HP Daily Current Affairs -03 January 2024
- “राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के चरण-2” कितने किलोवाट तक क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं को स्थापित करने पर केंद्रित है?
उत्तर : 100 किलोवाट से 500 किलोवाट तक।
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंत्रिमण्डल में युवाओं को सशक्त बनाने व स्वच्छ ऊर्जा पहल को आगे बढ़ाने के दृष्टिगत सौर ऊर्जा के दोहन के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के चरण-2 को शुरू करने का निर्णय लिया गया। यह योजना 100 किलोवाट से 500 किलोवाट तक क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं (एसपीपी) को स्थापित करने पर केंद्रित है।
- हिमाचल प्रदेश का 54वां पूर्ण राज्यत्व दिवस इस बार किस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होगा?
उत्तर : धर्मपुर।
व्याख्या : प्रदेश का 54वां पूर्ण राज्यत्व दिवस इस बार मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होगा।
- हिमाचल प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग ने दिसंबर 2023 में कितना जीएसटी का संग्रहण किया ?
उत्तर : 445.05 करोड़ रुपए।
व्याख्या : हिमाचल की जीएसटी उगाही में 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। दिसंबर महीने में 445.05 करोड़ रुपए जीएसटी के माध्यम से जुटाए गए हैं। जो बीते साल दिसंबर महीने की उगाही से 104.02 करोड़ अधिक है।
HP Daily Current Affairs -03 January 2024
Read Also : More Current Affairs of Himachal Pradesh in Hindi
- Major Glacier in Himachal Pradesh
- AIIMS Bilaspur Senior Residents Recruitment 2025 -Apply Now
- HPRCA Hamirpur Operation Theater Assistant Post Code 1073 Final Result
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- HP High Court Clerk, Driver, Mali & Personal Assistant Recruitment 2025 -Apply Online