HP GK in Hindi : Temples of Himachal Pradesh
- काँगड़ा का मसरूर रॉक कट मंदिर किस शैली में बना है ?
(A) समतल छत शैली
(B) पैगोड़ा शैली
(C) शिखर शैली
(D) स्तूपाकार शैली
उत्तर : शिखर शैली - हिमाचल में “सन टेम्पल ” (सूर्य मंदिर ) कहाँ है ?
(A) नीरथ
(B) केलांग
(C) जोगिन्दरनगर
(D) मण्डी
उत्तर : नीरथ - हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर प्राचीन रॉक कट मंदिर स्थित है
(A) मसरूर
(B) निरमण्ड
(C) कुल्लू
(D) नूरपुर
उत्तर : मसरूर - पराशर झील के कोने पर बने मंदिर की वास्तुकला शैली कौन सी है ?
(A) शिखर शैली
(B) पैगोड़ा
(C) बंद छत
(D) स्तूपाकार शैली
उत्तर : पैगोड़ा - हिमाचल प्रदेश में मनाली के निकट हिडिम्बा देवी मंदिर की स्थापत्य शैली क्या है ?
(A) शिखर शैली
(B) पैगोड़ा
(C) गुंबदाकार शैली
(D) स्तूपाकार शैली
उत्तर : पैगोड़ा शैली - भरमौर के मणिमहेश मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?
(A) साहिल वर्मन
(B) पृथ्वी सिंह
(C) मेरुवर्मन
(D) बलभद्र वर्मन
उत्तर : मेरुवर्मन - लक्षणा देवी मंदिर जिला चम्बा के किस क्षेत्र में स्थित है ?
(A) छतराड़ी
(B) भरमौर
(C) मैहला
(D) चम्बा
उत्तर : भरमौर - काँगड़ा जिले का ज्वालामुखी मंदिर किस वास्तुशैली से बना है ?
(A) चौरस छत शैली
(B) शंकु छत शैली
(C) ढलुआ छत शैली
(D) गुम्बद शैली
उत्तर : गुम्बद शैली - पञ्चवक्त्रा मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) मण्डी
(C) हमीरपुर
(D) ऊना
उत्तर : मण्डी - ‘कुनाल पथरी ‘मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) मण्डी
(C) शिमला
(D) काँगड़ा
उत्तर : काँगड़ा - मण्डी जिले के किस क्षेत्र में शिकारी देवी मंदिर स्थित है ?
(A) धर्मपुर
(B) जोगिंद्रनगर
(C) द्रंग
(D) जंजैहली
उत्तर : जंजैहली - हिडिम्बा देवी मंदिर का निर्माण 1553 ई. में किस राजा ने करवाया था ?
(A) जय सिंह
(B) विधि सिंह
(C) राजा बहादुर सिंह
(D) अजीत सिंह
उत्तर : राजा बहादुर सिंह - मनु को समर्पित मंदिर ‘मनु मंदिर ‘ किस जिले में स्थित है ?
(A) मण्डी
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) काँगड़ा
उत्तर : कुल्लू - प्रोस्पेक्ट हिल में कौन सा मंदिर है ?
(A) हाटकोटी
(B) तारा देवी
(C) कामना देवी
(D) सूर्य मंदिर
उत्तर : कामना देवी - बाला सुंदरी मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) शिमला
(B) सिरमौर
(C) काँगड़ा
(D) मंडी
उत्तर : सिरमौर - जुब्बल घाटी का हाटेशवरी मंदिर किस शैली में बना है ?
(A) पिरामिड शैली
(B) गुम्बद शैली
(C) पैगोड़ा शैली
(D) शिखर शैली
उत्तर : पिरामिड - कौन सा मंदिर गुम्बद शैली से बना है ?
