Himachal Pradesh Current Affairs (December 4th Week)
अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन
- मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 96वीं जयंती के अवसर पर आज प्रसिद्ध लेखक, कवि और सह-प्राध्यापक डाॅ. श्री इंद्र सिंह ठाकुर द्वारा अटल बिहारी के जीवन पर आधारित ‘अटल तो अटल है’ नामक पुस्तक का विमोचन किया।
रिज मैदान पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
- मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती के अवसर पर आज ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।
- सुशासन दिवस के अवसर पर भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा गेयटी थियेटर में आयोजित अटल स्मृति समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर बने पोलिंग बूथ टशीगंग में पहली बार वोटिंग
- स्पीति में समुद्रतल से 4650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में पहली बार पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इससे पहले
- 4443 मीटर की ऊंचाई पर स्पीति का ही हिक्किम (Hikkim) गांव दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग सेंटर था लेकिन, स्पीति घाटी की लांगजा पंचायत के टशीगंग को साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया था. अब पहली बार जनवरी में चुनाव होगा.
एचपीयू के प्रो देशराज को एमिनेंट साइंटिस्ट अवार्ड
- हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के बायोसाइंसेज विभाग के प्रो देशराज ठाकुर को बायोसाइंस में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए एमिनेंट साइंटिस्ट अवार्ड दिया गया।
- यह अवार्ड एग्रो इकोनोमिकल डेवलपमेंट सोसाइटी ने उन्हें प्रदान किया। प्रो देशराज ठाकुर ने पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए फसलों को वचाने के लिए शोध किए हैं।
- उन्होंने दुश्मन का दुशमन हमारा दोस्त की थ्योरी पर शोध कर फसलों को कीट पतंगों से बचने के लिए कार्य किया है।
हिमाचल की चार पंचायते भारत सरकार की पत्रिका में शामिल हुई
- प्रदेश के जिला मंडी ,शिमला ,काँगड़ा और सिरमौर की चार पंचायतों को भारत सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की वार्षिक पत्रिका में स्थान मिला।
- यह उपलब्धि मनरेगा ,स्वच्छ भारत अभियान ,पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण में सराहनीय कार्य करने पर मिली है। इन पंचायतों में जिला मंडी की मुरहाग, सिरमौर जिले के विकास खण्ड पच्छाद की जामन की सेर , काँगड़ा जिले के भवारना विकास खण्ड की आइमा पंचायत और शिमला जिले की धामून पंचायत शामिल है।
- मंडी जिला की मुरहाग पंचायत में पांच बीघा भूमि पर पार्क बनाया गया है, जिसमें मनरेगा के जरिए एक करोड़ 20 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है। इसमें मनरेगा पार्क में स्वरोजगार से जुड़े 10 घटक शामिल किए गए हैं।
- सिरमौर जिला के विकास खंड पच्छाद की जामन की सेर पंचायत ने अछला चंद्रा प्रोजेक्ट में अप्रैल 30-2019 को नाले का पानी स्टोर कर सिंचाई टैंक के कार्य को पूरा किया, जिससे गांव के 10 परिवारों को लाभ पहुंचाया गया। जल से दो हेक्टेयर जमीन को सिंचित किया जा सकता है। इस बेहतरीन कार्य को लेकर पंचायत को इस वार्षिक पत्रिका में स्थान मिला है।
- शिमला जिला के विकास खंड मशोबरा की धामून पंचायत ने पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बाघली और भवाना गांवों में सड़क किनारे 300 मीटर तक पौधरोपण किया। पंचायत ने देवदार, अमरूद और फूलों के पौधे रोपे गए हैं।
- पालमपुर की आईमा पंचायत ने तीन माह में स्वच्छ भारत अभियान में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए प्लांट तैयार किया और लोगों को रोजगार दिया। प्लांट से पूरे शहर के किचन वेस्ट व सेनेटरी नेपकिन को खाद में परिवर्तित कर इसका उत्पाद तैयार किया जाता है।
देश में पहली बार जलाशय में पिंजरों में होगा ट्राउट का पालन
- हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू,मंडी ,चम्बा ,सिरमौर ,शिमला और किन्नौर के बाद बिलासपुर में भी ट्राउट मछली का उत्पादन होगा। कोलबांध देश की पहली रिजर्वायर (जलाशय) है ,जिसमें पिंजरों में ट्राउट का उत्पादन होगा।
- विभाग ने पांच सालों में उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में अभी ट्राउट का सालाना उत्पादन 600 मीट्रिक टन है।
- इसमें 590 मीट्रिक टन उत्पादन निजी क्षेत्र में हैं। 10 फीसदी उत्पादन विभाग करता है। ट्राउट से सालाना करीब 25 करोड़ आय होती है।
अन्य :
- हिमाचल प्रदेश में निकाय व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में 54 लाख 33 हजार 168 मतदाता पंजीकृत है। जिनमें से 27 लाख 34 हजार 154 पुरुष मतदाता हैं और 26 लाख 98 हजार 709 महिला मतदाता है।
- नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक हिंसा के मामलों में प्रदेश में औसतन 8.3 प्रतिशत रहा है।
- भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जनवरी से जून माह तक जारी ‘क्षय रोग उन्मूलन ‘ कार्यक्रम के आंकड़ों में देशभर हिमाचल प्रदेश प्रथम स्थान पर रहा। हिमाचल प्रदेश में जिला स्तर पर जारी आंकड़ों में हमीरपुर जिला को प्रथम स्थान मिला।
Himachal Pradesh Current Affairs (December 4th Week)
Read Also : More HP Current Affairs
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online