HP Daily Current Affairs -05 January 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. हिमाचल प्रदेश में “एचपी स्किल डेवल्पमेंट प्रोजेक्ट” किस संस्था कि सहायता से चल रहा है?
    उत्तर : एडीबी ।

व्याख्या : हिमाचल प्रदेश में एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से “एचपी स्किल डेवल्पमेंट प्रोजेक्ट” चल रहा है।

  1. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान में बाबा भलकू का प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा?
    उत्तर : कंडाघाट।

व्याख्या : एनएचएआई द्वारा कंडाघाट के प्रवेश पर बाबा भलकू द्वार का निर्माण किया जाएगा।

  1. प्रदेश की पहली “इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ प्रयोगशाला” का निर्माण कहां किया जाएगा ?
    उत्तर : कथेड़।

व्याख्या : कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कथेड़ में पहली इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ प्रयोगशाला बनेगी। इस प्रयोगशाला में कीटाणुओं और जीवाणुओं की जांच की जाएगी। लैब में इसकी भी तुरंत जानकारी मिलेगी कि यह वायरस या बैक्टीरिया फैल तो नहीं रहा है। साथ ही इसके बचाव के लिए तुरंत कार्रवाई भी हो सकेगी।

  1. हिमाचल प्रदेश में शिवा प्रोजेक्ट किन फलों की बागबानी को बढ़ाने के लिए आरम्भ किया गया है ?
    उत्तर : गर्म क्षेत्रों में सिट्रस फलों की पैदावार बढ़ाने के लिए।

व्याख्या : हिमाचल प्रदेश में “एचपी शिवा प्रोजेक्ट” गर्म क्षेत्रों में सिट्रस फलों की पैदावार बढ़ाने के लिए आरम्भ किया गया है। जो एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से चल रहा है।

Read Also : Current Affairs of Himachal Pradesh in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!