Himachal Pradesh GK MCQ Part – 3
- शिपकी दर्रा किस जिले में है ?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) काँगड़ा
(D) चम्बा
उत्तर : (B) किन्नौर - “दराती दर्रा ” किस जिले में स्थित है ?
(A) किन्नौर
(B) काँगड़ा
(C) चम्बा
(D) मंडी
उत्तर : (C) चम्बा - कौन सा दर्रा किन्नौर को गढ़वाल से जोड़ता है ?
(A) दुग्गी जोत
(B) भीम घसुतड़ी जोत
(C) कामिलागा
(D) दुलची
उत्तर :(C) कामिलागा - हाथीधार किन जिलों की सीमा बनाती है ?
(A) चम्बा -लाहौल
(B) चम्बा-कांगड़ा
(C) शिमला-सिरमौर
(D) कुल्लू-लाहौल
उत्तर : (B) चम्बा-कांगड़ा - निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश के बाहर स्थित है ?
(A) बारालाचा
(B) छोबिया
(C) खैबर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) खैबर - चम्बा को जम्मू से कौन सा दर्रा जोड़ता है ?
(A) कुंजुम
(B) हामटा
(C) भुभू
(D) पादरी
उत्तर : (D) पादरी - जालोरी दर्रा कहाँ पर स्थित है ?
(A) सिराज ( कुल्लू )
(B) पांगी (चम्बा )
(C) रोहड़ू (शिमला)
(D) भरमौर (चम्बा )
उत्तर :(A) सिराज ( कुल्लू ) - रोहतांग दर्रा किस पर्वत शृंखला के बीच से जाता है ?
(A) शिवालिक
(B) बृहद हिमालय
(C) पीरपंजाल
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :(C) पीरपंजाल - लाहौल और भरमौर के मध्य कौन सा दर्रा है
(A) छोबिया
(B) कुंजुम
(C) पादरी
(D) साच
उत्तर : (A) छोबिया - लाहौल और स्पीति को जोड़ने वाला सबसे ऊँचा पहाड़ी दर्रा कौन -सा है ?
(A) लालुनी जोत
(B) कुंजुम ला दर्रा
(C) शिपकिला
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर : (B) कुंजुम ला दर्रा - कौन सा पर्वतीय दर्रा स्पीति को लद्दाख से जोड़ता है ?
(A) कुंजुम
(B) कंगला
(C) हामटा
(D) कुगती
उत्तर : (A) कुंजुम - ‘बरुआ दर्रा या बुरान घाटी ‘,’किमिलय या खामिलोगो दर्रा ‘,’बोरसु दर्रा ‘ तथा ‘लमलाखा दर्रा ‘ हिमाचल प्रदेश की किस घाटी के दक्षिणी कटक के समपार्शव में स्थित है ?
(A) बस्पा घाटी
(B) सतलुज घाटी
(C) भाभा घाटी
(D) हांगरांग घाटी
उत्तर :(A) बस्पा घाटी - रोहतांग दर्रे पर पहुँचने वाले पहले अंग्रेज व्यक्ति कौन थे ?
(A) ई. जे. बक
(B) लार्ड एल्गिन
(C) विलियम मूरक्राफ्ट
(D) जे. जी. गेराड
उत्तर : (C) विलियम मूरक्राफ्ट - कौन-सा दर्रा लाहौल को भरमौर से जोड़ता है ?
(A) साच
(B) वारु
(C) छुआरी
(D) कालिछो
उत्तर : (D) कालिछो - कुगती दर्रा कहाँ पर स्थित है ?
(A) स्पीति -काँगड़ा
(B) लाहौल -भरमौर के बीच
(C) भरमौर -काँगड़ा के बीच
(D) भरमौर -पांगी के बीच
उत्तर : (B) लाहौल -भरमौर के बीच - कौन सा दर्रा लाहौल को स्पीति से पृथक करता है ?
(A) कुंजुम
(B) बारालाचा
(C) रोहतांग
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर : कुंजुम - निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा सबसे ऊँचा है ?
(A) काँगड़ा
(B) बारालाचा
(C) परांगला
(D)पिन पार्वती
उत्तर : (C) परांगला - काँगड़ा और बड़ा भंगाल के बीच कौन -सा दर्रा है ?
(A) तामसर
(B) दराती
(C) दुल्ची
(D)इंद्राहार
उत्तर : (A) तामसर - चम्बा को भटियात से कौन सा दर्रा जोड़ता है ?
(A) पादरी
(B) साच
(C) जालसू
(D) बसोदन
उत्तर : (D) बसोदन - मंडी और कुल्लू के बीच कौन-सा दर्रा है ?
(A) निकोड़ा
(B) पादरी
(C) दुलची
(D)जालसू
उत्तर : (C) दुलची - कौन-सा सुमेलित नहीं है –
(A) साच – कुल्लू
(B) शिल्ला किन्नौर
(C) मानीरांग -चम्बा
(D) मुरांगला- लाहौल स्पीति
उत्तर : (C) मानीरांग -चम्बा - कौन -सा दर्रा स्पीति को लद्दाख से जोड़ता है ?
(A) कांगला
(B) शिपकी
(C) रोहतांग
(D) मानेरंग
उत्तर :(A) कांगला - कुंढीकुकड़ी दर्रा किन दो जिलों को जोड़ता है ?
(A) लाहौल -कुल्लू
(B) कुल्लू – चम्बा
(C) कुल्लू – काँगड़ा
(D) काँगड़ा चम्बा
उत्तर : (C) कुल्लू – काँगड़ा - काँगड़ा और बड़ा भंगाल के बीच कौन -सा दर्रा है ?
(A) दुग्गी जोत
(B) तामसर
(C) दुलची
(D) बसोदन
उत्तर : (B) तामसर - चंद्रखेरनी दर्रा किस जिले में स्थित है ?
(A) शिमला
(B) कुल्लू
(C) लाहौल
(D) चम्बा
उत्तर : (B) कुल्लू
Himachal Pradesh GK MCQ Part – 3
Read More : HP GK MCQ Part -2