ECHS Cell Kasauli Medical Officer, Peon Chowkidar & Other Posts Recruitment 2025

ECHS Cell Kasauli Medical Officer, Peon Chowkidar & Other Posts Recruitment 2025 -ईसीएचएम नागरिक उम्मीदवारों के लिए 11 माह तथा ईएसएम के लिए एक वर्ष की अवधि हेतु ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक, सोलन, बिलासपुर और घुमारवीं में संविदामक आधार पर निम्नलिखित मेडिकल व नॉन मेडिकल स्टाफ को नियुक्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ECHS Cell Kasauli Medical Officer, Peon Chowkidar & Other Posts Recruitment 2025 -Overview

Recruitment BoardECHS Cell Kasuali
Name of PostVarious Posts
No. of Posts11
Last Date to Reach application Form11 February, 2025
Date of Interview19 February, 2025
More HP Govt JobsClick here
Join WhatsappClick here

Detail of Posts

नियुक्तिपदों की संख्या
ओआईसी01
मेडिकल ऑफिसर02
डीईओ क्लर्क02
चपड़ासी03
लैब टेक्नीशियन01
हाऊस कीपर01
चौकीदार01
कुल पद11

न्यूनतम योग्यता :

पद का नामन्यूनतम योग्यता
ओआईसीस्नातक
मेडिकल ऑफिसरएमबीबीएस
डीईओ क्लर्कसातक क्लास-1 लिपिकीय ट्रेड (सशस्त्र बल)
चपड़ासीशिक्षा आठवीं क्लास या जीडी ट्रेड सशस्त्र बल जवान
लैब टेक्नीशियन (1) बीएससी (मेडिकल लैब टेक्नीशियन) या
(1) दसवीं/उच्च माध्यमिक सीनियर माध्यमिक (10+2) साईंस विषय में मान्यता प्राप्त बोर्ड से (३) मेडिकल लैब टेक. में डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से
हाऊस कीपरशिक्षित
चौकीदारशिक्षा आठवीं क्लास या जीडी ट्रेड सशस्त्र बल जवान

नियम एवं शर्ते, आवेदन प्रपत्र एवं पारिश्रमिक हेतुः

कृपया अतिरिक्त विवरण हमारी वेबसाइट www.echs.gov.in देखें। कृपया स्टेशन कार्यालय (ईसीएचएस सैल) कसौली को दूरभाष सं. 01792-273215 ई-मेल echscellkasauli@gmail.com पर संपर्क करें तथा विवरण हेतु ईसीएचएस पॉलिक्लीनिक से भी संपर्क किया जा सकता है। भूतपूर्व सैनिकों को अधिमान दिया जाएगा।

आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथिः

शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव के समर्थन में टेस्टिमोनियल की स्वयं सत्यापित फोटोग्राफी के साथ वांछित प्रपत्र के अनुसार आवेदन तीन प्रतियों में 11 फरवरी, 2025 तक ओआईसी, स्टेशन कार्यालय (ईसीएचएच सैल) कसौली में प्रस्तुत किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2025 के पश्चात प्राप्त कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा

साक्षात्कार की तिथि, समय व स्थानः

उम्मीदवार साक्षात्कार हेतु 19 फरवरी, 2025 को 9:00 बजे स्टोशन एचक्यू कसौली में पहुंचे तथा साक्षात्कार 1000 (चजे) से 1200 (बजे) के मध्यम आयोजित किया जाएगा, उम्मीदवार साक्षात्कार के समय पर 10वीं/मैट्रिक 10-2 एवं कातकोत्तर डिप्लोमा के सभी मूल प्रमाण पत्र/अंकतालिका/डिग्री, अनुभव व डिस्चार्ज चुक, पीपीओ, सेवा रिकार्ड तथा 2 पीपी आकार की रंगीन फोटोग्राफ लेकर आएं। कोई टीएडीए स्वीकार्य नहीं है। केवल योग्यता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन करें।

ईसीए‌चएस पॉलीक्लीनिक्स में ओआईसी मेडि ऑफिसर के लिए ऑन जॉब ट्रेनिंग (ओजेटी):

स्थापना के सुचारू कामकाज के लिए पॉलीक्तीनिक में उपरोक्त उल्लिखित नियुक्तियों के बीच न्यूनतम 10 दिनों का कार्यभार सौंपा जाएगा। उक्त नियुकियों के लिए चयनित व्यक्तियों को अनुबंध (समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने से पहले 10 दिनों की ऑन जॉब ट्रेनिंग (ओजेटी) करनी होगी और ओआईसी पॉलीक्लीनिक से एक प्रमाणपत्र प्राम करना होगा। ओजेटी की यह अवधि अवैतनिक रहेगी और संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यभार संभालने से पहले इसे अनिवार्य माना जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्टेट मेडिकल पैरा मेडिकल काउंसिल से मेडिकल पैरा मेडिकल कर्मचारियों के लिए पंजीकरण मान्य होगा।

Notification Click here

Leave a Comment

error: Content is protected !!