DDEE Mandi Shastri (Batchwise) Recruitment 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा मण्डी, जिला मण्डी, हि० प्र० के कार्यालय में अनुबन्ध के आधार पर शास्त्री (भूल पूर्व सैनिकों के आश्रितों) के पदों को भरने हेतु बैच आधार पर काउन्सलिंग प्रक्रिया दिनांक 10 जनवरी, 2024 को निर्धारित की गई है। जिला मण्डी तथा अन्य जिलों से सम्बधित पात्र अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग प्रक्रिया में भाग लेने हेतु 10 जनवरी, 2024 का दिन ही निर्धारित किया गया है।

Detail of Posts :

CategoryNo. of PostsBatch Called
General (Ward of Ex.SM)202019
OBC (Ward of Ex. SM)042019
Schedule Caste (Ward of Ex.SM)062019
Schedule Tribe (Ward of Ex. SM)022019
Total Posts32

Educational Qualification :

इस काउन्सलिंग प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो शास्त्री भर्ती एवं पदोन्नती नियम, 2012 के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो जिसका विवरण निम्न प्रकार से है:-

(i) Shastri with atleast 50% marks from any University / Institute recognized by H.P. Government. AND

ii) Pass in Teacher Eligibility Test (TET Shastri) duly conducted by H.P. Board of School Education, Dharamshala. Provided that the incumbents who have already qualified the Teacher Eligibility Test (TET) conducted by the H.P. Subordinate Services Selection Board, Hamirpur shall also be eligible subject to the condition as laid down in Para11 of the guidelines issued by the National Council for Teacher Education vide No. 76-4/2010/NCTE/Acad. Dated 11.2.2011

Note:- Relaxation up to 5% will be allowed in minimum educational qualifications ad also in minimum qualifying marks for TET to the candidate belonging to SC/ST/OBC/PH categories of Himachal Pradesh.

Essential Documents :

  1. Bio-Data form along with passport size photograph.
  2. Employment registration card.
  3. Category certificate (SC/ST/OBC/ in case of reserved categories).
  4. Himachal Bonafide.
  5. Character certificate.
  6. All academic qualification certificates in ascending order.( Matric, 10-2, Shastri and others etc.)
  7. Teacher Eligibility Test (TET) for Shastri to be conducted by an authority designated by the H.P. State Govemment.
  8. Ward of Ex-SM Certificate.

अतः जो भी अभ्यर्थी उक्त काउन्सलिंग प्रक्रिया में भाग लेना चाहता है वह निर्धारित तिथि दिनांक 10 जनवरी, 2024 को सुबह 11 बजे उप-निदेशक, प्रारभ्भिक शिक्षा मण्डी जिला मण्डी, हि० प्र० के कार्यालय में आकर आवेदन कर सकता है। माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों से सम्बन्धित प्रार्थी जिनका नाम सम्बधित रोजगार कार्यालय में दर्ज है यह भी उक्त काउन्सलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी अपने निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों, शैक्षणिक व व्यवसायिक योग्यता से सम्बधित दस्तावेजों की मूल प्रति व सत्यापित प्रति एवं एक पासपोर्ट आकार के फोटो सहित निर्धारित तिथि को उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा मण्डी जिला मण्डी, हि० प्र० के कार्यालय में उपस्थित हों। आवेदन प्रपत्र अर्थात् (प्रार्थी बायोडाटा फार्म) उक्त तिथि को कार्यालय में उपलब्ध होगा। अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01905-223454 पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

Official NotificationClick here
Join WhatsAppClick here

Read Also : Himachal Pradesh Latest Govt Job

Leave a Comment

error: Content is protected !!