Himachal Pradesh (HP) Current Affairs in Hindi -02 May 2024
- हिमाचल प्रदेश पुलिस के नए महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर : अतुल वर्मा।
व्याख्या : वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डाॅ. अतुल वर्मा को हिमाचल का नया डीजीपी लगाया गया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें पुलिस प्रमुख का अहम दायित्व सौंपा गया है। डॉ. अतुल वर्मा मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान भी अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
- केंद्र सरकार द्वारा लागू क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्किंग सिस्टम रैकिंग में कौन सा पुलिस जिला पहले स्थान पर रहा ?
उत्तर : पुलिस जिला बद्दी।
व्याख्या : केंद्र सरकार द्वारा लागू क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्किंग सिस्टम रैकिंग में की इस बार जिला सोलन के अंतर्गत पुलिस जिला बद्दी ने पहला स्थान हासिल किया। बिलासपुर जिला पूरे हिमाचल प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा।
Himachal Pradesh (HP) Current Affairs in Hindi -02 May 2024
Read Also : Himachal Pradesh General Knowledge in Hindi
- HP Rural Development Department JOA (IT) Recruitment 2025
- Dhauladhar Army Primary School Palampur Teaching & Non-Teaching Staff Recruitment 2025
- Lakes of Himachal Pradesh | हिमाचल की प्रमुख झीलें
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- Major Rivers of Himachal Pradesh