HP GK in Hindi: Famous Fair and Festival of Himachal Pradesh

HP GK in Hindi: Famous Fair and Festival of Himachal Pradesh

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. मण्डी के किस राजा ने शिवरात्रि मेले को एक सांस्कृतिक त्योहार का स्वरूप दिया ?
    (A) सूरजसेन
    (B) बाहू सेन
    (C) वीर सेन
    (D) बाण सेन
    उत्तर : सूरजसेन
  2. मणिमहेश यात्रा किस महीने में होती है ?
    (A) मार्च में
    (B) अप्रैल में
    (C) सितम्बर में
    (D) जनवरी में
    उत्तर : सितम्बर में
  3. बिलासपुर का नलवाड़ी मेला किसने शुरू करवाया था ?
    (A) डब्ल्यू गोल्डस्टीन
    (B) राजा दीप चंद
    (C) राजा जगत चंद
    (D) राजा आनंद चंद
    उत्तर : डब्ल्यू गोल्डस्टीन
  4. बिलासपुर जिले का ‘नैना देवी मेला ‘ किस महीने लगता है ?
    (A) जून
    (B) अगस्त
    (C) दिसम्बर
    (D) जनवरी
    उत्तर : अगस्त
  5. ‘माधोराय की जलेब ‘ किस हिमाचली मेले का मुख्य आकर्षण होता है ?
    (A) दशहरा
    (B) लोहड़ी
    (C) शिवरात्रि
    (D) नलवाड़ी
    उत्तर : शिवरात्रि
  6. जिला चम्बा का ‘राधा अष्टमी ‘ मेला किस स्थान पर लगता है ?
    (A) मणिमहेश
    (B) बनीखेत
    (C) गसोता
    (D) चम्बा
    उत्तर : मणिमहेश
  7. हिमाचल प्रदेश में कौन -सा मेला अंतराष्ट्रीय नहीं है ?
    (A) वैशाखी
    (B) लवी
    (C) मिंजर
    (D) शिवरात्रि
    उत्तर : वैशाखी
  8. फुलायच मेला किस जिले में लगता है ?
    (A) किन्नौर
    (B) मण्डी
    (C) काँगड़ा
    (D) चम्बा
    उत्तर : किन्नौर
  9. ‘तीज’ का त्यौहार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
    (A) किन्नौर
    (B) हमीरपुर
    (C) बिलासपुर
    (D) सिरमौर
    उत्तर : सिरमौर
  10. ‘चंद्रा ‘ और ‘भागा’ घाटी का नववर्ष त्योहार किस नाम से जाना जाता है ?
    (A) फागुली
    (B) हालदा
    (C) गोची
    (D) चौरासी
    उत्तर : हालदा
  11. भुण्डा त्योहार किससे संबंधित है ?
    (A) परशुराम
    (B) शिव
    (C) इनमें से कोई नहीं
    (D) रेणुका
    उत्तर : परशुराम
  12. किन्नौर का कौन सा त्योहार ‘फूलों ‘ के लिए प्रसिद्ध है ?
    (A) छतराल
    (B) विशु
    (C) उखयाँग
    (D) डकरेमी
    उत्तर : उखयाँग
  13. फाग मेला कहाँ मनाया जाता है ?
    (A) चम्बा
    (B) कुल्लू
    (C) रामपुर बुशैहर
    (D) करसोग
    उत्तर : रामपुर बुशैहर
  14. मिंजर मेला चम्बा में कब से शुरू हुआ है ?
    (A) 990 ई.
    (B) 910 ई.
    (C) 915 ई.
    (D) 920 ई.
    उत्तर : 920 ई.
  15. निम्नलिखित में से किस मेले में नदी देवता को प्रसन्न करने के लिए भैंसे की बलि दी जाती थी ?
    (A) मिंजर मेला
    (B) कुल्लू दशहरा
    (C) लवी मेला
    (D) रेणुका मेला
    उत्तर : मिंजर मेला
  16. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में नलवाड़ी मेला किस महीने में मनाया जाता है ?
    (A) फरवरी
    (B) मार्च
    (C) अप्रैल
    (D) मई
    उत्तर : मार्च
  17. मेला समाप्ति से पूर्व की रात को ‘गुरु और चेला ‘ अगले वर्ष की भविष्यवाणी किस मेले में करते हैं ?
    (A) रामपुर बुशहर का लवी मेला
    (B) सिरमौर का रेणुका मेला
    (C) मण्डी की शिवरात्रि
    (D) बिलासपुर का नलवाड़ी मेला
    उत्तर : मण्डी की शिवरात्रि
  18. सोलन जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय लाहड़ी मेला किससे संबन्ध है ?
    (A) गुरु हरगोविंद
    (B) गुरु अमरनाथ
    (C) गुरु नानकदेव
    (D) गुरु अंगद देव
    उत्तर : गुरु नानकदेव
  19. मिंजर मेला और त्रिलोकीनाथ मेला हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर लगता है ?
    (A) मण्डी
    (B) चायल
    (C) चम्बा
    (D)धर्मशाला
    उत्तर : चम्बा
  20. गुग्गा मण्डली किस दिन गाँव -गाँव जाकर गुगा गाथा के गाने की शुरुआत करती है ?
    (A) रक्षाबंधन के दिन
    (B) गुगा नवमी के दिन
    (C) जन्माष्टमी के दिन
    (D) नाग पंचमी के दिन
    उत्तर : रक्षाबंधन के दिन
  21. जिला शिमला के किस स्थान में पत्थर का खेल होता है ?
    (A) रामपुर
    (B) कुमारसेन
    (C) हलोग
    (D) रोहड़ू
    उत्तर : हलोग
  22. छेच्शु मेला किस स्थान पर लगता है ?
    (A) पराशर
    (B) रिवालसर
    (C) सुंदरनगर
    (D) करसोग
    उत्तर : रिवालसर
  23. कुल्लू में बूढ़ी दीवाली कब मनायी जाती है ?
    (A) दीवाली के दस दिन बाद
    (B) दीवाली के एक माह बाद
    (C) दीवाली के एक सप्ताह बाद
    (D) दीवाली के दो सप्ताह बाद
    उत्तर : दीवाली के एक माह बाद
  24. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर चंचोली यात्रा प्रसिद्ध है ?
    (A) जगतसुख (कुल्लू)
    (B) खजियार (चम्बा)
    (C) रिवालसर (मण्डी)
    (D) रोहड़ू (शिमला)
    उत्तर : जगतसुख (कुल्लू)
  25. लदारचा मेला कहाँ लगता है ?
    (A) रिकांगपिओ
    (B) मनाली
    (C) रोहड़ू
    (D) किब्बर (काजा)
    उत्तर : किब्बर (काजा)
  26. बड़भाग सिंह मेला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में किस स्थान पर मनाया जाता है ?
    (A) अम्ब
    (B) बशौली
    (C) मैड़ी
    (D) अम्बोटा
    उत्तर : मैड़ी
  27. छतराड़ी जातरा किस जिले में मनाई जाती है ?
    (A) चम्बा
    (B) काँगड़ा
    (C) शिमला
    (D) मंडी
    उत्तर : चम्बा
  28. नववर्ष में के आगमन पर लगने वाला ‘लोसर’ उत्सव ‘ किस जिले में लगता है ?
    (A) लाहौल-स्पीति
    (B) किन्नौर
    (C) शिमला
    (D)कुल्लू
    उत्तर : (A) लाहौल-स्पीति
  29. “सूही मेला ” जिसमे केवल महिलाओं व बच्चों को भाग लेने की नानुमति होती है , किस जिले में लगता है ?
    (A) काँगड़ा
    (B) शिमला
    (C) चम्बा
    (D) कुल्लू
    उत्तर : चम्बा
  30. निर्मण्ड का ‘भुण्डा’ उत्सव कितने अंतराल के बाद मनाया जाता है ?
    (A) दो वर्ष
    (B) छः वर्ष
    (C) बारह वर्ष
    (D) पंद्रह वर्ष
    उत्तर : बारह वर्ष
  31. स्पीति और किन्नौर में आयोजित होने वाले गोयेतर तथा लदारचा मेलों में खाम्पाओं का कौन-सा समूह शरीक होता है ?
    (A) निओंदी और थावा
    (B) गरजा और नकोरा
    (C) पिति और थावा
    (D) खुनु और पिति
    उत्तर : खुनु और पिति
  32. बिलासपुर जिले में स्थित गोविन्द सागर के किनारे नलवाड़ी मेले का आयोजन मूलत: निम्नलिखित में से किस एक की आपूर्ति के लिए शुरू किया गया ?
    (A) अनाज
    (B) गद्दी भेड़
    (C) फल
    (D) मैदानों से बैल
    उत्तर : मैदानों से बैल
  33. ‘देवी हिडिम्बा ‘ की याद में मनाया जाने वाला डूंगरी मेला किस जिले में लगता है ?
    (A) कुल्लू
    (B) शिमला
    (C) काँगड़ा
    (D) मंडी
    उत्तर : कुल्लू
  34. किन्नौर जिले का कौन-सा महोत्सव केवल युवा पुरुषों द्वारा आयोजित किया जाता है ?
    (A) हालदा
    (B) तोशिम
    (C) लोसर
    (D) फुलाईच
    उत्तर : तोशिम
  35. बाबा रुद्रु का डेरा कहाँ है ?
    (A) ऊना
    (B) बिलासपुर
    (C) हमीरपुर
    (D) नालागढ़
    उत्तर : ऊना

HP GK in Hindi: Famous Fair and Festival of Himachal Pradesh

इसे भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर

Leave a Comment

error: Content is protected !!