Daily Current Affairs (National & International) -24 August 2024
- हाल ही में पहला “राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस” कब मनाया गया ?
(A) 21 अगस्त
(B) 22 अगस्त
(C) 23 अगस्त
(D) 24 अगस्त
उत्तर : (C) 23 अगस्त
व्याख्या : हाल ही में भारत ने 23 अगस्त 2024 को अपना पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया। यह 23 अगस्त 2023 को चंद्रयान-3 मिशन के विक्रम लैंडर की चंद्र सतह पर सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग को चिह्नित करने हेतु मनाया गया। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2024 का विषय है ‘चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना: भारत की अंतरिक्ष गाथा’।
- लुसाने डायमंड लीग 2024 में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता ?
(A) सिल्वर मेडल
(B) गोल्ड मेडल
(C) कांस्य पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) सिल्वर मेडल
व्याख्या : भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शुक्रवार को स्विट्जरलैंड में लुसाने डायमंड लीग 2024 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे। पेरिस 2024 ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीतने के बाद, नीरज ने लुसाने में सीजन का सर्वश्रेष्ठ 89.49 मीटर रिकॉर्ड दर्ज किया।
- हाल ही में ‘सकल पर्यावरण उत्पाद सूचकांक’ शुरू करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
(A) बिहार
(B) उत्तराखंड
(C) गुजरात
(D) पंजाब
उत्तर : (B) उत्तराखंड
व्याख्या : उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने वायु, जल, वन और मिट्टी सहित अपने प्राकृतिक संसाधनों को मौद्रिक मूल्य प्रदान किया है और इसे सकल पर्यावरण उत्पाद ( जीईपी) नाम दिया है।
- हाल ही में, किस संगठन ने अमेज़न के पुनर्वनीकरण के लिए विश्व का पहला कार्बन निष्कासन बॉन्ड जारी किया?
(A) World Bank
(B) UNEP
(C) UNDP
(D) UNESCO
उत्तर : (A) World Bank
व्याख्या : World Bank ने अमेज़न के पुनर्वनीकरण का समर्थन करने के लिए विश्व का पहला कार्बन निष्कासन बॉन्ड जारी किया है। यह बॉन्ड 225 मिलियन डॉलर का है और इसकी अवधि नौ वर्ष है।
- हाल ही में ‘फारुक अहमद’ किस देश के क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष बने हैं?
(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) इंग्लैंड
उत्तर : (C) बांग्लादेश
व्याख्या : पूर्व क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता फारूक अहमद ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के नए अध्यक्ष के रूप में नजमुल हसन पापोन की जगह ली है।
- अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में नेहा सांगवान ने कितने किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता ?
(A) 50 किलोग्राम भार वर्ग
(B) 57 किलोग्राम भार वर्ग
(C) 53 किलोग्राम भार वर्ग
(D) 60 किलोग्राम भार वर्ग
उत्तर : (B) 57 किलोग्राम भार वर्ग
व्याख्या : नेहा सांगवान ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया ।
- हाल ही में किसे NASSCOM के मनोनीत अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) पवन कुमार
(B) राजेश नांबियार
(C) एम सुरेश
(D) अशोक कुमार
उत्तर : (B) राजेश नांबियार
व्याख्या : भारत के प्रौद्योगिकी उद्योग निकाय नैसकॉम ने राजेश नांबियार को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की, जो देबजानी घोष का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल नवंबर 2024 में पूरा होगा।
- हाल ही में उत्पलेंदु चक्रवर्ती का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(A) पत्रकार
(B) लेखक
(C) फिल्म निर्माता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) फिल्म निर्माता
व्याख्या : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बंगाली निर्देशक उत्पलेंदु चक्रवर्ती का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ‘चोख ‘जैसी कलात्मक फिल्मों के लिए मशहूर दिग्गज निर्देशक नेमंगलवार शाम (20 अगस्त) को अपने रीजेंट पार्क स्थित आवास पर अंतिम सांस ली।
- हाल ही में खेलो इंडिया की ‘ASMITA’ योगासन लीग कहाँ शुरू हुयी है ?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) असम
(D) गुजरात
उत्तर : (B) बिहार
व्याख्या : खेलो इंडिया अस्मिता योगासन लीग (पूर्वी क्षेत्र) बिहार के पटना में पाटलिपुत्र खेल परिसर में शुरू हुई। तीन दिन तक चलने वाली पूर्वी क्षेत्र लीग 24 अगस्त को समाप्त होगी
- हाल ही में समाचारों में देखा गया काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन (KAPS) किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार
उत्तर : (A) गुजरात
व्याख्या : गुजरात के काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन (KAPS-4) में भारत का दूसरा 700 MW परमाणु रिएक्टर 21 अगस्त, 2024 को पूर्ण क्षमता से संचालन शुरू कर दिया।
Daily Current Affairs (National & International) -24 August 2024
Read Also : More National and International Current Affairs
- IIT Mandi Associate Professor And Professor Recruitment 2025
- HPPSC Shimla All Latest Notifications -January 2025
- HPPSC Shimla Lecturer (School-New) Political Science Screening Test Result & Document Verification Schedule
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- HP Police Constable Question Paper Held on 27 March 2022
Sir i am surinder pal iti d….. Diesel Mechanic plus fitter and company name textile