HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-25
- जिन ब्रिटिशर्स की 1814-15 के एंग्लो -गोरखा युद्ध में मौत हुई उनकी कब्रें निम्नलिखित में से किस स्थान पर हैं ?
(A) कुनिहार घाटी
(B) बल्ह घाटी
(C) दावीं घाटी
(D) लोहार घाटी
उत्तर : (D) लोहार घाटी - सन 1846 में लाहौर की संधि के पश्चात् किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने कांगड़ा व मण्डी समेत अनेक हिमाचली पर्वतीय रियासतों पर अधिकार कर लिया था ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड होर्डिंग
उत्तर : (B) लॉर्ड डलहौजी - अंग्रेजों की पहली नसीरी बटालियन में थे –
(A) रोहिल्ला
(B) जाट
(C) गोरखा
(D) राजपूत
उत्तर : (C) गोरखा - ब्रिटिशर्स ने किसे ‘पंजाब हिल स्टेट्स’ का दर्जा प्रदान किया ?
(A) रियासतें जो महाराजा रणजीत सिंह के अधीन थीं
(B) ब्रिटिश -गोरखा युद्ध में ब्रिटिशर्स द्वारा जीती गई रियासतों को
(C) वह रियासतें जो सतलुज नदी के दाहिने किनारे पर स्थित थीं।
(D) जो पंजाब से लगती थीं
उत्तर : (C) वह रियासतें जो सतलुज नदी के दाहिने किनारे पर स्थित थीं। - भारत के किस गवर्नर जनरल ने कांगड़ा के राजा रणबीर चंद को महाराजा रणजीत सिंह से अपने राज्य के कुछ भाग पर अधिकार करने में मदद की थी ?
(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) लार्ड विलियम बेंटिक
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) लार्ड डलहौजी
उत्तर : (B) लार्ड विलियम बेंटिक - द्वितीय आंग्ल -सिख युद्ध में अंग्रेजों को नाको चने चबवाने वाले नूरपुर के वजीर रामसिंह को कहाँ निर्वासित किया गया था ?
(A) अण्डमान
(B) देहरादून
(C) सिंगापूर
(D) अदन
उत्तर : (C) सिंगापूर - प्रथम विश्व युद्ध के समय कांगड़ा के किस राज्य की सेवाओं से प्रसन्न होकर अंग्रेजों ने उसे ‘महाराज’ की उपाधि प्रदान की ?
(A) जयचंद
(B) गरुण चंद
(C) रत्न चंद
(D) हरिचंद
उत्तर : (A) जयचंद - बुशहर रियासत में रीत विवाह की प्रथा किस वर्ष समाप्त कर दी गई ?
(A) 1915 ई. में
(B) 1920 ई. में
(C) 1925 ई. में
(D) 1930 ई. में
उत्तर : (C) 1925 ई. में - हिमाचल प्रदेश की किस देसी रियासत के लोगों ने ‘बेगार प्रथा’ के उन्मूलन की माँग की थी , जिसके परिणामस्वरूप प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोली चलाई थी ?
(A) सुकेत
(B) चम्बा
(C) धामी
(D) क्योंथल
उत्तर : (C) धामी - 1929 ई. में किसके समर्थन एवं उत्साहवर्धन से सुकेत के लोगों ने रियासत के विरुद्ध विद्रोह कर ‘बेगार’ करने से मना किया ?
(A) भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस
(B) ऑल इंडिया स्टेट पीपल कॉन्फ्रेंस
(C) गदर पार्टी के क्रांतिकारियों
(D) भारतीय किसान सभा
उत्तर : (C) गदर पार्टी के क्रांतिकारियों
HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-25
Read More : Part-1, Part-2, Part-3, Part-4, Part-5, Part-6, Part-7, Part-8, Part-9, Part-10 , Part -11, Part-12, Part -13, Part-14 , Part -15, Part -16 , Part-17, Part -18 , Part-19 , 20, Part-21 , Part-22 , Part-23 , Part-24
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online
- IIT Mandi Sports Officer Recruitment 2024 -Apply Online
- HPU Shimla Latest Notifications -13 September 2024