Educational Psychology Solved Question Answer (MCQ) For HP TET, CTET Part-11
- Classical conditioning was presented by:
(A) Plato
(B) Pavlov
(C) B.F. Skinner
(D) None of the above
चिरप्रतिष्ठित प्रानुकूलन प्रस्तुत किया गया था ?
(A) प्लेटो
(B) पावलोव
(C) बी. एफ. स्किनर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं - Which is the master emotion?
(A) Happiness
(B) Worry
(C) Anger
(D) Fear
मुख्य भावना कौन-सी है ?
(A) प्रसन्नता
(B) चिंता
(C) क्रोध
(D) डर - Which one of the following is the oldest method for the study of behaviour?
(A) Observation
(B) standardized Tests
(C) Intelligence Tests
(D) Introspection
व्यवहार के अध्ययन के लिए निम्नलिखित में से कौन सी सबसे पुरानी विधि है ?
(A) अवलोकन
(B) मानकीकृत
(C) बुद्धि परिक्षण
(D) आत्मनिरीक्षण - What do you mean by Cognition?
(A) Act of knowing or perceiving
(B) Act of doing something
(C) Act of working
(D) both (B) & (C)
अनुभूति से आप क्या समझते है ?
(A) जानने या समझने की क्रिया
(B) कुछ करने का कार्य
(C) कार्य करने का कार्य
(D) दोनों (B) और (C)
5.Which is the backbone of all developments?
(A) Emotions
(B) Body
(C) Brain
(D) All of the above
जो सभी घटनाक्रमों की रीढ़ है।
(A) भावनाएं
(B) शरीर
(C) मस्तिष्क
(D) उपरोक्त सभी
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
6. Where was the first Experimental Psychology Laboratory was set up at?
(A) Berlin
(B) Boston
(C) Frankfurt
(D) Leipzig
पहली प्रायोगिक मनोविज्ञान प्रयोगशाला कहाँ स्थापित की गई थी ?
(A) बर्लिन
(B) बोस्टन
(C) फ्रैंकफर्ट
(D) लिपजिग
- Which Educational Psychology is concerned with?
(A) The Learner
(B) The Learning process
(C) The Learning situation
(D) All of these
शैक्षिक मनोविज्ञान का संबंध किससे है ?
(A) शिक्षार्थी
(B) सिखने की प्रक्रिया
(C) सिखने की स्थिति
(D) ये सभी - If a child is afraid of School, he becomes:
(A) Punctual
(B) Truant
(C) Regular
(D) Obedient
यदि कोई बच्चा स्कूल से डरता है, तो वह बन जाता है :
(A) समयनिष्ठ
(B) बिना अनुमति लिए अनुपस्थित रहना
(C) नियमित
(D) आज्ञाकारी - Discipline means:
(A) Strict Behaviour
(B) Severe punishment
(C) Obedience
(D) According to rules
अनुशासन का अर्थ है :
(A) सख्त व्यवहार
(B) कठोर दंड
(C) आज्ञाकारिता
(D) नियमों के अनुसार - According to Maslow, some needs grow stronger when unsatisfied Maslow called this as:
(A) Being of needs
(B) Primary needs
(C) Deficiency needs
(D) Growth needs
मास्लो के अनुसार, असंतुष्ट होने पर कुछ जरूरते मजबूत हो जाती है। मास्लो ने इन्हे इस रूप में बुलाया :
(A) जरूरतों के नाते
(B) प्राथमिक आवश्यकताएं
(C) कमी की जरुरत
(D) विकास की जरूरत है
- Psychology is defined as scientific study of :
(A) People and things
(B) Emotions and beliefs
(C) Perception and Religion
(D) Mind and behaviour
मनोविज्ञान को वैज्ञानिक अध्ययन के रूप में परिभाषित किया गया है :
(A) लोग और चीजें
(B) भावनाएँ और विश्वास
(C) धारणा और धर्म
(D) मन और व्यवहार - “Emotions are the backbone of the development” Do you agree?
(A) Yes
(B) No
(C) Can’t say
(D) Not Sure
“भावनाएँ सभी विकास की रीढ़ हैं ” क्या आप सहमत है ?
(A) हाँ
(B) नहीं
(C) कह नहीं सकते
(D) यकीन नहीं है - Which of the following is the nature Psychology?
(A) Philosopher
(B) Artistic
(C) Scientist
(D) Literary
निम्नलिखित में से कौन मनोविज्ञान की प्रकृति है ?
(A) दार्शनिक
(B) कलात्मक
(C) वैज्ञानिक
(D) साहित्यिक - Which of the following is an Emotion?
(A) Amusement
(B) Attention
(C) Stimulus
(D) Memory
निम्नलिखित में से कौन-सा एक भाव है ?
(A) मनोरंजन
(B) ध्यान
(C) उत्तेजना
(D) स्मृति - Which is not a factor of Motivation?
(A) Prize
(B) Incentive
(C) Praise
(D) Practice
कौन -सा प्रेरणा का कारक नहीं है ?
(A) पुरस्कार
(B) प्रोत्साहन
(C) प्रशंसा
(D) अभ्यास
Educational Psychology Solved Question Answer (MCQ) For HP TET, CTET Part-11
Read Also : Part-2, Part-3, Part-4 , Part-5, Part-6 , Part-7, Part-8, Part-9 , Part-10
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online