HP GK in Hindi [ Fair & Festival of HP]
- चम्बा जिले में होने वाला ‘सूही मेला ‘ किसकी याद में मनाया जाता है ?
(A) लक्षणा देवी
(B) भद्रावती
(C) रानी नैना देवी
(D) चम्पावती
उत्तर : रानी नैना देवी - प्रसिद्ध नलवाड़ी मेला प्रदेश के किस स्थान पर लगता है
(A) बिलासपुर
(B) सुजानपुर
(C)हमीरपुर
(D) रामपुर
उत्तर : बिलासपुर - प्रदेश में ‘बूढ़ी दीवाली ‘ नामक मेला कहाँ लगता है ?
(A) रामपुर
(B) बिलासपुर
(C) निरमण्ड
(D) शिमला
उत्तर : निरमण्ड - मिंजर मेला किस ऋतु में शुरू होता है ?
(A) बसंत
(B) ग्रीष्म
(C) शरद
(D) पावस
उत्तर :पावस - किन्नौर जिले का कौन-सा महोत्सव केवल युवा पुरुषों द्वारा आयोजित किया जाता है ?
(A) हालदा
(B) तोशिम
(C) लोसर
(D) फुलाईच
उत्तर : तोशिम
- नववर्ष का त्योहार ‘लोसर ‘ कहाँ मनाया जाता है ?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल -स्पीति
(C) भरमौर
(D) सिरमौर
उत्तर : लाहौल -स्पीति - ‘लोसर ‘ उत्सव निम्न में से संबंधित है ?
(A) वर्षा ऋतु के अंत से
(B) तिब्बतियों के नए वर्ष से
(C) सांडो की लड़ाई से
(D) खटमलों , जुओं और पिस्सुओं के जलाने से
उत्तर : तिब्बतिओं के नए वर्ष से - ‘फुलैच ‘ त्योहार किस जिले में मनाया जाता है ?
(A) किन्नौर
(B) चम्बा
(C) शिमला
(D) सिरमौर
उत्तर : किन्नौर - मिंजर मेले (चम्बा ) में प्रयुक्त ‘मिंजर ‘ शब्द का अर्थ है –
(A) गेहूँ का फूल
(B) स्थानीय प्रथा
(C) कमल का फूल
(D) मक्की का फूल
उत्तर : मक्की के फूल - हि. प्र. के किस क्षेत्र में हाल्दा त्यौहार मनाया जाता है ?
(A) चंद्रा-भागा घाटी
(B) दून घाटी
(C) कुनिहार घाटी
(D) बल्ह घाटी
उत्तर :चंद्रा भागा घाटी
- हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर दीवाली को कार्तिक अमावस्या के बजाय माघ माह की पूर्णिमा को ‘ खोजाला ‘ के नाम से मनाया जाता है ?
(A) डोडरा कवार
(B) लाहौल
(C) मलाणा
(D) पांगणा
उत्तर : लाहौल - पीर निगाह मेला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में किस स्थान पर मनाया जाता है ?
(A) बशौली
(B) अम्ब
(C) लिस्सू
(D) उपरोक्त
उत्तर : बशौली - किस मेले के अंतिम दिन “गुरु ” और “चेला” आने वाले वर्ष की भविष्यवाणी करते हैं ?
(A) मण्डी का शिवरात्रि मेला
(B) नलवाड़ी मेला
(C) कुल्लू का दशहरा
(D) लवी मेला
उत्तर : मण्डी का शिवरात्रि मेला - सुजानपुर टिहरा में काँगड़ा के किस राजा ने होली का त्योहार चलाया ?
(A) अनिरुद्ध चंद ने
(B) संसार चंद ने
(C) घमण्ड चंद ने
(D) अभय चंद ने
उत्तर : संसार चंद ने - शांद उत्सव कितने वर्षों बाद मनाया जाता है ?
(A) 5 वर्षों बाद
(B) 12 वर्षों बाद
(C) 10 वर्षों बाद
(D) 7 वर्षों बाद
उत्तर : 12 वषों बाद
- हिमाचल प्रदेश में मण्डी के ‘शिवरात्रि मेला’ की शुरुआत किसने की थी ?
(A) राजा बाहुसेन
(B) राजा बाणसेन
(C) राजा अजबर सेन
(D) गोल्डस्टीन
उत्तर : राजा अजबर सेन - कौन -से स्थान के मेले में केवल महिलाओं व बच्चों को भाग लेने की अनुमति होती है ?
(A) चेल
(B) चम्बा
(C) हमीरपुर
(D) धर्मशाला
उत्तर :चम्बा - मण्डी का शिवरात्रि मेला कब से मनाया जाता है ?
(A) 1646
(B) 1647
(C) 1648
(D) 1649
उत्तर : 1646 - नवाला त्योहार किस देवता/देवी को समर्पित है ?
(A) विष्णु
(B) शिव
(C) ब्रह्मा
(D) दुर्गा
उत्तर : शिव - कौन -सा मेला सुमेलित नहीं है –
(A) मिंजर – चम्बा
(B) रेणुका -सिरमौर
(C) लवी -रामपुर
(D) नैणादेवी -मण्डी
उत्तर : नैणादेवी – मण्डी
- मिंजर मेला किस जिले में होता है ?
(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) मंडी
(D) शिमला
उत्तर :(A) चम्बा
HP GK in Hindi [ Fair & Festival of HP]
इसे भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश के प्रमुख मेले और त्यौहार -1
Read Also : चम्बा का मिंजर मेला
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online