HP Current Affairs in Hindi -4th Week of August 2022
- हाल ही में आईआईआरएफ (IIRF) द्वारा जारी रैंकिंग में NIT हमीरपुर की रैंकिंग कितनी रही ?
उत्तर : 56वीं रैंकिंग।
व्याख्या : भारतीय संस्थागत फ्रेमवर्क रैकिंग (आईआईआरएफ) की रिपोर्ट के मुताबिक अब एनआईटी हमीरपुर की रैंकिंग 50 से 56 पर पहुंच गई है। आईआईआरएफ ने देशभर के एक हजार से अधिक विभिन्न शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर जारी रैंकिंग में एनआईटी हमीरपुर की रैंकिंग छह रैंक नीचे गिरी है। आईआईआरएफ की रिपोर्ट में एनआईटी हमीरपुर का वर्ष 2020 में देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानों में 46वां रैंक था। जो वर्ष 2021 में 50वें और अब इस वर्ष 2022 में रैंक 56वें स्थान पर पहुंच गया है।
- हिमाचल प्रदेश का पहला सोलर संचालित कूड़ा सयंत्र कहाँ पर शुरू हुआ ?
उत्तर : अजौली पंचायत, जिला ऊना।
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के अजौली पंचायत में प्रदेश का पहला सोलर संचालित कूड़ा सयंत्र संचालित हुआ।
- हाल ही में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष बने ?
उत्तर : रामेश्वर सिंह ठाकुर। - हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस बैडमिंटन खिलाड़ी का वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ ?
उत्तर : अभिनव।
व्याख्या : जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव जोह टिल्ला के अभिनव का चयन वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ।
- हिमाचल प्रदेश का पहला अंतराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल मैदान कहाँ पर बन रहा है ?
उत्तर : धर्मशाला। - हिमाचल प्रदेश में अक्षय ऊर्जा एकीकरण के लिए वर्ल्ड बैंक ने कितने रुपए देने की मंजूरी दी है ?
उत्तर : 1600 करोड़ रुपये।
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश में अक्षय ऊर्जा एकीकरण के लिए 2,000 करोड़ रुपये मंजूर हो गए हैं। पांच वर्ष की इस परियोजना के लिए वर्ल्ड बैंक 1,600 करोड़ और प्रदेश सरकार 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
- हिमाचल प्रदेश के किस स्थान में देश का सबसे बड़ा सोलर ऊर्जा पार्क बनेगा ?
उत्तर : काजा (लाहौल-स्पीति)
व्याख्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वाकांक्षी अल्ट्रामेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क (यूएमआरईईपी) विकसित करने की योजना हिमाचल प्रदेश में सिरे चढ़ने जा रही है। जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के काजा में 880 मेगावाट के प्रस्तावित इस सोलर ऊर्जा पार्क की डीपीआर तैयार कर ली गई है। सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) ने परियोजना की डीपीआर तैयार कर मंजूरी के लिए केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) को भेज दी है। यहां से मंजूरी मिलने के बाद सोलर पार्क बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। देश का यह पहला सबसे बड़ा सोलर ऊर्जा पार्क होगा। इस पूरी परियोजना पर करीब 5,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होगा।
- हिमाचल प्रदेश में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ निर्मित किया जा रहा है?
उत्तर : मंडी में।
HP Current Affairs in Hindi -4th Week of August 2022
Read Also : More Current Affairs of Himachal Pradesh
- HPPSC Shimla Lecturer (School-New) Political Science Screening Test Result & Document Verification Schedule
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- HP Police Constable Question Paper Held on 27 March 2022
- Jal Shakti Division Thanakalan Para Cook And Para Helper Recruitment 2025
- Jal Shakti Divison Palampur Para Cook And Para Helper Recruitment 2025