Himachal Hill Porter Company Porter, Safaiwala & Other Posts Recruitment 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

136 (आई) इंफेन्द्री ब्रिगेड ग्रुप पोर्टर 179 दिनों की अवधि के लिए संविदात्मक (अस्थाई) आधार पर निम्नलिखित सिविल मजदूरों (पोर्टस) को भर्ती करेगा ।

Important Date:

साक्षात्कार का समय28 मई 2024 से 31 मई 2024 को प्रातः 0800 बजे से 1400 बजे तक
प्रवेश पत्र आबंटित24 मई 2024
परीक्षाफल घोषित01 जून 2024 को किया जायेगा।
परीक्षा स्थानअवैरी पाटी, रामपुर बुशहर जिला कुल्लू (हिमोंचल प्रदेश)

पदों का ब्यौरा :

पद का नामपदों की संख्या
मेट और अन्य सिविलियन55
पोर्टर्स520
सफाईवाला25
कुल 600

पात्रता मानदण्डः-

(क) भारत का पुरूष नागरिक हो।
(ख) उसकी आयु 28 मई 2024 को 18 से 40 वर्ष के मध्य हो।
(ग) वह चिकित्सकोय रूप से स्वस्थ हो तथा किसी संक्रामक रोग से ग्रस्त न हो।
(घ) वह मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड / प्रमाण पत्र धारक हो।
(ङ) उसे कभी कोई कारावास नहीं हुआ हो (व्यक्तिगत द्वारा इस संबंध में स्थानीय पुलिस स्टेशन से चरित्र प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा)

अनिवार्य दस्तावेजः-

(क) जन्म व शिक्षा प्रमाण पत्र मूल और साथ तोन छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा ।
(ख) आधार कार्ड मूल और प्रवेश पत्र की 03 छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा जो स्वयं द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित हो। (ग) बैंक पासबुक मूल एवं साथ दो फोटो कॉपी (केवल स्टेट बैंक या पंजाब नेशनल बैंक)
(घ) जन धन बैंक खाता स्वीकार्य नहीं होगा।
(ङ) निवास प्रमाण पत्र मूल एवं एक छाया प्रति एवं चयन होन के पश्चात् 10 राजस्व टिकट लाना अनिवार्य है।
(च) मोबाइल नम्बर अपना और अपने NOK देना अनिवार्य होगा।
फोटोग्राफ
(i) व्यक्तिगत की फोटो (रंगीन)-06
(ii) एन. ओ. के. (रंगीन)-04
(छ) 01 जनवरी 2024 के पश्चात राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र।
(ज) पुलिस स्टेशन से पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र, जो 01 फरवरी 2024 से पहले का न हो।

वेतन एवं भत्ता व अन्य सुविधाएं :

पद का नामवेतन
मेट/बारबर/वॉशरमैन/कुक/टेलर / ईक्यूपीटी रिपेयर/कारपेंटर/ इलेक्ट्रीशियन आदि30,060/-
पोर्टर30,060/-
सफाईवाला30,060/-

राशन : व्यक्ति को आपॅरेशनल / फील्ड/मॉडिफाईड / फिल्ड एरिया में सेवा के दौरान कम्बेटेंट सैनिकों के मापक के अनुसार पर निःशुल्क राशन प्रदान किया जाएगा।

चिकित्सा सुविधाए :

व्यक्ति को कार्य के दौरान व्यक्तिगत चोटिल होने या गंम्भीर बिमारी से ग्रसित होने पर सैन्य व सिविल अस्पताल में केवल स्वयं के लिए निःशुल्क चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाएगा।

अनुशासन : संविदा अवधि के दौरान, वह व्यक्ति सेना अधिनियम व नियमों के अधीन होगा। और सैन्य संचालन की आवश्यकतानुसार 24 घण्टे कार्य हेतु उपस्थित रहना होगा।

कुछ ऐसे पद जो कि आर्टेसियन कंट्रक्शन, ऑपरेर्टस, कारपेंटर्स, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, वेल्डर, फिटर और निर्माण कार्य करने वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दी जायेगी।

साईबर सुरक्षा, चयनित अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि उसे सेना सुरक्षा सम्बन्धी जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होते है वह उनका अनुपालन करेगा व सेना कि सूचना किसी भी शोशल मिडिया के साथ साझा नही करेगा। और किसी भी राष्ट्रविरोधी संस्था का हिस्सा नही बनेगा।

आवेदन कैसे करें :

पोर्टस का पंजीकरण ऑनलाईन होगा (https://himachalhillportercompany.org) की वेबसाइट पर नामांकन की तिथि से प्रारम्भ होकर 06 दिन तक मान्य रहेगा।

Official Notification Click here
Apply Online Click here
Join WhatsApp Click here

Read Also : Himachal Pradesh Latest Govt Job Notification

Leave a Comment

error: Content is protected !!