Daily Current Affairs (National & International) -20 August 2024
- हर वर्ष विश्व मानवता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 18 अगस्त
(B) 19 अगस्त
(C) 20 अगस्त
(D) 21 अगस्त
उत्तर : (B) 19 अगस्त
व्याख्या : संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से विश्व मानवता दिवस पहली बार मनाया गया था। इसके लिए साल 2008 में एक प्रस्ताव पारित किया गया। जिसके स्वीडन ने स्पॉन्सर किया था। इराक की राजधानी बगदाद में आज ही के दिन यानी 19 अगस्त, 2003 को संयुक्त राष्ट्र हेड क्वार्टर पर पर हमला हुआ था। इस हमले में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के 22 कर्मचारी मारे गए थे, जिनमें इराक में UNO महासचिव के विशेष प्रतिनिधि सर्जियो विएरा डी मेलो की भी मृत्यु हो गयी थी । जिसके बाद ही 19 अगस्त को विश्व मानवता दिवस के रूप में मनाए जाने का फैसला लिया गया।
- तीसरी भारत – जापान 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(A) टोक्यो
(B) नई दिल्ली
(C) भोपाल
(D) मुंबई
उत्तर : (B) नई दिल्ली
व्याख्या : रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 20 अगस्त, 2024 को रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री नई दिल्ली में तीसरी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए जापान के रक्षा किहारा मिनोरू और विदेश मंत्री सुश्री योको कामिकावा की मेजबानी करेंगे। 2+2 वार्ता के दौरान श्री राजनाथ सिंह जापान के रक्षा मंत्री श्री किहारा मिनोरू के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
- हाल ही में कौन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के महानिदेशक बने?
(A) श्री सुंदर सिंह
(B) श्री राजेश सान्याल
(C) श्री अशोक कुमार सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) श्री अशोक कुमार सिंह
व्याख्या : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह ने आज नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के महानिदेशक का कार्यभार संभाला।
- हाल ही में सरकार ने सभी केंद्रीय सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा में कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है ?
(A) 15%
(B) 25%
(C) 20%
(D) 30%
उत्तर : (B) 25%
व्याख्या : सरकार ने सभी केंद्रीय सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा तैनाती में 25 प्रतिशत की वृद्धि की अनुमति दे दी है। मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अलावा सरकारी अस्पतालों की व्यक्तिगत मांगों के आधार पर मार्शलों की तैनाती को भी मंजूरी दी जाएगी।
- हाल ही में किस देश ने अनिवार्य सैन्य सेवा पुनः लागू की है ?
(A) क्रोएशिया
(B) लातविया
(C) स्लोवेनिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) क्रोएशिया
व्याख्या : लातविया में 2024 से एक बार फिर अनिवार्य सैन्य सेवा लागू हो गई है. अगर 11 महीने की सेवा के लिए लोग खुद से आगे नहीं आते हैं, तो सेना में युवा पुरुषों की भर्ती की जाएगी।
- हाल ही में किसने वेस्टर्न इंडिया बिलियर्ड्स फाइनल जीता है ?
(A) गीत सेठी
(B) पंकज आडवाणी
(C) एस श्रीकृष्णा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) पंकज आडवाणी
व्याख्या : भारत के सबसे सफल बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने खार जिमखाना वेस्टर्न इंडिया बिलियर्ड्स एंड स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में एस श्रीकृष्णा (बीपीसीएल) को 822-520 से हराकर एक और शानदार प्रदर्शन किया ।
- हाल ही में क्रिस विश्वविद्यालय ने सुरक्षा के लिए उन्नत साइनाइड सेंसर विकसित किया है?
(A) दिल्ली विश्वविद्यालय
(B) केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय
(C) पंजाब विश्वविद्यालय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय
व्याख्या : केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के एक अनुसंधान दल ने अत्यधिक संवेदनशील और चयनात्मक साइनाइड सेंसर विकसित करके रासायनिक संवेदन में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
- हाल ही में किस देश में एक शक्तिशाली तूफ़ान ‘एम्पिल’ आया ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंडोनेशिया
उत्तर : (B) जापान
व्याख्या : तूफान की वजह से राजधानी टोक्यो सहित कई पूर्वी इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। तूफान 216 किमी/घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
- हाल ही में, किस देश ने “तीसरे वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट” की मेजबानी की?
(A) जापान
(B) चीन
(C) भारत
(D) अमेरिका
उत्तर : (C) भारत
व्याख्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अगस्त 2024 को तीसरे वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट का उद्घाटन किया, जो वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया था और जिसमें कई ग्लोबल साउथ नेताओं ने भाग लिया।
- किस देश के प्रधानमंत्री “अनवर बिन इब्राहिम” तीन-दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं?
(A) इंडोनेशिया
(B) मलेशिया
(C) जापान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) मलेशिया
व्याख्या : मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम तीन दिवसीय भारत यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में अनवर इब्राहिम की यह पहली यात्रा होगी। श्री इब्राहिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे।
Daily Current Affairs (National & International) -20 August 2024
Read Also : More National And International Current Affairs in Hindi
- Dhauladhar Army Primary School Palampur Teaching & Non-Teaching Staff Recruitment 2025
- Lakes of Himachal Pradesh | हिमाचल की प्रमुख झीलें
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- Major Rivers of Himachal Pradesh
- IIT Mandi Associate Professor And Professor Recruitment 2025