Himachal Pradesh Weekly Current Affairs (October 3rd & 4th Week)
एड्स मुक्त राज्य बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठा रही हिमाचल सरकार
- हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाओं में अग्रणी बनाने की दिशा में राज्य सरकार उत्कृष्ट कार्य कर रही है जिसे भारत सरकार ने भी समय-समय पर सराहा है।
- इसी कड़ी में प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वर्ष 2030 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरे के रूप में राज्य से एड्स का उन्मूलन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
- थ्री जीरो यानी जीरो संक्रमण, जीरो मौत और जीरो भेदभाव के लक्ष्य को लेकर सरकार ने एड्स के खिलाफ एक निर्णायक मुहिम की शुरुआत की है।
- प्रदेश को एड्स मुक्त बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार के ऐतिहासिक कदम जैसे ‘‘जांच और उपचार’’ और ‘‘मिशन सम्पर्क’’ बहुत महत्वपूर्ण साबित हुए हैं।
- प्रदेश में हर वर्ष लगभग तीन लाख एचआईवी जांच की जा रही हैं। प्रदेश में 45 एकीकृत जांच एवं परामर्श केंद्रों (आईसीटीसी) के अतिरिक्त दो मोबाइल आईसीटीसी के माध्यम से भी एचआईवी जांच सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
- किसी भी प्रकार की सहायता व परामर्श के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 1097 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है।
- वर्ष 2019 में प्रदेश सरकार द्वारा एचआईवी के साथ जीवन जी रहे व्यक्तियों के लिए अन्य रोगों के उपचार और दवाइयों के लिए भी प्रति वर्ष 20 लाख रूपये देने का प्रावधान किया गया है।
- हिमाचल सरकार द्वारा एचआईवी के साथ जीवन जी रहे व्यक्तियों को एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) उपलब्ध करवाने के लिए राज्य में तीन एआरटी और तीन एफआई-एआरटी केंद्र स्थापित किए गए हैं जिनमें 4646 व्यक्तियों का इस थेरेपी से उपचार किया जा रहा है।
देश के शीर्ष थानों में शामिल हुआ चौपाल पुलिस स्टेशन
- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शिमला जिले के चौपाल पुलिस थाना को देश के शीर्ष दस पुलिस थानों में स्थान दिया है।
- यह निर्णय अपराध की रोकथाम ,सक्रीय उपायों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जैसे मापदंडो के आधार पर किया गया है।गृह मंत्रालय के रैंकिंग इंटेलिजेंस ब्यूरो ने विभिन्न मापदंडो के आधार पर देश के शीर्ष पुलिस थानों का चयन किया है।
- पुलिस थानों की उपलब्धि का आकलन करते हुए मामलों के निपटान ,मामलों की खोज ,सामुदायिक पुलिस ,बैक एंड वर्क और कानून व्यवस्था के रख -रखाव को भी पुलिस थानों की उपलब्धियों को मद्देनजर रखा गया था
ऊना में बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध
- मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश के उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है जहां बिजली और पानी न्यूनतम दरों पर उपलब्ध है, औद्योगिक गैस पाईप लाईन की सुविधा है तथा ऊना जिला में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना प्रस्तावित है जिसके कारण राज्य फार्मा क्षेत्र में निवेश के लिए पसंदीदा स्थल है।
- मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश में व्यवसाय में सुगमता में सातवें स्थान पर, मानव विकास सूचकांक में देश में तीसरे जबकि उत्तरी राज्यों में पहले स्थान पर आंका गया है।
- हिमाचल में एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब है, जहां भारत का 49 प्रतिशत दवा निरूपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं हरित जल विद्युत, शुद्ध वायु, रेल और सड़क सम्पर्क आदि सुविधाएं प्रदेश के ऊना जिला में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना के लिए बेहतर संभावनाएं प्रस्तुत करती हैं।
- बल्क ड्रग पार्क विकसित करने के लिए 1000 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इससे न केवल राज्य की आर्थिकी मजबूत होगी बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित पार्क के लिए 1400 एकड़ भूमि का चयन किया जा चुका है।
पीएमजीएसवाई के कार्यान्वयन में मंडी देश के शीर्ष 30 जिलों में प्रथम
- सड़क निर्माण में हिमाचल प्रदेश को दूसरा स्थान हासिल हुआ
- मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क पीएमजीएसवाई के शुरू होने के बाद हिमाचल प्रदेश ने इस योजना (पीएमजीएसवाई) के कार्यान्वयन में मंडी जिला को वर्ष अप्रैल माह से लेकर अभी तक 1104 किलोमीटर देश के शीर्ष 30 जिलों में पहला स्थान मिलने और सड़क सड़कों का निर्माण करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है।
- निर्माण में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश को दूसरा स्थान श्री जय राम ठाकुर ने आशा व्यक्त की है कि विभाग हासिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोक निर्माण आने वाले समय में इस कार्य प्रगति को बनाये रखने के विभाग को बधाई दी है।
- केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने लिए भरसक प्रयत्न करेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी गत दिनों वर्ष 2020 -21 में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क कार्यों को समय पर पूर्ण करने में सरकार की ओर से हर योजना (पीएमजीएसवाई) के कार्यान्वयन में देश के 30 शीर्ष संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जिलों की सूची घोषित की।
- हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला उपलब्धि के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व अधिकतम किलोमीटर सड़क बनाने वाले सर्वोत्तम जिलों में कर्मचारी बधाई के पात्र हैं क्योंकि कोविड-19 महामारी और पहले स्थान पर रहा है।
- इसी प्रकार, प्रदेश के चम्बा, शिमला, प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश ने यह काँगड़ा, ऊना, सिरमौर, हमीरपुर व सोलन जिलों का प्रदर्शन उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने निरंतर निगरानी व प्रोत्साहन भी राष्ट्रीय स्तर पर पहले 30 जिलों में रहा है।
हमीरपुर जिले के डॉ गौरव बने न्यूज़ीलैंड में सांसद
- हमीरपुर जिले से सबंध रखने बाले डॉ गौरव को न्यूजीलैंड में सांसद चुने गए।
- उल्लेखनीय है कि डॉ गौरव शर्मा हमीरपुर के गलोड़ से सम्बन्ध रखते हैं और हाल ही में न्यूजीलैंड में संपन्न हुए चुनावों में वह सांसद चुने गए हैं।
धर्मशाला में बनेगा थ्रीजी एकवेरियम
- धर्मशाला में आने वाले देश -विदेश के पर्यटकों को जल्द थ्रीजी मेगा एक्वेरियम में विभिन्न प्रकार के जलीय जीव , मछलियाँ और जलीय पौधे देखने को मिलेंगे।
- राज्य सरकार का मत्स्य निदेशालय धर्मशाला में चैतडू के पास जल्द थ्रीजी मेगा एक्वेरियम का निर्माण करवाया जायेगा। एक हेक्टेयर पर बनने वाले इस मछलीघर पर करीब 80 से 100 करोड़ रूपये खर्च होंगे
लाहौल घाटी के कवारिंग गांव में रोपा देश का पहला हींग का पौधा
- समुद्रतल से करीब 11 हजार फ़ीट की ऊँचाई पर लाहौल के क्वारिंग गांव में देश का पहला हींग का पौधा रोपित किया गया।
- अफगानिस्तान से लाये गए हींग के बीज का पालमपुर स्थित हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान की लैब में वैज्ञानिक तरीके से पौधा तैयार किया गया है।
- संस्थान ने ट्रायल के तौर पर हींग की पैदावार के लिए देश में सबसे पहले लाहौल -स्पीति जिले को चुना है। IHBT की यह पहल कामयाब हुई तो हींग से जनजातीय किसानों की आर्थिकी में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा।
- देश में सालाना हींग की खपत करीब 1200 टन है। भारत अफगानिस्तान से 90, उज्बेकिस्तान से 8 और ईरान से 2 फीसदी हींग हर साल आयात करता है। संस्थान ने पालमपुर स्थित रिसर्च सेंटर में हींग के पौधों की 6 वैराइटी तैयार की है।
सुशांत ने बनाई ‘हमारी पार्टी : हिमाचल पार्टी ‘
- चार बार विधायक व् एक बार सांसद रहे पूर्व मंत्री डॉ राजन सुशांत ने एक राजनीतिक दल का गठन किया है। इस क्षेत्रीय दल को ‘हमारी पार्टी : हिमाचल पार्टी ‘ नाम दिया गया है।
जिओ टीवी पर हिम शिक्षा के तीन चैंनलों का शुभारम्भ
- प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जिओ टीवी के माध्यम से भी पढ़ाया जायेगा।
- शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर ने सचिवालय में हिम शिक्षा नाम के तीन चैनलों का शुभारम्भ किया।
- पहली से आठवीं कक्षा के लिए हिम शिक्षा एलीमेंट्री , कक्षा नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए हिम शिक्षा हायर और नौवीं से बारहवीं तक वोकेशनल शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए हिम शिक्षा वोकेशनल नाम से चेंनल शुरू किए गए।
सोलन ,पालमपुर ,मंडी बने नगर निगम
- प्रदेश सरकार ने सोलन ,पालमपुर ,मंडी तीन नए नगर निगम बनाये। इन नगर निगम से 3 सालों के लिए टैक्स नहीं लिया जाएगा।
- नगर निगम मंडी में चार पंचायतें नेला , बैहना , संगराड और दौंधी को पूर्ण रूप से , जबकि सात पंचायतों चलाह , भढ़यार,भरौन , तुंग , बिजन ,बारी व तलेहड़ को आंशिक रूप से शामिल किया है।
- नगर निगम का दर्जा प्राप्त करने के बाद नगर परिषद् मंडी की जनसंख्या 26,431 से बढ़कर 41,384 हो जाएगी।
- सोलन नगर निगम में शामती ,कोठों , पडग ,सलोगड़ा ,सपरून ,आंजी , सेरी और बसाल पंचायते आशिंक रूप से शामिल की है।
- नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद यहाँ की आबादी 39,256 से बढ़कर 47418 हो जाएगी।
- नगर निगम पालमपुर में 12 पंचायतें आयमा ,चैकी ,बिन्द्राबन ,कैयारकड ,खलेट ,घुग्गर ,राजपुर ,टांडा ,बनूरी खास , मुहाल बनूरी ,होलटा व बंधियार पूर्ण रूप से , जबकि बंदला और लोना पंचायत आंशिक रूप से शामिल की है यहाँ जनसंख्या अब 40,385 हो जाएगी।
- इसके आलावा नई नगर पंचायतों आनी ,निरमंड ,चिड़गांव ,नेरवा ,अंब और कंडाघाट को लेकर भी अधिसूचना जारी की गई है।
Himachal Pradesh Weekly Current Affairs (October 3rd & 4th Week)
Read More : HP Current Affairs
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- HP High Court Clerk, Driver, Mali & Personal Assistant Recruitment 2025 -Apply Online
- Baghal Riyasat ka Bhumi Andolan – HP
- HP National Law University Shimla Driver, Conductor Mali Research Associate & Others Recruitment 2025
- HP Rural Development Department JOA (IT) Recruitment 2025