HP GK in Hindi | Assembly Election & Various Organization of HP (MCQ)
- हिमाचल प्रदेश की सबसे पहली लोकप्रिय सरकार कब बनी ?
(A) 15 अप्रैल, 1948
(B) 25 अगस्त, 1950
(C) 24 मार्च, 1952
(D) 25 जनवरी, 1971
उत्तर : (C) 24 मार्च, 1952 - हिमाचल प्रदेश में किस वर्ष पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार का गठन हुआ ?
(A) 1960
(B) 1965
(C) 1977
(D) 1970
उत्तर : (C) 1977
- 1963 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए डॉ यशवंत सिंह परमार किस विधान सभा क्षेत्र से चुने गए ?
(A) संगड़ाह
(B) पच्छाद
(C) रेणुका
(D) शिलाई
उत्तर : (A) संगड़ाह - नए संविधान के तहत हिमाचल प्रदेश को पहली बार चुनावों में भाग लेने का अवसर कब मिला ?
(A) 1952
(B) 1957
(C) 1962
(D) 1967
उत्तर : (A) 1952
- हिमाचल लोक हित पार्टी (HILOPA ) के संस्थापक कौन थे ?
(A) पण्डित सुखराम
(B) महेश्वर सिंह
(C) कौल सिंह
(D)श्री बीरभद्र सिंह
उत्तर : (B) महेश्वर सिंह - 2017 का हिमाचल प्रदेश विधान सभा का चुनाव सबसे अधिक अंतर से किसने जीता ?
(A) श्री जयराम ठाकुर
(B) जगत सिंह नेगी
(C) विनोद कुमार
(D) आशा कुमारी
उत्तर : (C) विनोद कुमार
- 1951-52 में हुए भारत के पहले आम चुनाव में मतदान करने वाला पहला व्यक्ति कौन था ?
(A) कल्पा के श्यामशरण नेगी
(B) रोहड़ू के सत्यदेव बुशहरी
(C) जुब्बल के भागमल सौठा
(D) बिलासपुर के आनंद चंद
उत्तर : (A) कल्पा के श्यामशरण नेगी - हिमाचल विकास कांग्रेस (HVC) की स्थापना किसने की थी ?
(A) महेश्वर सिंह
(B) ठाकुर रामलाल
(C) डॉ सालकी राम
(D) पंडित सुख राम
उत्तर : (D) पंडित सुख राम
- हिमाचल प्रदेश विधान सभा में 1950 के दशक में मुख्य विरोधी दल कौन था ?
(A) लोकराज पार्टी
(B) स्वतंत्र पार्टी
(C) भारतीय जनसंघ
(D) किसान मजदुर प्रजा पार्टी
उत्तर : (B) स्वतंत्र पार्टी - कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के पहले विधान सभा चुनावों में कितनी सीटें जीती ?
(A) 36
(B) 24
(C) 16
(D) 68
उत्तर : (B) 24
- हिमाचल प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगा था ?
(A) 1970
(B) 1977
(C) 1973
(D) 1980
उत्तर : (B) 1977 - हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1970
(B) 1975
(C) 1972
(D) 1971
उत्तर : (D) 1971
- हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकरण के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) न्यायमूर्ति रूप सिंह ठाकुर
(B) न्यायमूर्ति हिरा सिंह ठाकुर
(C) न्यायमूर्ति ए. एल. वैद्य
(D) न्यायमूर्ति डी.पी. सूद
उत्तर : (B) न्यायमूर्ति हिरा सिंह ठाकुर - हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(A) टी. वी. आर. ताताचारी
(B) दिग्विजय चंद
(C) ले. जन.के.एस. कटोच
(D) बी. सी. पाण्डेय
उत्तर : (C) ले. जन.के.एस. कटोच
- शिमला के निकट फेयर लांस में हिमाचल प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (हिप्पा) की स्थापना कब हुई ?
(A) 1966
(B) 1971
(C) 1974
(D) 1977
उत्तर : (C) 1974 - हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकरण (Tribunal) कब स्थापित हुआ ?
(A) 1985
(B) 1986
(C) 1987
(D) 1988
उत्तर : (B) 1986
- हिमाचल प्रदेश लोकायुक्त अधिनियम कब पारित हुआ ?
(A) 2011
(B) 2012
(C) 2013
(D) 2014
उत्तर : (D) 2014 - हिमाचल प्रदेश में प्रथम लोकायुक्त की नियुक्ति कब हुई ?
(A) 17 अगस्त, 1983 में
(B) 15 अप्रैल, 1960 में
(C) 13 जुलाई, 1961 में
(D) 23 अगस्त, 1980 में
उत्तर : (A) 17 अगस्त, 1983 में
- हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड का गठन कब किया गया था ?
(A) 1971
(B) 1974
(C) 1976
(D) 1977
उत्तर : (B) 1974 - हिमाचल प्रदेश राज्य सुचना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) के. एस. कटोच
(B) जगदीश भल्ला
(C) श्री पी. सी. राणा
(D) के एल मेहता
उत्तर : (C) श्री पी. सी. राणा
HP GK in Hindi | Assembly Election & Various Organization of HP (MCQ)
Read Also : More HP General Knowledge
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online