HP GK Question Answer For All HP Exam Part -14
- हिमाचल प्रदेश के किस जिले को छोटा तिब्बत कहते हैं ?
(A) कांगड़ा
(B) बिलासपुर
(C) लाहौल स्पीति
(D) शिमला
उत्तर :(C) लाहौल स्पीति - भारत में ‘द लिटिल लहासा’ के रूप में कौन सा स्थान जाना जाता है ?
(A) मैक्लोडगंज (धर्मशाला)
(B) मनाली
(C) केलांग
(D) मंडी
उत्तर : (A) मैक्लोडगंज (धर्मशाला) - बाबा कांशीराम को पहाड़ी बुलबुल किसने कहा था ?
(A) प. जवाहर लाल नेहरू
(B) सरोजनी नायडू
(C) महात्मा गांधी
(D) वाई एस परमार
उत्तर : (B) सरोजनी नायडू - हिमाचल प्रदेश के फ्रंटियर गांधी के रूप के कौन जाना जाता है?
(A) बाबा कांशी राम
(B) भज्जू राम
(C) भलखू राम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) भज्जू राम - हिमाचल प्रदेश के कविराज नाम से कौन प्रसिद्ध है?
(A) पंडित पद्मदेव
(B) बाबा कांशी राम
(C) जयदेव किरण
(D) विजय शर्मा
उत्तर : (A) पंडित पद्मदेव
- हिमाचल प्रदेश का मशरूम शहर किस कहते हैं ?
(A) शिमला
(B) सोलन
(C) बिलासपुर
(D) नाहन
उत्तर : (D) सोलन - किसे हिमाचल प्रदेश का अजंता कहते हैं ?
(A) मसरूर रॉक कट मंदिर
(B) ताबो मठ
(C) हिडिंबा मंदिर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) ताबो मठ - हिमाचल प्रदेश के किस स्थान को मशरूम सिटी या खुंब नगरी कहते हैं?
(A) नाहन
(B) सोलन
(C) मंडी
(D) रोहडू
उत्तर : (B) सोलन - बाबा कांशीराम को पहाड़ी गांधी की उपाधि किसने दी ?
(A) महात्मा गांधी
(B) सरदार पटेल
(C) प. जवाहर लाल नेहरू
(D) सरोजनी नायडू
उत्तर : (C) प. जवाहर लाल नेहरू - जनसंख्या स्वरूप के संदर्भ में जर्मन विद्वान बेनेल ने हिमाचल प्रदेश को किस संज्ञा से अभिहित किया है?
(A) आदिमानव का निवास स्थल
(B) देवों का निवास
(C) आदिवासियों का स्थान
(D) सांस्कृतिक इन्द्रधनुष का क्षेत्र
उत्तर : (A) आदिमानव का निवास स्थल
- हिमाचल प्रदेश के किस स्थान को अंगूरों की भूमि कहा जाता है ?
(A) कड़छम
(B) नाको
(C) रिब्बा
(D) रिकोंगपिओ
उत्तर :(C) रिब्बा - कौन हिमाचल प्रदेश में महर्षि के रूप में जाना जाता था ?
(A) बाबा कांशीराम
(B) शोभाराम
(C) स. अजीत सिंह
(D) निकोलस रोरीक
उत्तर : (D) निकोलस रोरीक - हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी किसे कहते हैं?
(A) शिमला
(B) मंडी
(C) कांगड़ा
(D) बिलासपुर
उत्तर : (B) मंडी - तपोवन जिसे संदीपनी हिमालय भी पुकारते हैं, किस शहर के निकट स्थित है?
(A) काजा
(B) सोलन
(C) ऊना
(D) धर्मशाला
उत्तर : (D) धर्मशाला - कांगड़ा घाटी के किस मंदिर को “हिमाचल प्रदेश का एलोरा” कहते हैं ?
(A) मसरूर रॉक कट मंदिर
(B) ताबो मठ
(C) हिडिंबा मंदिर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :(A) मसरूर रॉक कट मंदिर - हिमाचल प्रदेश के किस स्थान को छोटा मुरादाबाद कहा जाता है ?
(A) सुंदरनगर
(B) गंगथ (कांगड़ा)
(C) नूरपुर
(D) बिलासपुर
उत्तर : (B) गंगथ (कांगड़ा) - हिमाचल प्रदेश के किस स्थान को आड़ू की घाटी (पीच वैली) कहा जाता है ?
(A) सुंदरनगर (मंडी)
(B) देहरा (कांगड़ा)
(C) राजगढ़ (सिरमौर)
(D) मनाली (कुल्लू)
उत्तर : (C) राजगढ़ (सिरमौर)
HP GK Question Answer For All HP Exam Part -14
Read More : Part-1, Part-2, Part-3, Part-4, Part-5, Part-6, Part-7, Part-8, Part-9, Part-10 , Part -11, Part-12, Part -13
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online
- IIT Mandi Sports Officer Recruitment 2024 -Apply Online
- HPU Shimla Latest Notifications -13 September 2024