Daily Current Affairs in Hindi -27 January 2023
- हाल ही में क्रिस हिपकिंस (Chris Hipkins) ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?
(A) फ्रांस
(B) न्यूजीलैंड
(C) जर्मनी
(D) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर : (B) न्यूजीलैंड
व्याख्या : क्रिस हिपकिंस (Chris Hipkins) ने न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उन्होंने जैकिंडा अर्डन की जगह ली है। जैकिंडा अर्डर्न के अचानक इस्तीफे के एक हफ्ते बाद 44 वर्षीय क्रिस हिपकिंस को प्रधानमंत्री की भूमिका के लिए मौका दिया गया। न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में आयोजित एक आधिकारिक समारोह में गवर्नर जनरल सिंडी किरो ने हिपकिंस को प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई।
- भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि कौन थे?
(A) अब्देल फतह अल-सिसी
(B) जो बाइडेन
(C) ऋषि सुनक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) अब्देल फतह अल-सिसी
व्याख्या : भारत के 74वें गणतंत्र दिवस में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी मुख्य अतिथि रहे। यह पहली बार है कि मिस्र के किसी राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
- अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 24 जनवरी
(B) 25 जनवरी
(C) 26 जनवरी
(D) 27 जनवरी
उत्तर : (C) 26 जनवरी
व्याख्या : अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस (International Customs Day) प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को दुनिया भर में मनाया जाता है। गौरतलब है कि इस महत्वपूर्ण दिवस का आयोजन 26 जनवरी 1953 में किया गया था। वस्तुतः विश्व सीमा शुल्क संगठन के गठन की स्मृति में इस दिवस विशेष की शुरुआत की गई थी।
- संयुक्त राष्ट् की हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में वैश्विक आर्थिक विकास दर कितनी रहेगी ?
(A) 1.9 प्रतिशत
(B) 1.9 प्रतिशत
(C) 1.9 प्रतिशत
(D) 1.9 प्रतिशत
उत्तर : (B) 1.9 प्रतिशत
व्याख्या : संयुक्त राष्ट् की हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में वैश्विक आर्थिक विकास दर 1.9 प्रतिशत रहेगी। भारत इस साल 5.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी रहेगी।
- कितने लोगों को पद्म विभूषण 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
(A) 7
(B) 6
(C) 5
(D) 9
उत्तर : (B) 6
व्याख्या : 2023 के लिए राष्ट्रपति ने तीन युगल मामलों सहित 106 पद्म पुरस्कारों को प्रदान करने की मंजूरी दी है। सूची में 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री शामिल हैं। 19 पुरस्कार विजेता महिलाएं हैं।
- हाल ही में छ दिवसीय भारत पर्व कहां शुरू हुआ है?
(A) लखनऊ
(B) मुंबई
(C) दिल्ली
(D) भोपाल
उत्तर : (C) दिल्ली
व्याख्या : भारत पर्व की शुरुआत 2016 में हुई थी। गणतंत्र दिवस की शाम के बाद दिल्ली में लाल किला के सामने ज्ञान पथ पर और लॉन पर बहुत बड़ा इवेंट होता है। जिसमें देशभर के राज्यों के अलग-अलग स्टॉल लगते हैं। सेना के कल्चरल विंग्स अपनी परफॉर्मेंस देते हैं। बड़ा सा फूड कोर्ट होता है। यहां तक कि गणतंत्र दिवस में शामिल राज्यों की बेस्ट झांकियों को भी यहां प्रदर्शित किया जाता है। यानी कि आप यहां आकर देशभर की सैर तो कर ही सकते हैं।
- हाल ही में प्रसार भारती ने किस देश की मीडिया प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) मिस्र
(B) जापान
(C) यूक्रेन
(D) इंग्लैंड
उत्तर : (A) मिस्र
व्याख्या : 25 जनवरी को भारत और मिस्र ने प्रसार भारती और मिस्र के राष्ट्रीय मीडिया प्राधिकरण के बीच सामग्री विनिमय, क्षमता निर्माण और सह-निर्माण की सुविधा के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- संयुक्त राष्ट् की हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत की आर्थिक विकास दर कितनी रहेगी ?
(A) 5.8 प्रतिशत
(B) 4.3 प्रतिशत
(C) 2.8 प्रतिशत
(D) 3.7 प्रतिशत
उत्तर : (A) 5.8 प्रतिशत
व्याख्या : भारत में वृद्धि 5.8 प्रतिशत पर मजबूत रहने की उम्मीद है। हालांकि 2022 में अनुमानित 6.4 प्रतिशत की तुलना में थोड़ा कम है, क्योंकि उच्च ब्याज दरें और वैश्विक मंदी निवेश और निर्यात पर भार डालती है।
- कौन सा शहर ‘पर्यावरण और जलवायु स्थिरता पर G-20 कार्य समूह’ बैठक का मेजबान है?
(A) दिल्ली
(B) गोवा
(C) बेंगलुरु
(D) जयपुर
उत्तर : (C) बेंगलुरु
व्याख्या : भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत पहली जी20 पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह (ईसीएसडब्ल्यूजी) की बैठक 9-11 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। भारत 30 नवंबर, 2023 तक एक वर्ष के लिए G20 की अध्यक्षता करेगा। मंच भारत द्वारा आमंत्रित G20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को एक साथ लाएगा।
- कौन सा देश ‘FIDE वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023’ की मेजबानी करेगा?
(A) पाकिस्तान
(B) कजाकिस्तान
(C) भारत
(D) श्रीलंका
उत्तर : (B) कजाकिस्तान
व्याख्या : FIDE वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 7 अप्रैल से 1 मई तक अस्ताना, कजाकिस्तान में होने वाली है। टूर्नामेंट में कुल 14 राउंड के मैच होंगे और विजेता 2 मिलियन यूरो की पुरस्कार राशि जीत सकता है।
Daily Current Affairs in Hindi -27 January 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- IIT Mandi Associate Professor And Professor Recruitment 2025
- HPPSC Shimla All Latest Notifications -January 2025
- HPPSC Shimla Lecturer (School-New) Political Science Screening Test Result & Document Verification Schedule
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- HP Police Constable Question Paper Held on 27 March 2022