(A) शक्ति देवी मंदिर ,छतराड़ी
(B) हिडिम्बा मंदिर ,कुल्लू
(C) हाटेशवरी मंदिर , शिमला
(D) श्री नैना देवी मंदिर , बिलासपुर
उत्तर : श्री नैना देवी मंदिर , बिलासपुर - चम्बा में लक्ष्मी नारायण मंदिर को किसने बनवाया ?
(A) मेरु वर्मन
(B) साहिल वर्मन
(C) लक्ष्मी बर्मन
(D) ललित बर्मन
उत्तर : साहिल बर्मन - ‘कामाक्षा मंदिर ‘ कहाँ स्थित है ?
(A) सुजानपुर
(B) करसोग
(C) मनाली
(D) नग्गर
उत्तर : करसोग - ‘हिमाचल प्रदेश का एलोरा ‘ अर्थात ‘पत्थर नक्काशी मंदिर ‘ कहाँ पर स्थित है ?
(A) मसरूर
(B) काँगड़ा
(C) चम्बा
(D) सोलन - ‘परशुराम मंदिर ‘ कहाँ पर स्थित है ?
(A) आनी
(B) मनाली
(C) निर्मण्ड
(D) सैंज
उत्तर : निर्मण्ड - चौरासी मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) किन्नौर
(B) भरमौर
(C) चम्बा
(D) काँगड़ा
उत्तर : भरमौर - मण्डी के किस शासक ने 1346 ई. में पराशर मंदिर निर्मित करवाया ?
(A) अजबर सेन
(B) बाण सेन
(C) जोगेंद्र सेन
(D) श्याम सेन
उत्तर : बाण सेन - 1527 ई. में मण्डी में भूतनाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) श्यामसेन
(B) अजबर सेन
(C) भूमिसेन
(D) गोविन्द सेन
उत्तर : अजबर सेन - सिरमौर का बाला सुंदरी मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) रेणुका
(B) पौंटा
(C) त्रिलोकपुर
(D) बड़ा गाँव
उत्तर : त्रिलोकपुर - बिजली महादेव मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) मण्डी
(C) काँगड़ा
(D) शिमला
उत्तर : कुल्लू - ज्वालामुखी मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) ऊना
(C) काँगड़ा
(D) बिलासपुर
उत्तर : काँगड़ा - किन्नौर जिले के किस स्थान पर चण्डिका देवी का मंदिर स्थित है ?
(A) कल्पा
(B) सुंगरा
(C) निचार
(D) सांगला
उत्तर : कल्पा - बिलासपुर जिले के किस स्थान पर मार्कण्डेय मंदिर स्थित है ?
(A) झण्डूता
(B) ज्योरी पटट्न
(C) जुखाला
(D) जगतखाना
उत्तर : जगत खाना - मण्डी का पराशर मंदिर और कुल्लू का हिडिम्बा देवी मंदिर किस शैली से बने है ?
(A) स्तूपाकार शैली
(B) शिखर शैली
(C) पैगोड़ा शैली
(D) गुंबदाकार शैली
उत्तर :पैगोड़ा शैली - जटोली मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) सोलन
(B) मण्डी
(C) शिमला
(D) काँगड़ा
उत्तर : सोलन - मृकुला देवी का मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) किन्नौर
(B) काँगड़ा
(C) शिमला
(D) लाहौल स्पीति
उत्तर :लाहौल -स्पीति - गसोता मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) हमीरपुर
(B) बिलासपुर
(C) सोलन
(D) काँगड़ा
उत्तर : हमीरपुर - शिरगुल मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) शिमला
(B) काँगड़ा
(C) सिरमौर
(D) सोलन
उत्तर : सिरमौर - बौद्ध भिक्षु पद्मसंभव का मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है ?
(A) रिवाल्सर
(B) रेणुका
(C) मनाली
(D) रोहड़ू
HP GK in Hindi : Temples of Himachal Pradesh
इसे भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश का सामान्य ज्ञान
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online
- IIT Mandi Sports Officer Recruitment 2024 -Apply Online