HP Current Affairs -3rd Week of October 2021
- हिमाचल प्रदेश के किस व्यक्ति को 2019 के लिए संस्कृत साहित्यालंकार सम्मान प्रदान किया जाएगा ?
उत्तर : प्रो. अभिराज राजेंद्र।
व्याख्या : हरियाणा संस्कृत अकादमी ने वर्ष 2019 और 2020 के लिए पुरस्कारों की घोषणा की। 2019 के लिए अभिराज राजेंद्र को संस्कृत साहित्यालंकार सम्मान दिया जाएगा।
- दुनिया के सबसे ऊँचा मतदान केंद्र कौन सा है ?
उत्तर : टशीगंग।
व्याख्या : दुनिया का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र लाहौल-स्पीति जिले का टशीगंग मतदान केंद्र है। यह मतदान केंद्र 15255 फीट (4650 मीटर ) की ऊंचाई पर स्थित है। यह केंद्र चीन की सीमा से मात्र 10 किलोमीटर दूर स्थित है।
- हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन हैं ?
उत्तर : सी. पालरासू - आजादी के अमृत महोत्सव और देश में 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के उपलक्ष्य में किस किले पर रात को तिरंगे की रोशनी जगमगाई ?
उत्तर : नूरपुर किले पर।
व्याख्या : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के शिमला मंडल ने आजादी के अमृत महोत्सव और देश में 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के उपलक्ष्य नूरपुर किले की दीवारों को तिरंगे की रोशनी से जगमगाया।
- हिमाचल सरकार ने किसे पीडब्लूडी की “इंजीनियर इन चीफ प्रोजेक्ट” के पद पर नियुक्त किया ?
उत्तर : अर्चना ठाकुर।
HP Current Affairs -3rd Week of October 2021
Also Read : More Current affairs of Himachal Pradesh
- Famous Historical Buildings in Shimla
- River System of Himachal Pradesh (हिमाचल में नदियों का प्रवाह तंत्र)
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024
- Pahari Paintings of Himachal Pradesh