Daily Current Affairs (National & International) -29 August 2024
- विश्व जल सप्ताह 25-29 अगस्त 2024 तक मनाया जा रहा है। वर्ष 2024 की थीम क्या है?
(A) Building Resilience Faster
(B) Water for society – Including all
(C) Water and Climate Change: Accelerating Action
(D) “Bridging Borders: Water for a Peaceful and Sustainable Future’
उत्तर : (D) “Bridging Borders: Water for a Peaceful and Sustainable Future’
व्याख्या : विश्व जल सप्ताह 2024 25 से 29 अगस्त 2024 तक मनाया जाएगा। ii. 2024 के विश्व जल सप्ताहसम्मेलन का विषय, “ब्रिजिंग बॉर्डर्स: वाटर फॉर ए पीसफुल एंड सस्टेनेबल फ्यूचर” है।
- हाल ही में किसे नया NSG महानिदेशक नियुक्त किया गया ?
(A) दलीप सिंह चौधरी
(B) अरुण अग्रवाल
(C) बी श्रीनिवासन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) बी श्रीनिवासन
व्याख्या : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बी. श्रीनिवासन को मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया।
- हाल ही में TCS ने डिजिटल नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कहाँ पेस स्टूडियो लांच किया है ?
(A) श्रीलंका
(B) मलेशिया
(C) जापान
(D) फिलीपींस
उत्तर : (D) फिलीपींस
व्याख्या : आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने फिलीपींस की राजधानी मनीला में टीसीएस पेस स्टूडियो शुरू करने का आज ऐलान किया।
- International Cricket Council का चैयरमेन किसे नियुक्त किया गया है?
(A) एहसान मनी
(B) जय शाह
(C) मालकम ग्रे
(D) पेर्सी सोन
उत्तर : (B) जय शाह
व्याख्या : जय शाह को आईसीसी के अगले स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है। शाह ने अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई सचिव की पद की जिम्मेदारी मिली और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। 1 दिसंबर 2024 को वह अब आईसीसी के चेयरमैन पद ग्रहण करेंगे।
- हाल ही में किसने राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप जीती है ?
(A) अभिजीत
(B) दीप्तायन
(C) कार्तिक वेंकटरमन
(D) सूर्य शेखर गांगुली
उत्तर : (C) कार्तिक वेंकटरमन
व्याख्या : राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में कार्तिक वेंकटरमन ने सूर्य शेखर गांगुली को पछाड़कर रोमांचक खिताब जीता।
- हाल ही में भारत ने किस देश को 73000 सिग सॉर असॉल्ट राइफल्स का आर्डर दिया है ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) रूस
उत्तर : (C) अमेरिका
व्याख्या : भारत ने अमेरिका को 73,000 अतिरिक्त सिग सॉर असॉल्ट राइफल्स की खरीद का ऑर्डर दिया है। इस डील को भारत ने 837 करोड़ रुपये में साइन किया है।
- कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?
(A) सुधांशु मिश्रा
(B) केबल पांडे
(C) सतीश कुमार
(D) जया वर्मा सिन्हा
उत्तर : (C) सतीश कुमार
व्याख्या : इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस इंजीनियर्स (IRMS) अधिकारी सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ की जिम्मेदारी मिली है. वह रेलवे बोर्ड के इतिहास में अध्यक्ष बनने वाले पहले दलित अधिकारी हैं. सतीश कुमार रेलवे बोर्ड की मौजूदा सीईओ जया वर्मा सिन्हा की जगह लेंगे।
- हाल ही में किस देश में फतेमेह मोहजेरानी को पहली महिला सरकारी प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) श्रीलंका
(B) ईरान
(C) अफगानिस्तान
(D) तेहरान
उत्तर : (B) ईरान
व्याख्या : ईरान में पहली बार महिला सरकारी प्रवक्ता की नियुक्ति हुई है। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के सुझाव और कैबिनेट मंत्रियों की मंजूरी के साथ फतेमेह मोहजेरानी को पहली महिला सरकारी प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। 54 वर्षीय मोहजेरानी एडिनबर्ग बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डॉक्टर हैं।
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए विवाह की आयु को बढाकर 21 वर्ष किया है ?
(A) असम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) गुजरात
उत्तर : (B) हिमाचल प्रदेश
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए विवाह की न्यूनतम आयु 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने के लिए एक कानून पारित किया।
- हाल ही में किसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया?
(A) आर एस भट्टी
(B) दलजीत सिंह चौधरी
(C) सतीश कुमार
(D) केवल पांडे
उत्तर : (B) दलजीत सिंह चौधरी
व्याख्या : हाल ही में केंद्र सरकार ने एसएसबी महानिदेशक आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। वह 30 नवंबर 2025 या अगले आदेश तक अपने पद पर बने रहेंगे।
Daily Current Affairs (National & International) -29 August 2024
Read Also : More National And International Current Affairs in Hindi
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online