Himachal Pradesh Current Affairs (December 1st & 2nd Week)
देवभूमि हिमाचल में ‘‘हिम सुरक्षा अभियान’’ के तहत की 21.54 लाख से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच
- देवभूमि हिमाचल में हिम सुरक्षा अभियान के तहत विभिन्न विभागों, जिला प्रशासन और गैर सरकारी संगठनों वाले कुल 7298 सक्रिय दलों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य मापदंडों के बारे में घर-घर जाकर आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं।
- यदि किसी व्यक्ति में कोई लक्षण पाया जाता है, तो आगे की जांच के लिए सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।
- मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी द्वारा बीते 24 नवम्बर को आरम्भ किया गया ‘‘हिम सुरक्षा अभियान’’ स्वास्थ्य, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज विभाग, जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से 27 दिसम्बर, 2020 तक चलेगा।
- इसमें विभिन्न दल लोगों के स्वास्थ्य मापदंडों के बारे में घर-घर जाकर सूचना एकत्रित करना सुनिश्चित करेंगे।
- अभियान के तहत विभिन्न बीमारियों के लिए अब तक 21,54,952 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है।
प्रदेश सरकार ने हिम स्टार्ट अप योजना के अन्तर्गत 10 करोड़ रुपये का उद्यम कोष स्थापित किया
- मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के नए उद्यमियों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए हिम स्टार्ट अप योजना के अन्तर्गत 10 करोड़ रुपये का उद्यम कोष (वेंचर फण्ड) स्थापित किया है।
- आईआईटी मण्डी द्वारा आयोजित हिमालय स्टार्टअप ट्रेक के चौथे संस्करण के अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने आज नई दिल्ली से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह बात कही।
- आईआईटी मण्डी पिछले चार वर्षों से इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है और देशभर में 100 से ज्यादा स्टार्ट अप आईआईटी मण्डी द्वारा क्रियान्वित किए जाने वाले केटालिस्ट इन्क्यूबेशन प्रोग्राम से लाभान्वित हो रहे हैं।
- देशभर में यह प्रतिष्ठित संस्थान उद्यमिता और स्टार्ट अप सूचकांक में सातवें स्थान पर है।
कृषि विवि की रैंकिंग में नौणी को 11 वां स्थान
- डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की कृषि विश्वविद्यालयों और संस्थानों की रैंकिंग में 11वां स्थान हासिल हुआ है।
- यह रैंकिंग पिछले सप्ताह नई दिल्ली में आईसीएआर की ओर से जारी की गई। बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा और नए ऑनलाइन रैंकिंग सिस्टम के बावजूद विश्वविद्यालय ने इस वर्ष की रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया है।
- पिछले साल इस सूची में विश्वविद्यालय को 12वें स्थान पर रखा गया था। जहां तक शीर्ष 11 की बात है, तो इनमें तीन संस्थान आईसीएआर के हैं और शेष राज्य/केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय हैं, जो कि एक उल्लेखनीय उपलब्धि मानी जा रही है।
- इस सूची में आईसीएआर-नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, करनाल पहले, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना और आईसीएआर-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
- नौणी विवि के कुलपति डॉ. परविंद्र कौशल ने कहा कि वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए नौणी विवि अपने कैरियर और प्लेसमेंट सेल को मजबूत कर रहा है और विश्व स्तरीय संस्थानों और उद्योगों के साथ सहयोग में सुधार कर रहा है।
लाहौल स्पीति के हुर्लिंग में दिखा हिमालयन सीरो
- हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के हुरलिंग में दुर्लभ हिमालयन सीरो कैमरे में कैद हुआ है।
- वन्यप्राणी मंडल स्पीति की टीम ने विलुप्त हिमालयन सीर को अपने कैमरे में कैद किया। वन्यजीव दुर्लभ की अनुसूची एक में शामिल हिमालयन सीरो को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन फॉर नेचर (आईयूसीएन) ने संकटापन्न के नजदीक श्रेणी में शामिल किया है।
- बताया कि यह प्रजाति डब्लूपीए 1972 में शामिल प्रजाति है। मुख्य अरण्यपाल वन्यप्राणी अनिल ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में यह दुर्लभ प्रजाति को ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और चंबा के कुछ ऊपरी क्षेत्रों में कैमरा ट्रैप के माध्यम से देखा था।
- इस दुर्गम क्षेत्र में यह प्रजाति साथ में लगती रूपी भावा वन्यप्राणी अभ्यारण्य स्थल से भटककर आई है। कोल्ड डेजर्ट में इस प्रजाति का यह पहला फोटोग्राफिक रिकॉर्ड है।
बेहतर कार्यों के लिए 15 किसानो बागबानों को उत्कृष्टता पुरस्कार
- नौणी विवि के 36वें स्थापना दिवस समारोह में हिमाचल के 15 किसानों को कृषि और बागवानी के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- इनमें सोलन से रवि शर्मा, परमा नंद, सिरमौर से राजेश कुमार, रवि स्वरूप पावंटा साहिब, कुल्लू से टिकम सिंह, कांगड़ा से सुदर्शन कुमार, शिमला से विशाल बेकटा, सूरज चौहान रोहड़ूू। किन्नौर से गेवा शंकर, चंबा से कविंदर कुमार, मंडी से खेम सिंह चौहान, लाहौल स्पीति से येशे डोलमा, हमीरपुर से प्रकाश चंद, ऊना से दीना नाथ, बिलासपुर जिले से बलवीर ठाकुर को सम्मानित किया गया।
अन्य :
- रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आर ए एस) इन ट्राउट नामक पहला यूनिट हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पतलीकूहल में स्थापित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए डेनमार्क से नई तकनीक आयात की जाएगी।
- ऊना जिला के वयोबृद्ध स्वतंत्रता सेनानी सत्यमित्र बख्शी (94) का निधन हो गया।
- अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ शिमला के छठे संस्करण का आयोजन गेयटी थिएटर शिमला में होगा। इस वर्ष फिल्म फेस्टिवल में 32 देशों की कुल 120 फिल्में शॉर्टलिस्ट की गई है।
- शिवा (हिमाचल प्रदेश उपोषण बागवानी सिंचाई एवं मूल्य संवर्धन ) परियोजना का पहला चरण वर्ष 2021 में शुरू होगा। प्रदेश के लिए मंजूर 1000 करोड़ लागत का यह महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट 2028 तक चलेगा।
- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मद्यपान और नशीली दवा के दुरूपयोग निवारण हेतु 104 टोल फ्री नम्बर जारी किया।
- चिनाब नदी पर पुरथी ,रियोली दुगली व बरदंग तीन हाइड्रो प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। इन तीनो की क्षमता 778 मेगावाट आंकी गई है।
- दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड़ के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश भाषा एवं संस्कृति विभाग को अटल टनल मॉडल पर प्रस्तुति देने के लिए कहा है।
- सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के बाग पशोग में महिला सशक्तिकरण को समर्पित देश का पहला “शी हाट ” का निर्माण करवाया गया , जिसका लोकार्पण 11 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर द्वारा किया गया।
- सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जंदरु में मनरेगा के अंतर्गत एक हेलीपेड का निर्माण किया गया।
Himachal Pradesh Current Affairs (December 1st & 2nd Week)
Read Also : More HP Current Affairs in hindi
- Famous Historical Buildings in Shimla
- River System of Himachal Pradesh (हिमाचल में नदियों का प्रवाह तंत्र)
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024
- Pahari Paintings of Himachal Pradesh