HP GK in Hindi | History of Guler Riyasat (MCQ)
- गुलेर रियासत का पुराना नाम क्या था ?
(A) धर्मकोट
(B) ग्वालियर
(C) कीरग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) ग्वालियर - गुलेर रियासत की राजधानी थी –
(A) नूरपुर
(B) पालमपुर
(C) नगरोटा
(D) हरिपुर
उत्तर : (D) हरिपुर
- गुलेर रियासत की स्थापना (1405 ई.में ) किसने की थी ?
(A) हरिचंद
(B) रामचंद्र
(C) भूप सिंह
(D) जगदीश चंद
उत्तर : (A) हरिचंद - गुलेर रियासत के राजा रूपचंद को ‘बहादुर’ की उपाधि किस मुग़ल शासक ने प्रदान की थी ?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) बाबर
उत्तर : (B) जहाँगीर
- मानगढ़ का किला किसने बनाया था ?
(A) रामचंद
(B) राज सिंह
(C) मान सिंह
(D) भूप सिंह
उत्तर : (C) मान सिंह - गुलेर रियासत के अंतिम राजा कौन थे जिसने शासन किया ?
(A) प्रकाश सिंह
(B) मान सिंह
(C) रूप चंद
(D) भूप सिंह
उत्तर : (D) भूप सिंह
- गुलेर रियासत पर अंग्रेजों का शासन कब स्थापित हुआ ?
(A) 1845 ई.
(B) 1846 ई.
(C) 1847 ई.
(D) 1848 ई.
उत्तर : (B) 1846 ई. - गुलेर का वह शासक जिसे शाहजहाँ ने ‘शेर अफगान’ का नाम दिया ?
(A) तेज सिंह
(B) विक्रम सिंह
(C) राज सिंह
(D) मान सिंह
उत्तर : (D) मान सिंह
- कौन गुलेर रियासत का शासक नहीं है ?
(A) हरी चंद
(B) हमीर चंद
(C) राम चंद
(D) अभय चंद
उत्तर : (B) हमीर चंद - 1785 ई. में रेहलू क्षेत्र किस रियासत में था ?
(A) सिब्बा
(B) दातारपुर
(C) गुलेर
(D) नूरपुर
उत्तर : (C) गुलेर
- निम्नलिखित में से कौन -सी रियासतें गुलेर रियासत से उपजी शाखाएँ है ?
(A) शाहपुर और सिब्बा
(B) सिब्बा और दातारपुर
(C) कोटला और जसवां
(D) शाहपुर और कोटला
उत्तर : (B) सिब्बा और दातारपुर - गुलेर के किस शासक ने चम्बा के राजा चतर सिंह , बसौली के राजा धीरजपाल और जम्मू के किरपाल देव के साथ मिलकर मुगलों को हराया था ?
(A) मान सिंह
(B) राज सिंह
(C) भूप सिंह
(D) रूपचंद
उत्तर : (B) राज सिंह
HP GK in Hindi | History of Guler Riyasat (MCQ)
Read Also : HP General Knowledge
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online