Daily Current Affairs in Hindi -21 June 2023
- प्रतिवर्ष विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 15 जून
(B) 18 जून
(C) 20 जून
(D) 21 जून
उत्तर : (C) 20 जून
व्याख्या : विश्व शरणार्थी दिवस 20 जून को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। विश्व शरणार्थी दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त दिवस है। इसका उद्देश्य विश्व भर में शरणार्थियों को श्रद्धांजलि देना है। विश्व शरणार्थी दिवस 2023 की थीम “घर से दूर आशा” है।
- हाल ही में किसने पोल पोजीशन से कैनेडियन ग्रां प्री जीती?
(A) लुईस हैमिल्टन
(B) मैक्स वेरस्टैपेन
(C) फर्नांडो अलोंसो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) मैक्स वेरस्टैपेन
व्याख्या : फ़ॉर्मूला वन विश्व चैंपियन मैक्स वेरस्टैपेन ने कनाडा ग्रां प्री के बारिश से प्रभावित क्वालीफाइंग सत्र में पोल पोजीशन हासिल की, जिससे रेड बुल रेसिंग को अपनी 100वीं जीत हासिल करने का मौका मिला।
- हाल ही में किसे पनामा में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
(A) अमित अग्रवाल
(B) सुधांशु अग्रवाल
(C) डॉ. सुमित सेठ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) डॉ. सुमित सेठ
व्याख्या : भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी डॉ. सुमित सेठ को पनामा में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। डॉ.. सुमित सेठ भारतीय विदेश सेवा के वर्ष 2005 बैच के अधिकारी हैं और अभी विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
- भारत किस देश को स्वदेशी रूप से निर्मित इन-सर्विस मिसाइल कार्वेट INS किरपाण उपहार में देगा?
(A) श्रीलंका
(B) वियतनाम
(C) म्यांमार
(D) अफगानिस्तान
उत्तर : (B) वियतनाम
व्याख्या : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में वियतनाम के रक्षामंत्री जनरल फान वान गियांग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।रक्षामंत्री ने स्वदेश निर्मित मिसाइल कॉरवेट आई एन एस किरपान उपहार स्वरूप देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह विएतनाम की नौसेना की क्षमता बढाने में मील का पत्थर साबित होगी।
- हाल ही में विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा किस राज्य में आरंभ हुई?
(A) असम
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर : (B) ओडिशा
व्याख्या : प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा ओडिशा के पुरी में आरंभ हुई। ओडिशा के पुरी में विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के अवसर पर भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की झलक पाने के लिए आज शहर में लगभग 10 लाख श्रद्धालु जुटे। रथयात्रा, जगन्नाथ मंदिर से गुंडिचा मंदिर के लिए रवाना हुई।
- “अन्न भाग्य योजना” किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की जा रही है?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) असम
(D) गुजरात
उत्तर : (B) कर्नाटक
व्याख्या : राज्य सरकार का इरादा अन्न भाग्य योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड पर प्रति व्यक्ति मुफ्त चावल के आवंटन को 5 किलो से बढ़ाकर 10 किलो करने का है। इस संशोधित आवंटन का कार्यान्वयन 1 जुलाई से शुरू होने वाला है।
- हाल ही में किसे “45वां यूरोपीय निबंध पुरस्कार 2023” से सम्मानित किया?
(A) अमिताभ कांत
(B) अरुंधती रॉय
(C) राजीव कपूर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) अरुंधती रॉय
व्याख्या : अरुंधति रॉय को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए 45वां यूरोपीय निबंध पुरस्कार मिला और यह पुरस्कार चार्ल्स वीलन फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।
- हाल ही में किसने विकासशील देशों की व्यापार योजना (DCTS) को लॉन्च किया?
(A) संयुक्त राष्ट्र
(B) यूके
(C) अमेरिका
(D) रूस
उत्तर :(B) यूके
व्याख्या : ब्रिटेन ने 19 जून को विकासशील देशों की व्यापार योजना (DCTS) को लॉन्च किया। यह व्यापार योजना भारत और 65 अन्य गरीब और विकासशील देशों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है। यह योजना व्यापारिक नियमों को सरल बनाती है और बांग्लादेश सहित 65 विकासशील देशों से ब्रिटेन में प्रवेश करने वाले उत्पादों पर शुल्क में कटौती करती है।
- हाल ही में किसने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदभार संभाला?
(A) अमित अग्रवाल
(B) सुधांशु अग्रवाल
(C) डॉ. सुमित सेठ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) अमित अग्रवाल
व्याख्या : भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी श्री अमित अग्रवाल ने सोमवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदभार संभाला। वह छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
- हाल ही में कहां में “62 वीं अंतर-राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप” आयोजित की गई?
(A) नई दिल्ली
(B) भुवनेश्वर
(C) भोपाल
(D) गांधीनगर
उत्तर : (B) भुवनेश्वर
व्याख्या : 62 वीं अंतर-राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में वर्चस्व के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले भारत के बेहतरीन एथलीटों के एक और प्रदर्शन के साथ समाप्त हो गई। इस टूर्नामेंट का विशेष महत्व था क्योंकि यह एथलीटों की भागीदारी का निर्धारण करने वाले आगामी एशियाई खेलों और एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप दोनों के लिए क्वालीफाइंग इवेंट के रूप में कार्य करता था। इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 के बाद इस सप्ताह भुवनेश्वर में यह दूसरा सफल खेल आयोजन है।
Daily Current Affairs in Hindi -21 June 2023
Read Also : Current Affairs of Himachal Pradesh in Hindi
- Medical Block Syri Solan Asha Worker Recruitment 2025
- HP TET November 2024 Result – Check Now
- Brief Geography of District Bilaspur – HP
- Canara Bank Specialist Officers Recruitment 2025 –Apply Online
- Major Glacier in Himachal Pradesh