Daily Current Affairs (National & International) -22 August 2024
- हर वर्ष विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 20 अगस्त
(B) 21 अगस्त
(C) 22 अगस्त
(D) 23 अगस्त
उत्तर : (B) 21 अगस्त
व्याख्या : विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को मनाया जाता है। यह उत्सव 1991 में पहली बार हुआ था। इस दिन का उद्देश्य उन कारकों और मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है जो वृद्ध वयस्कों को प्रभावित करते हैं, जैसे कि स्वास्थ्य में गिरावट और बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार।
- हाल ही में किसे ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में लगातार दूसरी बार A+ रेटिंग मिली है ?
(A) शक्तिकांत दास
(B) उर्जित पटेल
(C) रघुराम राजन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) शक्तिकांत दास
व्याख्या : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में लगातार दूसरी बार “ए+” रेटिंग मिली।
- रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 23 से 26 अगस्त, 2024 तक किस देश की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) श्रीलंका
उत्तर : (B) अमेरिका
व्याख्या : रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह अमेरिका के रक्षा मंत्री श्री लॉयड ऑस्टिन के निमंत्रण पर 23 से 26 अगस्त, 2024 तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान वे अपने अमेरिकी समकक्ष श्री लॉयड ऑस्टिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति के सहायक श्री जेक सुलिवन से भी मुलाकात करेंगे।
- भारत के रौनक दहिया ने जॉर्डन के अम्मान में चल रही अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण
(B) कांस्य
(C) रजत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) कांस्य
व्याख्या : भारत के रौनक दहिया ने जॉर्डन के अम्मान में चल रही अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ग्रीको-रोमन 110 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता। मौजूदा विश्व नंबर 2, रौनक ने कांस्य पदक मुकाबले में तुर्किये के एमुरुल्लाह कैपकन को 6-1 से हराया।
- आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण को बांग्लादेश से किस देश को स्थानांतरित किया?
(A) श्रीलंका
(B) चीन
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) इंग्लैंड
उत्तर : (C) संयुक्त अरब अमीरात
व्याख्या : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण को बांग्लादेश से संयुक्त अरब अमीरात स्थानांतरित कर दिया है, परन्तु बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस आयोजन का आधिकारिक मेजबान बना रहेगा। टूर्नामेंट 3 से 20 अक्टूबर के बीच दुबई और शारजाह में खेला जाएगा।
- भारत “पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस” कब मनाएगा ?
(A) 23 अगस्त
(B) 24 अगस्त
(C) 25 अगस्त
(D) 26 अगस्त
उत्तर : (A) 23 अगस्त
व्याख्या : पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 23 अगस्त को देशभर में मनाया जाएगा। पिछले वर्ष आज ही के दिन चंद्रयान-3 मिशन के विक्रम लैंडर की चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग हुई थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नई दिल्ली के भारत मंडपम में मुख्य समारोह का उद्घाटन करेंगी। इस वर्ष के उत्सव का विषय चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना: भारत की अंतरिक्ष गाथा है।
- पेरिस पैरालंपिक खेल 2024 के लिए भारतीय दल का शेफ डी मिशन किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) ज्योति सुरेखा
(B) सत्य प्रकाश सांगवान
(C) गगन नारंग
(D) अनिता चौधरी
उत्तर : (B) सत्य प्रकाश सांगवान
व्याख्या : भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने सत्य प्रकाश सांगवान को आगामी पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का शेफ डी मिशन (सीएमडी) नियुक्त किया है।
- किस देश मे हनुमान जी का ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ स्थापित किया गया है?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) अमेरिका
व्याख्या : अमेरिका के टेक्सास में 18 अगस्त को भगवान हनुमान की 90 फीट ऊंची प्रतिमा (Lord Hanuman statue in Texas USA) का अनावरण हुआ और उसका प्राण प्रतिष्ठान किया गया. ये प्रतिमा अब अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है और इसका नाम रखा गया है स्टैच्यू ऑफ यूनियन।
- न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) आकाश गोयल
(B) पार्वथानेनी हरीश
(C) सी एन राव
(D) विवेक मल्होत्रा
उत्तर : (B) पार्वथानेनी हरीश
व्याख्या : विदेश मंत्रालय ने बुधवार को अनुभवी राजनयिक पार्वथानेनी हरीश को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत का अगला स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया। 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हरीश वर्तमान में जर्मनी में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं।
- हाल ही में कहाँ ‘बेपोर जिम्मेदार पर्यटन परियोजना’ को ICRT गोल्ड अवार्ड मिला है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) बिहार
(D) पंजाब
उत्तर : (B) केरल
व्याख्या : कोझीकोड जिले के बेपोर में केरल पर्यटन द्वारा कार्यान्वित की जा रही व्यापक जिम्मेदार पर्यटन परियोजना ने 2024 के लिए इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म, इंडिया चैप्टर, (आईसीआरटी इंडिया) का प्रतिष्ठित गोल्ड अवार्ड जीता है।
Daily Current Affairs (National & International) -22 August 2024
Read Also : More National & International Current Affairs in Hindi
- Brief Geography of District Chamba -HP
- Himachal Pradesh GK MCQ Part -1
- IDBI Bank Ltd Specialist Cadre Officers Recruitment 2025 – Apply Online
- HP CU Dharamshala Finance Officer Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -April 2025