Daily Current Affairs (National & International) -27 August 2024
- हर वर्ष ‘महिला समानता दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 22 अगस्त
(B) 20 अगस्त
(C) 26 अगस्त
(D) 24 अगस्त
उत्तर : (C) 26 अगस्त
व्याख्या : 26 अगस्त को वीमेन्स इक्वालिटी डे (महिला समानता दिवस) के तौर पर मनाया जाता है। अमेरिका में 26 अगस्त 1920 को संविधान में संशोधन कर महिलाओं को भी वोट डालने का अधिकार देने की घोषणा हुई थी।
- ‘युनिफाइड पेंशन स्कीम’ लागू करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर : (B) महाराष्ट्र
व्याख्या : महाराष्ट्र यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। केंद्र सरकार ने इस नई योजना की घोषणा 24 अगस्त को की, जिसके तहत 2004 के बाद सेवा में शामिल हुए कर्मचारियों को उनके अंतिम वेतन का लगभग 50 प्रतिशत पेंशन मिलेगी।
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘विज्ञान धारा’ योजना के लिए वित्त वर्ष 2021-22 से 2025- 26 तक के लिए कितना वजट प्रस्तावित किया है ?
(A) Rs 13,579.84 crore
(B) Rs 12,579.84 crore
(C) Rs 10,579.84 crore
(D) Rs 14,579.84 crore
उत्तर : (C) Rs 10,579.84 crore
व्याख्या : 15वें वित्त आयोग की अवधि 2021-22 से 2025-26 के दौरान एकीकृत योजना ‘विज्ञान धारा’ के कार्यान्वयन हेतु प्रस्तावित परिव्यय 10,579.84 करोड़ रुपये का है।
- हाल ही में कौन ‘टेक्सास आर्थिक विकास निगम’ के अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं?
(A) राजीव पूरी
(B) अरूण अग्रवाल
(C) राकेश सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) अरूण अग्रवाल
व्याख्या : सार गवर्नर ग्रेग एबॉट ने नेक्स्ट के सीईओ भारतीय-अमेरिकी अरुण अग्रवाल को टेक्सास आर्थिक विकास निगम के बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
- हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कितने नए जिले बनाने की घोषणा की है ?
(A) 07
(B) 03
(C) 05
(D) 04
उत्तर : (C) 05
व्याख्या : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) में पांच नए जिले बनाने की घोषणा की है।
- एशियाई सर्फिग चैंपियनशिप 2024 की टीम स्पर्धा में भारत ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) रजत
व्याख्या : भारत ने रविवार को मालदीव के थुलुसधू में आयोजित एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2024 में टीम स्पर्धा, मारुहाबा कप में रजत पदक जीता। फाइनल मुकाबले में, जापान ने भारत से 58.40 के स्कोर के साथ बड़े अंतर से स्वर्ण पदक जीता, जिसने 24.13 का स्कोर दर्ज किया।
- हाल ही में किस देश पूर्व प्रधानमंत्री ‘सलीम होस’ का निधन हुआ है ?
(A) लेबनान
(B) थाईलैंड
(C) सीरिया
(D) तेहरान
उत्तर : (A) लेबनान
व्याख्या : लेबनान के पांच बार प्रधानमंत्री रहे सलीम होस का रविवार को 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। होस ने अपने देश के आधुनिक इतिहास के सबसे उथल-पुथल भरे वर्षों में प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था।
- हाल ही में NASSCOM’ ने किसे चेयरपर्सन नियुक्त किया है ?
(A) राजीव श्रीधरन
(B) सिंधु गंगाधरन
(C) माइली साइरस
(D) नलिन प्रभात
उत्तर : (B) सिंधु गंगाधरन
व्याख्या : नैसकॉम ने एसएपी लैब्स इंडिया की एमडी सिंधु गंगाधरन को चेयरपर्सन किया नियुक्त किया।
- हाल ही में ‘गोल्डमैन सैच्स’ ने 2024 में भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान कितना लगाया है ?
(A) 6.5%
(B) 5.3%
(C) 6.7%
(D) 5.5%
उत्तर : (C) 6.7%
व्याख्या : गोल्डमैन सैक्स ने 2024 में जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाकर 6.7 फीसदी कर दिया है। जबकि आरबीआई ने 8 अगस्त 2024 को मॉनिटरी पॉलिसी का एलान करते हुए वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी के 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
- हाल ही में ‘तन्वी पात्री’ ने बैडमिन्टन एशिया चैंपियनशिप में अंडर-15 में कौनसा पदक जीता है ?
(A) कांस्य पदक
(B) रजत पदक
(C) स्वर्ण पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) स्वर्ण पदक
व्याख्या : 14 साल की ओडिशा की लड़की तन्वी पत्री ने फाइनल में वियतनामी गुयेन थी थू हुयेन को हराकर एशियाई अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप 2024 का महिला एकल खिताब जीता। वह एशियाई अंडर-15 एकल खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
Daily Current Affairs (National & International) -27 August 2024
Read Also : More National And International Current Affairs
- HPU Shimla All Latest Notifications -April 2025
- Brief Geography of District Chamba -HP
- Himachal Pradesh GK MCQ Part -1
- IDBI Bank Ltd Specialist Cadre Officers Recruitment 2025 – Apply Online
- HP CU Dharamshala Finance Officer Recruitment 2025