Daily Current Affairs (National & International) -03 September 2024
- हर वर्ष ‘विश्व नारियल दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 28 अगस्त
(B) 02 सितंबर
(C) 30 अगस्त
(D) 01 सितंबर
उत्तर : (B) 02 सितंबर
व्याख्या : हर वर्ष 02 सितंबर को विश्व नारियल दिवस मनाया जाता है। यह दिवस नारियल से स्वास्थ्य पर होने वाले फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। विश्व नारियल दिवस को पहली बार साल 2009 में मनाया गया था।
- केंद्रीय सरकार ने पहले डिजिटल कृषि मिशन के लिए के लिए कितने बजट का प्रावधान किया गया है?
(A) 1450 करोड़ रूपए
(B) 2050 करोड़ रुपए
(C) 2817 करोड़ रुपए
(D) 1300 करोड़ रूपए
उत्तर : (C) 2817 करोड़ रुपए
व्याख्या : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कुल 2817 करोड़ रुपये की लागत वाले डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी दे दी है।
- पैरा ओलम्पिक – 2024 में निषाद कुमार ने किस खेल में सिल्वर मैडल जीता? |
(A) भला फैंक
(B) ऊंची कूद
(C) शॉट पुट
(D) लंबी दौड़
उत्तर : (B) ऊंची कूद
व्याख्या : भारत के निषाद कुमार ने रविवार को पेरिस 2024 पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप T47 क्लास स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। 24 वर्षीय भारतीय पैरा-एथलीट फाइनल में 2.04 मीटर की ऊंचाई की छलांग लगाकर भारत के लिए पदक पक्का किया।
- हाल ही में ‘हिमांशी टोकस’ ने एशियाई कैडेट जूडो चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) कांस्य पदक
(C) रजत पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) रजत पदक
व्याख्या : हिमांशी टोकस ने दक्षिण कोरिया के मुंगयोंग में एशियाई कैडेट और जूनियर जूडो चैंपियनशिप में महिलाओं की 63 किलोग्राम स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया।
- निम्न में से किस फूटबाल टीम ने Durand Cup – 2024 जीता ? |
(A) मोहन बागान
(B) नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड
(C) केरला ब्लास्टर्स
(D) मुंबई सिटी
उत्तर : (B) नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड
व्याख्या : गुवाहाटी स्थित नॉर्थईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने फाइनल में एक पेनल्टी शूटआउट में गत विजेता टीम मोहन बागान सुपर जायंट (एमबीएसजी) को 4-3 से हराकर अपना पहला डूरंड कप खिताब जीता। एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट के 133 वें संस्करण का फाइनल 31 अगस्त 2024 को विवेकानन्द युवा भारती क्रीड़ांगन, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में खेला गया।
- हाल ही में किसने 125 भारतीय भाषाओं के लिए AI प्रोजेक्ट Morni लांच किया है ?
(A) Meta
(B) Microsoft
(C) Google DeepMind
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) Google DeepMind
व्याख्या : गूगल डीपमाइंड की भारत इकाई मोरनी (भारत के लिए मल्टीमॉडल प्रतिनिधित्व) नामक एक भारतीय भाषा कृत्रिम बुद्धिमत्ता परियोजना पर काम कर रही है, जिसका लक्ष्य 125 भारतीय भाषाओं और बोलियों को कवर करना है।
- हाल ही में किसे HAL का CMD नियुक्त किया गया है ?
(A) डॉ डी. के. सुनील
(B) बी श्रीनिवासन
(C) संजीव रैना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) डॉ डी. के. सुनील
व्याख्या : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने नए प्रमुख डॉ. डीके सुनील को सीएमडी नियुक्त किया ।
- हाल ही में किस देश के सुदूर गाँव में 82.2°C तापमान दर्ज किया गया है ?
(A) सऊदी अरब
(B) ईरान
(C) अफ्रीका
(D) संयुक्त अरब अमीरात
उत्तर : (B) ईरान
व्याख्या : दक्षिणी ईरान के एक गांव में धरती का अब तक का सबसे ज़्यादा तापमान 82.2°C (180°F) दर्ज किया गया है, जिसका ओस बिंदु 97°F (36.1°C) है। यह डेटा डेरेस्टन एयरपोर्ट के पास एक मौसम केंद्र द्वारा दर्ज किया गया और अमेरिका स्थित मौसम विज्ञानी कॉलिन मैकार्थी ने ट्विटर पर शेयर किया।
- भारत सरकार के नवीन आकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023-24 मे सोयाबीन का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य मे हुआ है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
उत्तर : (B) मध्य प्रदेश
व्याख्या : भारत में, साल 2023-24 में मध्य प्रदेश में सोयाबीन का सर्वाधिक उत्पादन हुआ है। खरीफ़ 2023 सीज़न में मध्य प्रदेश में 52.47 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ।
- किस राज्य का पर्यटन हाल ही में ‘holiday heist’ [हॉलिडे हैस्ट] अभियान के लिए PATA गोल्ड पुरस्कार 2024 जीता?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) असम
उत्तर : (B) केरल
व्याख्या : केरल पर्यटन ने ‘छुट्टी चोरी’ ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए डिजिटल मार्केटिंग अभियान श्रेणी में PATA गोल्ड पुरस्कार 2024 जीता।
- पेरिस पैरालिंपिक में नितेश कुमार ने बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स में कौन सा पदक जीता ?
(A) कांस्य पदक
(B) रजत पदक
(C) स्वर्ण पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) स्वर्ण पदक
व्याख्या : पेरिस पैरालिंपिक में नितेश कुमार ने बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स के एसएल-3 श्रेणी का स्वर्ण पदक जीत लिया है। बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में उन्होंने ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14, 18-21, 23-21 से हराकर स्वर्ण जीता।
Daily Current Affairs (National & International) -03 September 2024
Read Also : More National and International Current Affairs
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online