Himachal Pradesh Weekly Current Affairs September 4th Week)
पर्वतारोहण अभियान ‘‘लियो पारगिल चोटी-2020’’ फतह
- आईटीबीपी की उस टीम को बधाई दी जिसने 22,222 फीट की ऊंचाई पर पर्वतारोहण अभियान ‘लियो पारगिल चोटी-2020’ कोड ‘नाम-योद्धा’ को फतह किया था।
- यह अभियान 17वीं वाहिनी रिकांगपिओं द्वारा 20 अगस्त 2020 से 5 सितम्बर 2020 तक चलाया गया था।
- इस अभियान के दौरान आईटीबीपी के बल ने लगभग 50 किलोग्राम नाॅन बायोडिग्रेडेबल कचरा एकत्र किया और वहां की स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दिया।
राज्य पुलिस व आईआईटी मण्डी में एमओयू हस्ताक्षरित
- मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी की अध्यक्षता में आज हिमाचल प्रदेश पुलिस और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी के बीच एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया, जिसका उद्देश्य पारस्परिक विचार-विमर्श के लिए संस्थागत तन्त्र स्थापित करना है।
- इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मचारियों को नई तकनीकों, अपराधों का सामयिक एवं भौगोलिक विश्लेषण, समय-समय पर होने वाले अपराधों की प्रवृत्ति, यातायात प्रबंधन, ई-चालान, बीट पैट्रोलिंग प्रणाली, जोखिम एवं सुरक्षा विश्लेषण तथा साईबर न्याय संबंधी एवं साईबर सुरक्षा के बारे में अपना ज्ञानवर्धन करने की सुविधा प्रदान करना है।
- प्रदेश पुलिस और आईआईटी मंडी के मध्य यह सहयोग अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों, क्षमता वृद्धि पर आधारित होगा, जिसमें पुलिस अधिकारी, आईआईटी संकाय, शोधकर्ता और विद्यार्थी शामिल होंगे।
- इसके माध्यम से आईआईटी विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली जानने और समझने का मौका मिलेगा और प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाइयों में उनको प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। विद्यार्थी पुलिस अधिकारियों के साथ पारस्परिक चर्चा कर सकेंगे, ताकि उन्हें अपराधों से जुड़े विभिन्न तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
हिमाचल प्रदेश ‘‘जल जीवन मिशन’’ को प्रभावी ढंग से लागू करने वाला देश का अग्रणी राज्य
- प्रदेश के प्रत्येक घर में जुलाई, 2022 तक पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश में जल जीवन मिशन कार्यान्वित किया गया है।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 3.5 लाख करोड़ रुपये के प्रावधान से 15 अगस्त, 2019 को जल जीवन मिशन का शुभारंभ किया था, जिसका लक्ष्य देशभर के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को वर्ष 2024 तक नल द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाना है।
- प्रदेश में 1704231 परिवार हैं, जिनमें से वर्ष 2019-20 के दौरान 1,61,102 परिवारों को पेयजल उपलब्ध करवाया गया है। अब तक विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 11 लाख घरों को पेयजल उपलब्ध करवाया गया है, जबकि 6.25 लाख घरों को अभी भी जल उपलब्ध करवाना शेष है। वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 2,44,351 घरों को पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है।
- हिमाचल प्रदेश जल जीवन मिशन को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने वाला देश का अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को समुद्रतल से 14 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित लाहौल-स्पीति के ताशिगंग गांव के प्रत्येक घर में नल द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल हुई है।
आयुर्वेद विभाग का नाम बदलकर आयुष विभाग
- मंत्रिमंडल बैठक में आयुर्वेद विभाग का नाम बदलकर आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश रखने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र को आयुष स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों के रूप में स्तरोन्नत करने के लिए निदेशक आयुर्वेद और भारत सरकार के उपक्रम मैसर्ज एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने को स्वीकृति प्रदान की।
रिज पर स्थापित होगी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा
- मंत्रिमंडल ने शिमला के रिज पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया।
- भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के हिमाचल प्रदेश द्वारा वित्त नियम-104 के अंतर्गत दिए गए सुझाव के अनुरूप इस प्रतिमा के निर्माण का कार्य प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री और पद्म विभूषण विजेता राम वी. सुतार और अनिल सुतार को कार्य सौंपने का निर्णय लिया गया है।
खुला शौच मुक्त में डबल प्लस घोषित होने वाला शिमला सूबे का पहला शहर
- राजधानी शिमला खुला शौच मुक्त सर्वेक्षण में ओडीएफ डबल प्लस का प्रमाणपत्र हासिल करने वाला प्रदेश का पहला शहर बन गया है।
- स्वच्छता सर्वेक्षण में भी शिमला को ओडीएफ डबल प्लस के 500 अंक मिले हैं।
- शिमला शहर 128 वें रैंक से 65 वें रैंक तक पहुँच पाया है।
राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे मनाली के सुमित
- राजकीय महाविद्यालय हरिपुर (मनाली ) में राष्ट्रिय सेवा योजना के स्वयंसेवी सुमित ठाकुर को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- राष्ट्रिय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में हुए समारोह में उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह पुरस्कार मिला।
- शुरू गांव के सुमित को रह पुरस्कार वर्ष 2018 व 2019 में बेहतरीन कार्यों के लिए दिया गया।
- ब्यास नदी में आई बाढ़ में असहाय लोगों तक राहत सामग्री पहुँचाने ,छात्रों के लिए शौचालय निर्माण , टीकाकरण ,पौधरोपण ,स्वच्छता अभियान ,रक्तदान शिविर व युवाओं को प्रेरित करने में सुमित ने अहम भूमिका निभाई।
Himachal Pradesh Weekly Current Affairs September 4th Week)
Read Also : More HP Current Affairs
- HPU Shimla Latest Notifications -17 September 2024
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति