्रा - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में पांचा और कुल्टी ग्लेशियर कहां स्थित है ?
(A) शिमला
(B) लाहौल स्पीति
(C) मंडी
(D) कांगड़ा
उत्तर : (B) लाहौल स्पीति - गारा ग्लेशियर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) मंडी
(B) किन्नौर
(C) शिमला
(D) कुल्लू
उत्तर : (B) किन्नौर
- “लेडी ऑफ किलांग” हिमनद की ऊंचाई कितनी है?
(A) 2050 मीटर
(B) 6061 मीटर
(C) 3500 मीटर
(D) 5520 मीटर
उत्तर : (B) 6061 मीटर - पेराद ग्लेशियर किस घाटी में स्थित है ?
(A) पत्तन घाटी
(B) कुल्लू घाटी
(C) चुराह घाटी
(D) भागा घाटी
उत्तर : (A) पत्तन घाटी - चंद्रनाहन ग्लेशियर से किस नदी को जल मिलता है ?
(A) सतलुज
(B) पब्बर
(C) भागा
(D) व्यास
उत्तर : (B) पब्बर
HP GK Question Answers For All HP Exam Part -13 (Glaciers of HP)
Read More : Part-1, Part-2, Part-3, Part-4, Part-5, Part-6, Part-7, Part-8, Part-9, Part-10 , Part -11, Part-12
- HP Rural Development Department JOA (IT) Recruitment 2025
- Dhauladhar Army Primary School Palampur Teaching & Non-Teaching Staff Recruitment 2025
- Lakes of Himachal Pradesh | हिमाचल की प्रमुख झीलें
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- Major Rivers of Himachal Pradesh