HP GK in Hindi | History of Himachal Pradesh (MCQ) – Vlll
- सुकेत सत्याग्रह (18 फरवरी, 1948) का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) कर्मचंद ठाकुर
(B) पं. पदमदेव
(C) हरिदास
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) पं. पदमदेव - प्रशासन का लोकतंत्रीकरण मुख्य उद्देश्य था :
(A) प्रजा मण्डल आंदोलन का
(B) मंडी शाजिश का
(C) बिलासपुर
(D) चम्बा आंदोलन का
उत्तर : (A) प्रजा मण्डल आंदोलन का
- 13 जुलाई, 1939 को जुब्बल में हुए पहाड़ी रियासतों के प्रजामण्डलों की कॉन्फरेंस की अध्यक्षता किसने की ?
(A) सत्यदेव बुशैहरी
(B) भागमल सौठा
(C) पं पद्मदेव
(D) शिवानंद रमोल
उत्तर : (B) भागमल सौठा - सन 1939 में जब पुलिस ने धामी रियासत में भीड़ पर गोली चलाई तो उस समय “आल इंडिया स्टेट्स पीपुल्स कॉन्फरेंस” के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ यशवंत सिंह परमार
(B) पं. जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(D) सरदार बलदेव सिंह
उत्तर : (B) पं. जवाहर लाल नेहरू
- हिमालय रियासती प्रजा मण्डल की स्थापना कब हुई ?
(A) 1942 ई.
(B) 1923 ई.
(C) 1939 ई.
(D) 1946 ई.
उत्तर : (C) 1939 ई. - धामी रियासत में ‘प्रेम प्रचारिणी सभा’ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1937 ई.
(B) 1946 ई.
(C) 1944 ई.
(D) 1947 ई.
उत्तर : (A) 1937 ई.
- धामी गोली कांड कब हुआ था ?
(A) 4 अगस्त, 1937
(B) 16 जुलाई, 1939
(C) 15 अप्रैल, 1930
(D) 14 मई, 1941
उत्तर : (B) 16 जुलाई, 1939 - धामी रियासती प्रजा को किसने संगठित किया ?
(A) शिवानंद रमौल
(B) पं. सीताराम
(C) भागमल सौहटा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) पं. सीताराम
- 26 जनवरी, 1948 में ऑल इंडिया स्टेट पीपुल्स कॉन्फरेंस कहाँ हुई थी ?
(A) मंडी में
(B) शिमला में
(C) सोलन में
(D) जुब्बल में
उत्तर : (D) जुब्बल में - किसान सभा के तत्वाधान में आरंभ हुए आंदोलन जिसमें वैद्य सूरत सिंह और श्री लक्ष्मी सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई ?
(A) प्रजा मंडल
(B) पझौता आंदोलन
(C) स्वराज संघ
(D) लोकराज सभा
उत्तर : (B) पझौता आंदोलन
- हिमालयी रियासत प्रजामण्डल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ यशवंत सिंह परमार
(B) बाबा कांशीराम
(C) पं. पदमदेव
(D) भागमल सौहटा
उत्तर : (C) पं. पदमदेव - रियासतों के शासकों की नरेंद्र मण्डल नामक परामर्शीय संस्था किस वर्ष अस्तित्व में आई ?
(A) 1911 ई.
(B) 1921 ई.
(C) 1931 ई.
(D) 1941 ई.
उत्तर : (B) 1921 ई.
- “हिमालयन पहाड़ी स्टेट टेरिटोरियल कॉउन्सिल” का मुख्यालय कहाँ स्थित था ?
(A) मण्डी
(B) नाहन
(C) सोलन
(D) शिमला
उत्तर : (D) शिमला - बुशैहर रियासत में मार्च, 1947 के प्रजा मण्डल सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) डॉ यशवंत सिंह परमार
(B) हरिदास
(C) सत्यदेव बुशैहरी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) सत्यदेव बुशैहरी
- फरवरी 1948 में सुकेत सत्याग्रह के दौरान प्रजा मण्डल ने अपना मार्च किस स्थान से शुरू किया था ?
(A) पूह
(B) पांगणा
(C) कांगू
(D) ततापानी
उत्तर : (D) ततापानी - जुब्बल राज्य में प्रजा मंडल आंदोलन के नेता कौन था ?
(A) सत्यदेव बुशैहरी
(B) सदाराम चंदेल
(C) भागमल सौहटा
(D) पं. पदमदेव
उत्तर : (C) भागमल सौहटा
- कुनिहार संघर्ष से किसका नाम जुड़ा है ?
(A) शिवानंद रमौल
(B) सहदेव बुशैहरी
(C) भागमल सौहटा
(D) पं. पद्मदेव
उत्तर : (D) पं. पद्मदेव - धामी त्रासदी के आंदोलनकर्ताओं का नेता कौन था ?
(A) दुर्गा चंद
(B) शिवानंद रमौल
(C) वाई. एस. परमार
(D) भागमल सौहटा
उत्तर : (D) भागमल सौहटा
- हिमालयन हिल स्टेट्स रीजनल कॉउन्सिल का गठन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1942 में
(B) 1947 में
(C) 1946 में
(D) 1956 में
उत्तर : (C) 1946 में - मुल्तान जेल से रिहा होने के बाद किस राष्ट्रवादी नेता ने 1938 में सिरमौर जिले की पच्छाद तहसील में प्रजामण्डल कमेटी का गठन किया ?
(A) चौधरी शेरजंग
(B) सत्यदेव बुशैहरी
(C) ज्ञान चंद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) चौधरी शेरजंग
HP GK in Hindi | History of Himachal Pradesh (MCQ) – Vlll
Read Also : Himachal General Knowledge
- HPRCA Hamirpur Operation Theater Assistant Post Code 1073 Final Result
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- HP High Court Clerk, Driver, Mali & Personal Assistant Recruitment 2025 -Apply Online
- Baghal Riyasat ka Bhumi Andolan – HP
- HP National Law University Shimla Driver, Conductor Mali Research Associate & Others Recruitment 2025