HP GK in Hindi : Art Pahadi Painting and Art Museum of Himachal Pradesh -13
- “भूरी सिंह संग्रहालय ” किस जिले में स्थित है ?
(A) काँगड़ा
(B) कुल्लू
(C) चम्बा
(D) शिमला
उत्तर : चम्बा - ” भूरी सिंह संग्रहालय ” की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1908 ई.
(B) 1950 ई.
(C) 1901 ई.
(D) 1988 ई. - “भूरि सिंह संग्रहालय ” चम्बा में सबसे मुख्य वस्तु क्या है ?
(A) पत्थर शिलालेख एवं पाषाण मूर्तियाँ
(B) धातु शिलालेख
(C) पर्शियन ,पंजाबी और टांकरी भाषा के दस्तावेज
(D) जरदोजी ,कढ़ाई -बुनाई और चित्रकारी
उत्तर :(C) पर्शियन ,पंजाबी और टांकरी भाषा के दस्तावेज - किस जिले का “चप्पल उद्योग ” प्रसिद्ध है ?
(A) काँगड़ा
(B) मंडी
(C) चम्बा
(D) शिमला
उत्तर : (C) चम्बा - 1924 -25 ईस्वी के आसपास अमृता शेरगिल ने शिमला में किस स्कूल में दाखिला लिया ?
(A) तारा हाल
(B) अल्फ्रेड कॉरपेट
(C) संता अन्नसिएट
(D) जीसस एंड मेरी
उत्तर : जीसस एंड मेरी - “अंद्रेटा आर्ट गैलरी” किस जिले में स्थित है ?
(A) शिमला
(B) काँगड़ा
(C) चम्बा
(D) कुल्लू
उत्तर : काँगड़ा - ” अंद्रेटा आर्ट गैलरी को किसने स्थापित किया ?
(A) अमृता शेरगिल
(B) नौराह रिचर्ड
(C) अवनींद्र नाथ
(D) राम चंद - किस वर्ष ” अंद्रेटा आर्ट गैलरी ” को संग्रहालय में बदला गया ?
(A) 2002
(B) 2012
(C) 2008
(D) 2017
उत्तर : 2012 - निम्नलिखित में से कौन -सी पेंटिंग शोभा सिंह की नहीं है ?
(A) हिल सीन
(B) सोहनी -महिवाल
(C) गद्दी बेले
(D) काँगड़ा ब्राइड
उत्तर : हिल सीन - गुलेर का कौन -सा राजा कला , विशेषकर चित्रकला का बड़ा सरंक्षण था ?
(A) गोवर्धन चंद
(B) राम चंद
(C) रूप चंद
(D) कर्ण चंद
उत्तर : गोवर्धन चंद - काँगड़ा पेंटिंग शैली का मुख्य विषय क्या था ?
(A) युद्ध क्षेत्र
(B) राजदरबार
(C) प्राकृतिक सौंदर्य
(D) भगवान कृष्ण और राधा
उत्तर : (D) भगवान कृष्ण और राधा - पाबूची ,पंडवाणी और भटाक्षरी किस चीज के द्योतक है ?
(A) लिपियों के प्रकार
(B) भित्ति चित्र
(C) वस्त्र चित्रपट (पेंटिंग )
(D) ऊनी वस्त्र
उत्तर : भित्ति चित्र - ‘काँगड़ा की दुल्हन ‘ व गद्दन ‘ किसकी कृतियां हैं ?
(A) अमृता शेरगिल
(B) अमृता प्रीतम
(C) रोरिक
(D) सरदार शोभा सिंह
उत्तर : सरदार शोभा सिंह - हिमाचल प्रदेश के कौन -से जिले में रुमाल कला प्रसिद्ध है ?
(A) कुल्लू
(B) हमीरपुर
(C) चम्बा
(D) किन्नौर
उत्तर : चम्बा - निहाल सिंह किस राज्य का चित्रकार है ?
(A) राजस्थान
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर : हिमाचल प्रदेश - शिमला में गेयटी थियेटर का निर्माण कब हुआ ?
