Daily Current Affairs in Hindi -16 June 2023

Daily Current Affairs in Hindi -16 June 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. प्रतिवर्ष विश्व रक्तदाता दिवस कब मनाया जाता है?
    (A) 13 जून
    (B) 14 जून
    (C) 15 जून
    (D) 16 जून
    उत्तर : (B) 14 जून

व्याख्या : विश्व रक्तदाता दिवस प्रतिवर्ष 14 जून को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य निःस्वार्थ स्वैच्छिक रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करना और जीवन और मानवता के सार का उत्सव मनाना है। विश्व रक्तदाता दिवस 2023 की थीम है “रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो।”

  1. हाल ही में किस संस्था ने इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑपरेशंस एंड लेंडिंग फॉर वाइब्रेंट इकोसिस्टम (EVOLVE) मिशन लॉन्च किया?
    (A) SIDBI
    (B) RBI
    (C) SBI
    (D) IDBI
    उत्तर : (A) SIDBI

व्याख्या : भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑपरेशंस एंड लेंडिंग फॉर वाइब्रेंट इकोसिस्टम (EVOLVE) मिशन लॉन्च किया। मिशन नीति आयोग, विश्व बैंक, कोरियाई-विश्व बैंक और कोरियाई आर्थिक विकास सहयोग कोष (EDCF) के सहयोग से शुरू किया गया है।

  1. हाल ही में किसे नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) लिमिटेड में निदेशक (कार्मिक) के रूप में नियुक्त किया गया?
    (A) राजवीर सिंह
    (B) उत्तम लाल
    (C) संजीव कुमार
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) उत्तम लाल

व्याख्या : उत्तम लाल को नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) लिमिटेड में निदेशक (कार्मिक) के रूप में नियुक्त किया गया। एनएचपीसी लिमिटेड भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी है। उत्तम लाल ने पहले एनटीपीसी लिमिटेड में मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-सीएसआर/आर एंड आर/एलए) के रूप में कार्य किया।

  1. दुनिया भर में सार्वजनिक कंपनियों की फोर्ब्स की नवीनतम ग्लोबल 2000 सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड किस स्थान पर है?
    (A) 40 वें
    (B) 45वें
    (C) 47वें
    (D) 50वें
    उत्तर : (B) 45वें

व्याख्या : अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड दुनिया भर में सार्वजनिक कंपनियों की फोर्ब्स की नवीनतम ग्लोबल 2000 सूची में आठ स्थानों की छलांग लगाकर 45वें स्थान पर पहुंच गई है, जो किसी भारतीय कंपनी के लिए सर्वोच्च है।

  1. हाल ही में किसने अमेरिकी श्रम विभाग द्वारा प्रस्तुत बाल श्रम के उन्मूलन के लिए 2023 इकबाल मसीह पुरस्कार जीता?
    (A) संजीव कुमार
    (B) ललिता नटराजन
    (C) उत्तम लाल
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) ललिता नटराजन

व्याख्या : चेन्नई स्थित अधिवक्ता और कार्यकर्ता ललिता नटराजन ने अमेरिकी श्रम विभाग द्वारा प्रस्तुत बाल श्रम के उन्मूलन के लिए 2023 इकबाल मसीह पुरस्कार जीता।

  1. भारतीय नौसेना का चौथा सर्वे वैसल लार्ज (एसवीएल), ‘संशोधक’ कहां लॉन्च किया गया?
    (A) तिरुवनंतपुरम
    (B) चेन्नई
    (C) मुंबई
    (D) भोपाल
    उत्तर : (B) चेन्नई

व्याख्या : भारतीय नौसेना का चौथा सर्वे वैसल लार्ज (एसवीएल), जिसका नाम ‘संशोधक’ है, को 13 जून को चेन्नई के कट्टुपल्ली में लॉन्च किया गया था।

  1. प्रतिवर्ष विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
    (A) 13 जून
    (B) 14 जून
    (C) 15 जून
    (D) 16 जून
    उत्तर : (C) 15 जून

व्याख्या : विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (WEAAD) प्रतिवर्ष 15 जून को मनाया जाता है। वर्ल्ड एल्डर एब्यूज अवेयरनेस डे 2023 की थीम है “क्लोजिंग द सर्कल: एड्रेसिंग जेंडर-बेस्ड वायलेंस (जीबीवी) इन ओल्ड एज पॉलिसी, लॉ एंड एविडेंस-बेस्ड रिस्पॉन्सेस।”

  1. वैश्विक पवन दिवस कब मनाया जाता है?
    (A) 13 जून
    (B) 14 जून
    (C) 15 जून
    (D) 16 जून
    उत्तर : (C) 15 जून

व्याख्या : 15 जून को वैश्विक पवन दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पवन ऊर्जा की शक्ति और इसके विभिन्न उपयोगों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इस दिन का आयोजन यूरोपियन विंड एनर्जी एसोसिएशन (EWEA) और ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल (GWEC) द्वारा किया जाता है।

  1. हाल ही में लंदन में सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स में ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ किसे नामित किया गया?
    (A) एंड्रयू वेली
    (B) शक्तिकांत दास
    (C) रघुराम राजन
    (D) उर्जित पटेल
    उत्तर : (B) शक्तिकांत दास

व्याख्या : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को लंदन में सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स में ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ नामित किया गया। सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2023 ने मार्च के अंत में विजेताओं की घोषणा की, नेशनल बैंक ऑफ यूक्रेन को सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयरका खिताब मिला।

  1. महिला-20 पर शिखर सम्मेलन का तीसरा और अंतिम कार्य समूह कहां शुरू हुआ?
    (A) भोपाल
    (B) शिमला
    (C) महाबलीपुरम
    (D) मुंबई
    उत्तर : (C) महाबलीपुरम

व्याख्या : W-20 पर शिखर सम्मेलन का तीसरा और अंतिम कार्य समूह चेन्नई के पास महाबलीपुरम में शुरू हुआ।

Daily Current Affairs in Hindi -16 June 2023

Read Also : Current Affairs of Himachal Pradesh in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!