Himachal Pradesh Weekly Current Affairs June (3rd Week)
हिमाचल प्रदेश की होगी पहली अपनी कल्चरल पॉलिसी
- हिमाचल सरकार पहली बार अपनी कल्चरल पालिसी बनाने जा रही है। रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्रीनिवास जोशी को नई नीति बनाने का दायित्व सौंपा है।
- इसके लिए गठित कमेटी में कला क्षेत्र से जुड़े हिमाचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हिम चटर्जी ,वास्तुकार सुनील गौतम ,सहित भाषा ,कला एवं संस्कृति विभाग सहायक निदेशक त्रिलोक सूर्यवंशी सहित अन्य अफसरों को भी शामिल किया है।
- हिमाचल की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नई सांस्कृतिक नीति को शुरू किया जा रहा है।
- नई नीति प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के सरंक्षण सहित लोक कला को जीवित रखने में मददगार होगी।
- इस नीति में प्रदेश की समृद्ध कला एवं संस्कृति का सरंक्षण ,ऐतिहासिक भवनों का सरंक्षण ,हिमाचल की वास्तु शैली ,मंदिरों और बौद्ध गोम्पाओं की कला को बचाने , हिमाचली लोक नृत्य ,भुण्डा ,नाटियों और भांगड़ा का सरंक्षण ,अभिलेखीय संपदा ,पांडुलिपियों और लिखित संपदा सरंक्षण ,गुरु -शिष्य परंपरा जो जीवित रखने , वास्तु कला ,घातु कला ,काष्ठ कला ,चम्बा रुमाल आदि के सरंक्षण को नई नीति के दायरे में लाया जाएगा
प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के लिए बहुउद्देशीय सेवा केंद्र बनेंगे
- हिमाचल प्रदेश सरकार किसानों को एक छत के निचे विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को नाबार्ड के सहयोग से बहुउद्देशीय सेवा केंद्र बनाने पर विचार कर रही है।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को जन आंदोलन बनाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
- वर्तमान में राज्य में 4843 सहकारी सभाएं कार्य कर रही है, जिनमें 17.35 लाख सदस्य है। 2,132 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां कार्य कर रही है जिनके सदस्यों की संख्या 12.56 लाख तथा कुल जमा राशि 5401.96 करोड़ रुपए है।
- इन समितियों में 1914 उचित मूल्य की दुकाने व 1374 खाद के डिपो शामिल है। सोलन व मंडी जिलों में क्रमशः 73.15 करोड़ और 89.58 करोड़ रुपए की ब्लॉक लागत से दो आईसीडीपी परियोजनाएं लागू की जा रही है।
- सोलन जिले की आईसीडीपी परियोजनाएं जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन द्वारा लागू की जा रही है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश सहकारी समिति एक्ट ,1968 को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अधिक व्यवहारिक बनाने के लिए इस कानून में संशोधन करने के लिए कैबिनेट मंत्रियों की समिति बनाने पर विचार कर रही है।
हिमाचल की रबर गर्ल ने रचा इतिहास
- हिमाचल में रबर गर्ल के नाम से मशहूर निधि डोगरा ने एक नया रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचा है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर निधि डोगरा ‘एकपाद कटि उठिस्तासन ‘ में विश्व कीर्तिमान स्थापित कर विश्व की पहली लड़की बनी।
- सातवीं कक्षा की छात्रा निधि ने योग में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में व टैलेंट शो में भाग लिया है। हिमाचल एकता मंच के टैलेंट शो में योग में प्रथम व हिमाचल री शान सुपर योग अवार्ड से नवाजा गया और देवभूमि हिम कला मंच द्वारा ‘स्टार ऑफ़ दी ईयर ‘ के अवार्ड से नवाजा गया इसी मंच पर एक नया नाम रबर डॉल के नाम से भी जाना जाने लगा।
- 20 मई को ऑनलाइन योग वर्ल्ड रिकॉर्ड चैलेंज में पार्टिसिपेट किया , जिसमें प्रणव आसन में चैलेंज अटेम्प्ट किया।
- 15 जून को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक आसन में रिकॉर्ड बनाया है। निधि डोगरा ने राज्य तथा राष्ट्रिय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में में भाग लिया और विजेता रही।
कैम्पा फण्ड से खर्च होंगे 158.38 करोड़ रूपये
- हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2020-21 में कैम्पा फण्ड (क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबन्धन और योजना प्राधिकरण) के अंतर्गत 158.38 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
- वन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने कहा कि इस फण्ड से पौधारोपण ,लैंटाना हटाकर उस भूमि पर पौधे रोपित करना , वन नरसरियाँ ,जल एवं भूमि सरंक्षण कार्य ,जलाशयों की सफाई कर उनका नवीनीकरण करने सहित वर्षा जल सरंक्षण के कार्य किए जाएंगे।
- वन अग्नि रोकथाम के कार्यों को आधुनिक तरीके से किया जाएगा , जिसके अंतर्गत धातु के फायर बीटर ,फायर किट ,ब्लोअर इत्यादि का प्रयोग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जंगलों की आग की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जाएगा।
- कैम्पा फंड के अंतर्गत सवेंदनशील वन मंडल में तैनात फील्ड स्टाफ को हथियार ,आधुनिक बॉडी कैमरा प्रदान करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
Himachal Pradesh Weekly Current Affairs June (3rd Week)
Read Also : HP Weekly Current Affairs