Daily Current Affairs in Hindi -13 June 2023
- प्रत्येक वर्ष विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 10 जून
(B) 11 जून
(C) 12 जून
(D) 13 जून
उत्तर : (C) 12 जून
व्याख्या : प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य बाल श्रम के खिलाफ वैश्विक आंदोलन को प्रेरित करना है। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 2023 की थीम है “सभी के लिए सामाजिक न्याय। बाल श्रम का अंत!”
- भारतीय सेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास “एक्स एकुवेरिन” कहां शुरू हुआ?
(B) केरल
(B) उत्तराखंड
(C) गोवा
(D) कर्नाटक
उत्तर : (B) उत्तराखंड
व्याख्या : भारतीय सेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के बीच 11 से 24 जून 2023 तक चौबटिया, उत्तराखंड में होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास “एक्स एकुवेरिन” के 12वें संस्करण का आगाज़ हो गया है। ‘मित्र’ अर्थ वाला एकुवेरिन, भारत और मालदीव में वैकल्पिक रूप से आयोजित होने वाला एक द्विपक्षीय वार्षिक अभ्यास है।
- 5वें राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक के अनुसार, किस राज्य ने बड़े राज्यों में शीर्ष रैंकिंग हासिल की है?
(A) गुजरात
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) कर्नाटक
उत्तर : (C) केरल
व्याख्या : विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) के अवसर पर 5वां राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक जारी किया गया। इसने खाद्य सुरक्षा के छह अलग-अलग पहलुओं में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। बड़े राज्यों में, केरल ने शीर्ष रैंकिंग हासिल की, इसके बाद पंजाब और तमिलनाडु का स्थान रहा। छोटे राज्यों में, गोवा अग्रणी राज्य के रूप में उभरा। केंद्रशासित प्रदेशों में जम्मू और कश्मीर, दिल्ली और चंडीगढ़ ने क्रमशः पहली तीन रैंक हासिल की।
- मई 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड किसने जीता?
(A) बाबर आजम
(B) हैरी टेक्टर
(C) विराट कोहली
(D) रोहित शर्मा
उत्तर : (B) हैरी टेक्टर
व्याख्या : आईसीसी ने 2023 में मई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेता की घोषणा कर दी है। मई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड आयरलैंड के हैरी टेक्टर ने जीता है। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम और बांग्लादेश के नजमुल हसन शांतो को पीछे छोड़ते हुए ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है। आईसीसी द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक आयरलैंड के हैरी टेक्टर को प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने के बाद, टेक्टर इस अवॉर्ड को पाने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी भी बन गए हैं।
- संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ने 9 जून को अस्थायी रूप से किस देश को दी जाने वाली खाद्य सहायता को रोक दिया?
(A) पाकिस्तान
(B) इथियोपिया
(C) यूक्रेन
(D) जापान
उत्तर : (B) इथियोपिया
व्याख्या : संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ने 9 जून को अस्थायी रूप से इथियोपिया को दी जाने वाली खाद्य सहायता को रोक दिया है क्योंकि इस अफ्रीकी देश में यह जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है।
- हाल ही में किसने “विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023” जीती?
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) इंग्लैंड
उत्तर : (B) ऑस्ट्रेलिया
व्याख्या : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है।
- हाल ही में किसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया?
(A) सुबोध कुमार
(B) अमित अग्रवाल
(C) संजीव कुमार चड्ढा
(D) श्याम जगन्नाथ
उत्तर : (B) अमित अग्रवाल
व्याख्या : वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों अमित अग्रवाल को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। अग्रवाल (1993 बैच) और सिंह (1997 बैच) दोनों छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं।
- हाल ही में किसे इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(A) सुबोध कुमार
(B) संजीव कुमार
(C) पीटर एल्बर्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) पीटर एल्बर्स
व्याख्या : भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। वह इस पद पर साल 2024 तक बने रहेंगे। एल्बर्स मौजूदा अध्यक्ष Rwandair के सीईओ, यवोन मन्जी माकोलो का स्थान लेंगे।
- वित्त वर्ष 2022-23 में कौन सा देश भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा?
(A) चीन
(B) जापान
(C) यूएई
(D) अमेरिका
उत्तर : (C) यूएई
व्याख्या : वित्त वर्ष 2022-23 में यूनाइटेड अरब अमीरात यानी UAE भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक रहा। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के आंकड़ों के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष में UAE से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) सालाना आधार पर तीन गुना होकर 3.35 अरब डॉलर हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.03 अरब डॉलर था।
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने “सीएम लर्न एंड अर्न स्कीम” लॉन्च की?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) असम
उत्तर : (B) मध्य प्रदेश
व्याख्या : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने एक लर्न एंड अर्न प्रोग्राम लॉन्च किया। इस योजना के लिए कुल 703 प्रशिक्षण क्षेत्रों की पहचान की गई है। मुख्यमंत्री के लर्न एंड अर्न प्रोग्राम के तहत युवाओं को 8,000 से 10,000 रुपये का भत्ता मिलेगा l
Daily Current Affairs in Hindi -13 June 2023
Read Also : Current Affairs of Himachal Pradesh in Hindi
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh