HP Current Affairs in Hindi -12 May 2024
- हाल ही में पर्वतारोही बलजीत कौर ने नेपाल की लोबुशे चोटी पर चढ़ाई की। बलजीत कौर का संबंध हिमाचल के किस जिले से हैं?
उत्तर : सोलन।
व्याख्या : सोलन के ममलीग क्षेत्र की रहने वाली बलजीत कौर ने नेपाल की लोबुशे चोटी (6119 मीटर) की चढ़ाई कर वहां तिरंगा फहराया है। बलजीत अभी तक कुल 30 चोटियों पर फतह कर चुकी हैं, जिसमें माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया की सबसे खतरनाक चोटियां में शामिल माउंट अन्नपूर्णा शामिल है।
- हिमाचल प्रदेश का पहला ओजोनेशन प्रोजेक्ट कहां बन रहा है?
उत्तर : शिमला।
व्याख्या : ओजोन से पानी को शुद्ध करने की तकनीक वाला राज्य का पहला पेयजल प्रोजेक्ट शिमला में बन रहा है। इस प्रोजेक्ट को जल शक्ति विभाग नहीं, बल्कि शिमला जल प्रबंधन निगम बना रहा है। वर्ल्ड बैंक से निर्माणाधीन शिमला बल्क वाटर स्कीम में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। वैक्टीरिया और वायरस के खिलाफ अधिक कीटाणुशोधन क्षमता होती है।
HP Current Affairs in Hindi -12 May 2024
Read Also : General Knowledge of Himachal Pradesh in Hindi
- Brief Geography of District Bilaspur – HP
- Canara Bank Specialist Officers Recruitment 2025 –Apply Online
- Major Glacier in Himachal Pradesh
- AIIMS Bilaspur Senior Residents Recruitment 2025 -Apply Now
- HPRCA Hamirpur Operation Theater Assistant Post Code 1073 Final Result