(A) 1896 में
(B) 1887 में
(C) 1888 में
(D) 1889 में
उत्तर : 1887 में - चम्बा के राजा मेरु वर्मन के दरबार से जुड़े किस कारीगर ने भरमौर और छतराड़ी मंदिरों में अष्टधातु की मूर्तियाँ बनाई थी ?
(A) गुग्गा
(B) नैनसुख
(C) मनकू
(D) निक्का
उत्तर : गुग्गा - चम्बा कशीदाकारी और रुमाल के प्रवर्तन में किसने गहन रूचि ली ?
(A) चम्पावती
(B) साहिल वर्मन
(C) बिमला शर्मा
(D) कमला देवी चट्टोपाध्याय
उत्तर : कमला देवी चट्टोपाध्याय - पहाड़ी चित्र की चम्बा शैली किसके काल में अपनी पराकाष्ठा तक पहुँची थी ?
(A) राजा भूरी सिंह
(B) राजा भीम सिंह
(C) राजा उमेद सिंह
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर : राजा उमेद सिंह - काँगड़ा कलम के उद्भव व विकास में सर्वाधिक योगदान किस कलम चित्रकला का रहा है ?
(A) चम्बा
(B) गुलेर
(C) नूरपुर
(D) बिलासपुर
उत्तर : गुलेर - काँगड़ा चित्रकला शैली मूलत: कहाँ से उदित हुई ?
(A) बसौली
(B) सुजानपुर
(C) नूरपुर
(D) गुलेर
उत्तर : गुलेर - हिमाचल प्रदेश की गंभरी देवी का सबंध किस क्षेत्र से था ?
(A) लोक गायन
(B) पहाड़ी चित्रकारी
(C) ढांकरी लेखन
(D) चम्बा रुमाल निर्माण
उत्तर : लोक गायन - महान चित्रकार ‘नैनसुख ‘किस शैली से सबंधित थे ?
(A) पहाड़ी
(B) मुग़ल
(C) कंपनी (ब्रिटिश )
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर : पहाड़ी - स्टेट म्यूजियम जो शिमला में स्थित है , की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 2004 ई
(B) 1991 ई.
(C) 1974 ई
(D) 1978 ई.
उत्तर : 1974 ई - जनजातीय संग्रहालय की स्थापना 2006 ई. में हुई थी। यह संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(A) केलांग
(B) भरमौर
(C) रिब्बा
(D) कुल्लू
उत्तर : केलांग - किसके दरबार में फाटू और पदमा प्रसिद्ध कलाकार थे ?
(A) संसार चंद
(B) भूमि चंद
(C) हमीर चंद
(D) घमण्ड चंद
उत्तर : संसार चंद - “काँगड़ा पेंटिंग ” के मुख्य स्रोत हैं –
(A) गीत गोविंद (जयदेव )
(B) सतसई (बिहारी )
(C) रसिक प्रिया ( केशवदास )
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी - काँगड़ा के किस राजा ने ‘हिस्ट्री ऑफ़ पंजाब हिल स्टेट के लेखक हचिसन एवं वोगल को अलेग्जेंडर का चित्र भेंट किया था ?
(A) घमंड चंद
(B) संसार चंद
(C) हमीर चंद
(D) भूमि चंद
उत्तर : संसार चंद - हिमाचल की प्राचीनतम कला एवं भवन -निर्माण शैली ‘खासा ‘ के नाम से अभिज्ञात है। इसकी आधारभूत सामग्री है –
(A) मिटटी
(B) काष्ठ
(C) कागज
(D) वस्त्र
उत्तर :काष्ठ - उमर खय्याम, सोहनी महिवाल प्रसिद्ध कृतियाँ किसकी हैं ?
(A) रोरिक
(B) मनकु
(C) शोभा सिंह
(D) पदमा
उत्तर : शोभा सिंह
HP GK in Hindi : Art Pahadi Painting and Art Museum of Himachal Pradesh -13
इसे भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online
- IIT Mandi Sports Officer Recruitment 2024 -Apply Online