HP Gk in Hindi | Judicial System in HP (MCQ)
- हिमाचल प्रदेश में ज्युडीशियल कमिशनर कोर्ट ने किस वर्ष कार्य करना प्रारंभ किया ?
(A) अगस्त, 1948
(B) नवंबर, 1949
(C) जनवरी, 1950
(D) अक्टूबर , 1951
उत्तर : (A) अगस्त, 1948 - हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
(A) 15 अप्रैल, 1948
(B) 1 नवंबर, 1966
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 25 जनवरी, 1971
उत्तर : (D) 25 जनवरी, 1971
- 1971 में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन बने ?
(A) न्यायमूर्ति ए. एन. राय
(B) न्यायमूर्ति सी.बी. कपूर
(C) न्यायमूर्ति फातिमा बेग
(D) न्यायमूर्ति हमीदुल्लाह बेग
उत्तर : (D) न्यायमूर्ति हमीदुल्लाह बेग - 29 अप्रैल 1967 को किन दो जिलों में नए जिला व सत्र न्यायालयों को आरंभ किया गया ?
(A) मंडी और सोलन
(B) शिमला और काँगड़ा
(C) कुल्लू और मंडी
(D) चम्बा और सुरमौर
उत्तर : (B) शिमला और काँगड़ा
- 1967 से 1971 के बीच हिमाचल प्रदेश किस राज्य के उच्च न्यायालय के अधीनस्थ था ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) दिल्ली
(D) राजस्थान
उत्तर : (C) दिल्ली - हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थी ?
(A) न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा
(B) न्यायाधीश फातिमा बीवी
(C) न्यायाधीश लीला सेठ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) न्यायाधीश लीला सेठ
- हिमाचल प्रदेश जुडिशियल अकादमी कब स्थापित हुई ?
(A) 2003 ई.
(B) 2004 ई.
(C) 2005 ई.
(D) 2006 ई.
उत्तर : (C) 2005 ई. - 2005 ई. से हिमाचल प्रदेश जुडिशियल अकादमी हाउस अपने निर्माण के पश्चात् किस ईमारत में है ?
(A) डेल विला
(B) विलासपुर हाउस
(C) ग्राम हाउस
(D) कर्जन हाउस
उत्तर : (D) कर्जन हाउस
- चंडीगढ़ स्थानांतरित किए जाने के पूर्व पंजाब का उच्च न्यायालय था –
(A) पीटरहाफ
(B) रॉथनी कैसल
(C) कैनेडी हाउस
(D) जतोग कैंट
उत्तर : (A) पीटरहाफ - डॉ यशवंत सिंह परमार ने हिमाचल प्रदेश के किस राज्य में एक न्यायाधीश के रूप में कार्य किया था ?
(A) सिरमौर
(B) धामी
(C) नूरपुर
(D) मण्डी
उत्तर : (A) सिरमौर
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से पहले डॉ वाई एस परमार सिरमौर रियासत की सरकार में किस पद पर थे ?
(A) ग्राम पंचायत प्रधान
(B) जिला एवं सत्र न्यायाधीश
(C) अध्यापक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (B) जिला एवं सत्र न्यायाधीश - “हिमाचल प्रदेश कोर्ट एक्ट 1976” को राज्यपाल की स्वीकृति कब मिली ?
(A) 26 मई, 1976 ई.
(B) 25 जून, 1976 ई.
(C) 15 अप्रैल, 1976 ई.
(D) 15 अगस्त, 1976 ई.
उत्तर : (A) 26 मई, 1976 ई.
- हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कौन से मुख्य न्यायाधीश अंतराष्ट्रीय न्यायालय हेग के जज रह चुके हैं ?
(A) न्यायमूर्ति टी यू मेहता
(B) न्यायमूर्ति हमीदुल्ला बेग
(C) न्यायमूर्ति आर. एस. पाठक
(D) न्यायमूर्ति वी.पी. भटनागर
उत्तर : (C) न्यायमूर्ति आर. एस. पाठक - हिमाचल प्रदेश के कौन से पहले व्यक्ति भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने ?
(A) आनंद शर्मा
(B) यशवंत सिंह परमार
(C) मेहरचंद महाजन
(D) टेक चंद
उत्तर : (C) मेहरचंद महाजन - हिमाचल प्रदेश के प्रथम न्यायिक आयुक्त कौन थे ?
(A) श्री टी. रामभद्रन
(B) श्री टी एस नेगी
(C) श्री जयवंत राम
(D) श्री रामलाल
उत्तर : (A) श्री टी. रामभद्रन
HP Gk in Hindi | Judicial System in HP (MCQ)
Read Also : Himachal General Knowledge
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online