Daily Current Affairs in Hindi – 24 February 2023
- हाल ही में आईएसएसएफ (ISSF) विश्व कप में पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में किसने स्वर्ण पदक जीता?
(A) सौरभ चौधरी
(B) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर
(C) चैन सिंह
(D) संजीव राजपूत
उत्तर : (B) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर
व्याख्या : निशानेबाजी में, भारत के ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने 22 फरवरी को काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। भारत चार स्वर्ण के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। हंगरी दो स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
- हाल ही में जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला अमेरिकी शहर कौन बना?
(A) लॉस वेगास
(B) सिएटल सिटी
(C) डलास
(D) बोस्टन
उत्तर : (B) सिएटल सिटी
व्याख्या : सिएटल सिटी 21 फरवरी को जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला अमेरिकी शहर बन गया और दक्षिण एशिया के बाहर इस तरह का कानून पारित करने वाला दुनिया का पहला शहर बन गया।
- हाल ही में किसने वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप और पुरस्कार प्रदान किए?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) द्रौपदी मुर्मु
(C) अमित शाह
(D) नितिन गडकरी
उत्तर : (B) द्रौपदी मुर्मु
व्याख्या : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 23 फरवरी को नई दिल्ली में एक समारोह में वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप और पुरस्कार प्रदान किए। प्रदर्शन कला के क्षेत्र में आठ प्रतिष्ठित हस्तियों को संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप दी गई, जबकि संगीत, नृत्य, रंगमंच, पारंपरिक, लोक और कठपुतली के क्षेत्र के 128 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
- वेदांता और विनिर्माण दिग्गज फॉक्सकॉन कहां सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले निर्माण सुविधा स्थापित कर रहा है?
(A) अहमदाबाद
(B) लखनऊ
(C) भोपाल
(D) कोलकाता
उत्तर : (A) अहमदाबाद
व्याख्या : 20 फरवरी को वेदांता और विनिर्माण दिग्गज फॉक्सकॉन ने घोषणा की कि वह अहमदाबाद, गुजरात के पास धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले निर्माण सुविधा स्थापित कर रहा है। यह भारत में पहली अर्धचालक विनिर्माण सुविधा है।
- भू-अर्थशास्त्र पर विदेश मंत्रालय का वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम, एशिया आर्थिक संवाद 23 फरवरी को कहां शुरू हुआ ?
(A) जयपुर
(B) पुणे
(C) कोलकाता
(D) भोपाल
उत्तर : (B) पुणे
व्याख्या : भू-अर्थशास्त्र पर विदेश मंत्रालय का वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम, एशिया आर्थिक संवाद 23 फरवरी को पुणे, महाराष्ट्र में शुरू हुआ। इसकी मेजबानी 23-25 फरवरी तक पुणे इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से की जा रही है। संवाद का मुख्य विषय ‘एशिया एंड द इमर्जिंग वर्ल्ड आर्डर’ है।
- ‘मोदी: शेपिंग ए ग्लोबल ऑर्डर इन फ्लक्स’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) एस जयशंकर
(C) कुमार विश्वास
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) एस जयशंकर
व्याख्या : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 फरवरी 2023 को विदेश मंत्री एस जयशंकर की लिखी ‘मोदी: शेपिंग ए ग्लोबल ऑर्डर इन फ्लक्स’ पुस्तक का विमोचन किया। सुजन चिनॉय, विजय चौथैवाला और उत्तम कुमार सिन्हा द्वारा संपादित, पुस्तक का अग्रेषण विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा लिखा गया है।
- संयुक्त राष्ट्र ने किसे कुपोषण समाप्त करने के अभियान हेतु प्रमुख पद पर नियुक्त किया?
(A) मेघना पंडित
(B) अनिल अग्रवाल
(C) अफशा खान
(D) राजेश रॉय
उत्तर : (C) अफशा खान
व्याख्या : संयुक्त राष्ट्र ने भारत-कनाडाई अफशां खान को कुपोषण समाप्त करने के अभियान हेतु प्रमुख पद पर नियुक्त किया
- हाल ही में विश्वभूषण हरिचंदन ने किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली?
(A) छत्तीसगढ़
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर : (A) छत्तीसगढ़
व्याख्या : विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। हाईकोर्ट बिलासपुर के मुख्य न्यायधिपति न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
- क्षेत्रीय भाषा में निर्णय प्रकाशित करने वाला देश का पहला हाई कोर्ट कौन सा बना ?
(A) इलाहाबाद हाईकोर्ट
(B) केरल हाई कोर्ट
(C) गुजरात हाई कोर्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) केरल हाई कोर्ट
व्याख्या : केरल हाई कोर्ट ने अपने हाल के दो फैसलों को मलयालम में प्रकाशित किया है। केरल हाई कोर्ट अपने फैसलों को क्षेत्रीय भाषा में प्रकाशित करने वाला देश का पहला हाई कोर्ट बन गया है।
- भारत का पहला कृषि चैटबॉट ‘अमा क्रुशाई’ कहां लॉन्च किया गया?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) असम
उत्तर : (B) उड़ीसा
व्याख्या : उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने ‘कृषि ओडिशा 2023’ के समापन सत्र में कृषि क्षेत्र के लिए भारत का पहला एआई चैटबॉट ‘अमा क्रुशाई’ को लांच किया। अमा क्रुशाई’ चैटबॉट किसानों को 40 से अधिक वाणिज्यिक और सहकारी बैंकों से कृषि से जुड़ी जानकारियां, प्रथाओं, सरकारी योजनाओं और ऋण उत्पादों में मदद करेगा।
Daily Current Affairs in Hindi – 24 February 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online