HP Current Affairs in Hindi -4th Week of April 2023
- प्रधानमंत्री संपदा योजना के तहत केंद्र ने हिमाचल को कितने करोड़ रुपए का बजट जारी किया ?
उत्तर : 11.2696 करोड़ रुपए।
व्याख्या : केंद्र सरकार ने मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश को 11.2696 करोड़ का बजट जारी किया है। योजना के तहत मत्स्य पौंड, रेयरिंग एंड ग्रोअर यूनिट्स, रेस-वेज, रेफ्रिजरेटिड व्हीकल, मोटरसाइकिल व थ्री-व्हीलर, किश्तियां व जाल, फीड मिल और वायोफ्लॉक सिस्टम के तहत तालाबों का निर्माण किया जाता है।
- हाल ही में राज्य में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के दोहन और विकास में सहयोग की रूपरेखा स्थापित करने के लिए हिमाचल सरकार ने किसके साथ एमओयू हस्ताक्षर किए गए?
उत्तर : ऑयल इंडिया लिमिटेड।
व्याख्या : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की उपस्थिति में राज्य में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के दोहन और विकास में सहयोग की रूपरेखा स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। निदेशक ऊर्जा हरिकेश मीणा ने राज्य सरकार की ओर से और निदेशक (संचालन) पंकज कुमार गोस्वामी ने कंपनी की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवम् हथकरघा निगम लिमिटेड का लोगो “हिमक्राफ्ट” किसने जारी किया?
उत्तर : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू।
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश के हस्तशिल्प एवम् हथकरघा उत्पादों को अब हिमक्राफ्ट नाम से नई पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवम् हथकरघा निगम लिमिटेड का लोगो “हिमक्राफ्ट” जारी किया।
- जयपुर, डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित तथा एलआईसी द्वारा प्रायोजित ‘बच्चों की सरकार कैसी हो’ अभियान का आयोजन हिमाचल प्रदेश विधान सभा में कब किया जा रहा है?
उत्तर : 12 जून, 2023
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 12 जून को बच्चों की सरकार बैठेगी। जयपुर, डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित तथा एलआईसी द्वारा प्रायोजित ‘बच्चों की सरकार कैसी हो’ अभियान का आयोजन 12 जून को हिमाचल प्रदेश विधान सभा में किया जाएगा।
- कौन सा उद्यान विभाग बागबानों को प्रदेश सरकार की विभिन्न स्कीमों का लाभ मुहैया करवाने में प्रदेश भर में अव्वल रहा है?
उत्तर : हमीरपुर।
व्याख्या : उद्यान विभाग हमीरपुर बागबानों को प्रदेश सरकार की विभिन्न स्कीमों का लाभ मुहैया करवाने में प्रदेश भर में अव्वल रहा है। हमीरपुर जिला में राज्य व केंद्रीय प्रायोजित सभी योजनाओं में 95 फीसदी से अधिक टारगेट को अचीव करके यह खिताब हासिल किया गया है।
- ‘न्याय एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से समकालीन न्यायिक विकास एवं सुदृढ़ीकरण’ विषय पर आयोजित उत्तर क्षेत्र-दो के क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किसने किया?
उत्तर : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू।
व्याख्या : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीटरहाफ में ‘न्याय एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से समकालीन न्यायिक विकास एवं सुदृढ़ीकरण’ विषय पर आयोजित उत्तर क्षेत्र-दो के क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रणाली में प्रौद्योगिकी का उपयोग पारदर्शिता, उत्पादिता और दक्षता सुनिश्चित कर सकता है।
HP Current Affairs in Hindi -4th Week of April 2023
Read Also : More Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online