Daily Current Affairs (National & International) -09 September 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. हर वर्ष “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस” कब मनाया जाता है ?
    (A) 05 सितंबर
    (B) 07 सितंबर
    (C) 08 सितंबर
    (D) 09 सितंबर
    उत्तर : (C) 08 सितंबर

व्याख्या : दुनिया में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम है “बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना: आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता”

  1. पेरिस पैरालंपिक 2024 के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन है ?
    (A) एथलीट प्रीति पाल
    (B) हरविंदर सिंह
    (C) उपर्युक्त दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (C) उपर्युक्त दोनों

व्याख्या : तीरंदाज हरविंदर सिंह और धाविका प्रीति पाल क्‍लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक रहे। भारत ने इस बार कुल 29 मेडल जीते जिसमें सात गोल्ड, नौ सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

  1. वैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 4 का ओडिशा के चांदीपुर रेंज से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। अग्नि – 4 की रेंज कितनी है ?
    (A) 2000 किमी.
    (B) 4000 किमी.
    (C) 3000 किमी.
    (D) 5000 किमी.
    उत्तर : (B) 4000 किमी.

व्याख्या : DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर से Agni-4 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। एक टन वजनी परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल की रेंज 4000KM है।

  1. हाल ही में किसने पहली बार ‘अमेरिकी ओपन’ का खिताब जीता है ?
    (A) एरीना सबालेंका
    (B) कोको गाउफ
    (C) जेसिका पेगुला
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (A) एरीना सबालेंका

व्याख्या : बेलारूस की महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। वह पहली बार इस खिताब को जीतने में सफल रही हैं। पिछले साल सबालेंका ने फाइनल में जगह बनाई थीं लेकिन कोको गॉफ ने उन्हें हरा दिया था।

  1. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
    (A) जापान
    (B) चीन
    (C) दक्षिण कोरिया
    (D) श्रीलंका
    उत्तर : (B) चीन

व्याख्या : एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 हॉकी का टूर्नामेंट 8 सितंबर से 6 एशियाई टीमों के बीच चीन के हुलुनबुइर में मोकी ट्रेनिंग बेस में हो रहा है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पेरिस 2024 ओलंपिक के बाद यह पहला टूर्नामेंट है।

  1. हाल ही में कौनसा देश दुनियां में सबसे बड़ा प्लास्टिक प्रदूषक बनकर उभरा है ?
    (A) जापान
    (B) भारत
    (C) चीन
    (D) श्रीलंका
    उत्तर : (B) भारत

व्याख्या : हाल ही में किए गए एक अध्ययन में, भारत दुनिया का सबसे बड़ा प्लास्टिक प्रदूषक बनकर उभरा है, जो सालाना 9.3 मिलियन टन (Mt) प्लास्टिक उत्सर्जित करता है।

  1. हाल ही मे सुपर टाइफून ‘यागी ने किस देश को प्रभावित किया ?
    (A) अमेरिका
    (B) चीन
    (C) जापान
    (D) कनाडा
    उत्तर : (B) चीन

व्याख्या : हाल ही में सुपर टाइफून ‘यागी’ ने चीन और वियतनाम को प्रभावित किया।

  1. हाल ही आयोजित हुए पेरिस पैरालंपिक 2024 में पदक तालिका में भारत कौन से स्थान पर रहा?
    (A) 10वें
    (B) 20वें
    (C) 18वें
    (D) 12वें
    उत्तर : (C) 18वें

व्याख्या : भारत ने पेरिस पैरालंपिक का समापन रिकॉर्ड सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य पदकों के साथ किया। वह पदक तालिका में 18वें स्थान पर रहा। चीन पदक तालिका में शीर्ष पर रहा।

  1. पहला संयुक्त कमांडर सम्मेलन का आयोजन कहा किया गया ?
    (A) नई दिल्ली
    (B) लखनऊ
    (C) जयपुर
    (D) मुंबई
    उत्तर : (B) लखनऊ

व्याख्या : लखनऊ में ‘सशक्त और सुरक्षित भारत: सशस्त्र बलों में परिवर्तन’ थीम के तहत पहला संयुक्त कमांडर सम्मेलन (जेसीसी) आयोजित हुआ। यह सम्मेलन भारत के सैन्य बलों को बदलते परिचालन परिवेश के अनुकूल बनाने के लिए भविष्य की रणनीति बनाने पर केंद्रित था।

  1. हाल ही में ब्रिटेन यूरोपीय यूनियन और किस देश ने दुनियां की पहली AI संधि पर हस्ताक्षर किये हैं ?
    (A) ऑस्ट्रेलिया
    (B) जापान
    (C) अमेरिका
    (D) पाकिस्तान
    उत्तर : (C) अमेरिका

व्याख्या : यूरोपीय संघ, अमेरिका और ब्रिटेन ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और संबंधित प्रणालियों के लिए दुनिया की पहली कानूनी रूप से बाध्यकारी अंतर्राष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर किए हैं।

Read Also : More National and International Current Affairs in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!