HP Current Affairs -4th Week of October 2023
- हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिम उन्नति योजना के तहत कितने कलस्टर चिन्हित करने का लक्ष्य रखा है?
उत्तर : 2603 कलस्टर।
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश में हिम उन्नति योजना के तहत अब तक प्रदेश में 889 कलस्टर चिन्हित कर लिए गए है। हालांकि राज्य सरकार ने इस योजना के तहत कुल 2603 कलस्टर चिन्हित करने का लक्ष्य रखा है। इसके अंतर्गत प्रदेश की 58,278 बीघा भूमि को शामिल किया जाएगा। इससे 28,873 परिवार लाभान्वित होंगे। प्रदेश सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए महत्वाकांक्षी योजना ‘हिम उन्नति’ के अंतर्गत प्रदेश में एकीकृत एवं समग्र कृषि गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश की 3611 पंचायतों के 1,65,221 किसान सफलतापूर्वक प्राकृतिक खेती कर रहे है।
- हिमाचल प्रदेश के कितने किसानों को जाइका प्रोजेक्ट व प्रदेश सरकार के माध्यम से सिंचाई सुविधा से जोड़ा जा रहा है?
उत्तर : 25 हजार किसानों को।
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश के 25 हजार किसानों को जाइका प्रोजेक्ट व प्रदेश सरकार के माध्यम से सिंचाई सुविधा से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए हिमाचल के 296 गांवों को चयनित किया गया है। चयनित किए गए 296 में से 200 गांवों में बनने वाली सिंचाई योजनाओं की डीपीआई तैयार हो चुकी है।
- थाना प्लोन विद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में निर्माण किया जा रहा है?
उत्तर : मण्डी।
व्याख्या : थाना प्लोन विद्युत परियोजना का निर्माण मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत ब्यास नदी पर कून का तर पर किया जाना है। यह परियोजना अब तक तक की हाइड्रो प्रोजेक्ट में सबसे सस्ती तकनीक से बनाई जाएगी। इस परियोजना के लिए कून का तर नामक जगह पर बांध का निर्माण किया जाना है। यह पहली ऐसी परियोजना होगी, जिसके लिए कोई टनल नहीं बनाई जाएगी, जबकि इससे पहले आठ किलोमीटर लंबी टनल बनाई जा रही थी।
- नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी नवीनतम सीसीटीएनएस प्रगति रैंकिंग के तहत पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में हिमाचल पुलिस ने कौन सा स्थान हासिल किया?
उत्तर : पहला स्थान।
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से जारी नवीनतम सीसीटीएनएस प्रगति रैंकिंग के तहत पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में पहला और अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा रैंक हासिल किया है। हिमाचल ने पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में 99.82 फीसदी अंक प्राप्त किए है जबकि उत्तराखंड को 96.85, मिजोरम 92.18, अरुणाचल प्रदेश 86.45 और त्रिपुरा को 78.74 फीसदी अंक मिले हैं। इसी तरह अखिल भारतीय स्तर पर हरियाणा ने 99.84 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है।
- हिमाचल प्रदेश के किस विभाग ने निजी एवं सरकारी क्षेत्र के छठी से महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय डिजिटल-इग्निशन कांटेस्ट शुरू किया?
उत्तर : डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग।
व्याख्या : युवाओं में सूचना एवं डिजिटल प्रौद्योगिकी के प्रति रुझान को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग ने नवोन्मेषी पहल की है। विभाग प्रदेश के निजी एवं सरकारी क्षेत्र के छठी से महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय डिजिटल-इग्निशन कांटेस्ट शुरू किया।
HP Current Affairs -4th Week of October 2023
Read Also : More Himachal Pradesh Current Affairs
- Major Rivers of Himachal Pradesh
- IIT Mandi Associate Professor And Professor Recruitment 2025
- HPPSC Shimla All Latest Notifications -January 2025
- HPPSC Shimla Lecturer (School-New) Political Science Screening Test Result & Document Verification Schedule
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025