Himachal Pradesh GK MCQ Part – 9
- हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा ग्लेशियर ‘बड़ा शिगड़ी ‘ किस नदी का स्त्रोत है ?
(A) ब्यास
(B) चिनाब
(C) सतलुज
(D) रावी
उत्तर : (B) चिनाब - भादल ग्लेशियर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) काँगड़ा
(B) चम्बा
(C) लाहौल-स्पीति
(D) शिमला
उत्तर : (A) काँगड़ा - गेफांग हिमनद (ग्लेशियर )हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) काँगड़ा
(C) लाहौल स्पीति
(D) कुल्लू
उत्तर : (C) लाहौल-स्पीति - कौन सा ग्लेशियर चंद्रा नदी एवं चन्द्रताल झील की उत्पति का स्त्रोत है ?
(A) कुल्टी ग्लेशियर
(B) चंद्रा ग्लेशियर
(C) गेफांग ग्लेशियर
(D) भागा ग्लेशियर
उत्तर :(B) चंद्रा ग्लेशियर - लाहौल की चंद्रा घाटी में कौन-सा ग्लेशियर नहीं है ?
(A) कुल्टी
(B) शिल्ली
(C) दुधोन
(D) डिंग
उत्तर : (C) दुधोन - “दुधोन” और “पार्वती” ग्लेशियर किस जिले में स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) काँगड़ा
(C) कुल्लू
(D) किन्नौर
उत्तर : (C) कुल्लू - शिगड़ी ग्लेशियर की खोज किसने की थी ?
(A) एल्गिन ने
(B) वाकर और E.H. पास्को ने
(C) में. कैनेडी ने
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर : (B) वाकर और E.H. पास्को ने - कौन सा ग्लेशियर शिमला जिले के रोहड़ू की चांशल चोटी पर स्थित है जिससे पब्बर नदी को जल मिलता है ?
(A) चंद्रताल ग्लेशियर
(B) गारा ग्लेशियर
(C) चन्द्रनाहन ग्लेशियर
(D) भादल ग्लेशियर
उत्तर : (C) चन्द्रनाहन ग्लेशियर - “लेडी ऑफ़ केलांग ” की ऊँचाई कितनी है , जिसका नामकरण अंग्रेज महिला ‘लेडी एलशेनडे’ द्वारा किया गया ?
(A) 5050 मीटर
(B) 6061 मीटर
(C) 5500 मीटर
(D) 4050 मीटर
उत्तर : (B) 6061 मीटर - मुक्किला ग्लेशियर किस क्षेत्र में स्थित है ?
(A) मनाली
(B) कुल्लू
(C) भागा घाटी
(D) मण्डी
उत्तर : (C) भागा घाटी - शाशिन और थांग गोंपा हिमनद किस नदी को जल प्रदान करते हैं ?
(A) भागा नदी
(B) चंद्रा नदी
(C) पब्बर नदी
(D) यमुना
उत्तर : (B) चंद्रा नदी - समुद्रतल से मुक्किला ग्लेशियर की ऊंचाई कितनी है ?
(A) 6645 मी.
(B) 6570 मी.
(C) 6478 मी.
(D) 6365 मी.
उत्तर : (C) 6478 मी. - सोनापानी ग्लेशियर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) काँगड़ा
उत्तर : (A) लाहौल – स्पीति - पाचा , शिपतिंग , तापन और शिल्ली हिमनद किस घाटी में स्थित है ?
(A) पत्तन घाटी
(B) कुल्लू घाटी
(C) चंद्रा घाटी
(D) पब्बर घाटी
उत्तर : (C) चंद्रा घाटी - व्यास कुण्ड ग्लेशियर से किस नदी को पानी मिलता है ?
(A) व्यास नदी
(B) पब्बर नदी
(C) पार्वती
(D) रावी
उत्तर : (A) व्यास नदी - पार्वती नदी को पानी देने वाला मुक्किला तथा ग्लेशियर किस जिले में स्थित है ?
(A) मंडी
(B) चम्बा
(C) किनौर
(D) लाहौल-स्पीति
उत्तर : (D) लाहौल -स्पीति - मियार ग्लेशियर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) लाहौल -स्पीति
(B) चम्बा
(C) कुल्लू
(D) शिमला
उत्तर :(A) लाहौल -स्पीति - गारा ग्लेशियर ,जो गारा खड्ड (सतलुज की सहायक खड्ड ) को पानी प्रदान करता है , कहाँ स्थित है ?
(A) शिमला
(B) किन्नौर
(C) चम्बा
(D) लाहौल
उत्तर : (B) किन्नौर - शिल्पा ,कुक्टी,नीलकंठ और लेंगर धोकसा किस घाटी के प्रमुख ग्लेशियर है ?
(A) पब्बर घाटी
(B) चम्बा घाटी
(C) पत्तन घाटी
(D) कुल्लू घाटी
उत्तर : (C) पत्तन घाटी - ‘बड़ा भंगाल ‘ ग्लेशियर से कौन-सी नदी का उदगम होता है ?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) चिनाब
(D) व्यास
उत्तर : (A) रावी
Himachal Pradesh GK MCQ Part – 9
Read Also : More HP GK MCQ
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh