Daily Current Affairs in Hindi -20 April 2023
- प्रत्येक वर्ष विश्व लीवर दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 13 फरवरी
(B) 14 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 20 अप्रैल
उत्तर : (C) 19 अप्रैल
व्याख्या : विश्व लीवर दिवस प्रत्येक वर्ष 19 अप्रैल को लिवर स्वास्थ्य और संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। विश्व लीवर दिवस 2023 का विषय है “सतर्क रहें, नियमित लीवर चेक-अप करें, फैटी लीवर किसी को भी प्रभावित कर सकता है,”
- भारत-थाईलैंड रक्षा वार्ता की 8वीं बैठक कहां आयोजित की जा रही है?
(A) नई दिल्ली
(B) बैंकॉक
(C) पेरिस
(D) बेंगलुरु
उत्तर : (B) बैंकॉक
व्याख्या : थाईलैंड सरकार के निमंत्रण पर, रक्षा मंत्रालय में विशेष सचिव, श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा 20-21 अप्रैल, 2023 के बीच बैंकॉक की आधिकारिक यात्रा करेंगी। यात्रा के दौरान, विशेष सचिव भारत-थाईलैंड रक्षा वार्ता की 8वीं बैठक की सह-अध्यक्षता रक्षा मंत्रालय, थाईलैंड के उप स्थायी सचिव जनरल नुचिट श्रीबुनसॉन्ग के साथ 20 अप्रैल, 2023 को करेंगी।
- हाल ही में किस देश ने अपना पहला ऑपरेशनल अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट “Taifa-1” लॉन्च किया?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) जापान
(C) केन्या
(D) फ्रांस
उत्तर : (C) केन्या
व्याख्या : केन्या ने 15 अप्रैल 2023 को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग बेस से एलोन मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स के एक रॉकेट पर अपना पहला ऑपरेशनल अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट “Taifa-1” लॉन्च किया।
- हाल ही में किस देश ने फेंगयुन-3 मौसम संबंधी उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया?
(A) चीन
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) दक्षिण कोरिया
उत्तर : (A) चीन
व्याख्या : 16 अप्रैल 2023 को, चीन ने गांसु प्रांत में जियुक्वान कॉस्मोड्रोम से चांग झेंग-4बी वाहक रॉकेट का उपयोग करके फेंगयुन-3 मौसम संबंधी उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
- विजडन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर में नामित होने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी?
(A) हरलीन देओल
(B) हरमनप्रीत कौर
(C) शैफाली वर्मा
(D) ऋचा घोष
उत्तर : (B) हरमनप्रीत कौर
व्याख्या : विजडन क्रिकेटर्स अलमानैक ने साल 2022 के टॉप-5 क्रिकेटरों की लिस्ट जारी की है। इसमें भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पुरुष टीम के सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं। हरमनप्रीत कौर ने विजडन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर में नामित होने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया।
- हाल ही में जारी संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, कौन सा देश दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाला देश है?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर : (C) भारत
व्याख्या : 19 अप्रैल को जारी संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकल गया है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार भारत की जनसंख्या 142.86 करोड़ है जबकि चीन की जनसंख्या 142.57 करोड़ है।
- हाल ही में किसने साथी पोर्टल तथा मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया ?
(A) अनुराग सिंह
(B) नरेंद्र सिंह तोमर
(C) पीयूष गोयल
(D) अमित शाह
उत्तर : (B) नरेंद्र सिंह तोमर
व्याख्या : किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज बीज उत्पादन, गुणवत्तापूर्ण बीज की पहचान और बीज प्रमाणन की चुनौतियों से निपटने के लिए साथी पोर्टल तथा मोबाइल ऐप की शुरुआत की। इसे उत्तम बीज – समृद्ध किसान की थीम पर विकसित किया गया है।
- हाल ही में जर्मनी के सर्वोच्च मानदंड ऑर्डर ऑफ मेरिट का सम्मान किसे मिला?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) एंजेला मेर्कल
(C) उत्सा पटनायक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) एंजेला मेर्कल
व्याख्या : पूर्व चांसलर एंगेला मेर्कल को जर्मनी के सर्वोच्च मानदंड ऑर्डर ऑफ मेरिट का सम्मान मिला। ग्रांड क्रॉस पुरस्कार को राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टेइनमायर ने उन्हें सौंपा। इस पुरस्कार को केवल दो बार पहले पूर्व चांसलर कोनराड एडेनाउर और हेलमुत कोल को दिया गया था।
- हाल ही में हेनले एंड पार्टनर्स की एक रिपोर्ट में दुनिया का सबसे अमीर शहर कौन है?
(A) शंघाई
(B) टोक्यो
(C) न्यूयॉर्क
(D) सिंगापुर
उत्तर : (C) न्यूयॉर्क
व्याख्या : निवेश फर्म फर्म हेनले एंड पार्टनर्स (हेनले एंड पार्टनर्स) की एक रिपोर्ट दुनिया के सबसे अमीर शहरों (वर्ल्ड्स वेल्थिएस्ट सिटीज रिपोर्ट 2023) की सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार अमेरिका न्यूयॉर्क शहर 58 अरबपतियों के साथ दुनिया का सबसे धनी शहर है।
- प्रतिष्ठित संतोकबा मानवतावादी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(A) ऊत्सा पटनायक
(B) सोनम वांगचुक
(C) ए के सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) सोनम वांगचुक
व्याख्या : विकास सुधारवादी और लद्दाख के छात्रों के शैक्षिक और सांस्कृतिक आंदोलन (SECMOL) के संस्थापक-निदेशक, सोनम वांगचुक को प्रतिष्ठित संतोकबा मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- हाल ही में प्रकाशित Sachin@50 – Celebrating A Maestro पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) अभयानंद
(B) बोरिया मजुमदार
(C) शशि थरूर
(D) वैभव पुरंदरे
उत्तर : (B) बोरिया मजुमदार
व्याख्या : प्रख्यात खेल इतिहासकार और लोकप्रिय टीवी शो होस्ट बोरिया मजुमदार ने महान क्रिकेटर सचिन युगल के 50वें जन्मदिन के अवसर पर ‘Sachin@50 – Celebrating A Maestro’ नाम की एक नई किताब का अनावरण किया।
Daily Current Affairs in Hindi -20 April 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- HPU Shimla Latest Notifications -17 September 2024
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति