Daily Current Affairs in Hindi -12 June 2023
- हाल ही में जी-20 विकास मंत्रियों की बैठक कहां शुरू हुई?
(A) नई दिल्ली
(B) वाराणसी
(C) भोपाल
(D) शिमला
उत्तर : (B) वाराणसी
व्याख्या : जी-20 विकास मंत्रियों की बैठक 11 जून से उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आरंभ हो गई। विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। यह बैठक 13 जून तक चलेगी। बैठक में तकरीबन दो सौ लोग हिस्सा ले रहे हैं।
- प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने कहां प्रथम राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन किया?
(A) नई दिल्ली
(B) वाराणसी
(C) भोपाल
(D) शिमला
उत्तर : (A) नई दिल्ली
व्याख्या : मोदी ने 11 जून को नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केन्द्र में प्रथम राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने सरकारी कार्यों में सेवाभाव, आम जनता में स्वामित्व की भावना, पदानुक्रम को तोड़ने और संगठन में प्रत्येक व्यक्ति के अनुभव को प्रयोग करने की आवश्यकता, जन भागीदारी, शासन प्रणाली में सुधार और नवाचार की भावना तथा अन्य बातों का उल्लेख किया।
- हाल ही में किसने महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब जीता?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) जापान
उत्तर : (B) भारत
व्याख्या : काकामिगाहारा में भारत ने चार बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर पहली बार महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब जीता।
- हाल ही में किसने “हमारी भाषा ,हमारी विरासत” नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया?
(A) सर्वानंद सोनोवाल
(B) अमित शाह
(C) मीनाक्षी लेखी
(D) राजनाथ सिंह
उत्तर : (C) मीनाक्षी लेखी
व्याख्या : संस्कृति राज्यमंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अभिलेखागार में 75वां अंतरराष्ट्रीय अभिलेखागार दिवस मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तहत “हमारी भाषा, हमारी विरासत” शीर्षक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी एक राष्ट्र के रूप में भारत की भाषाई विविधता की बहुमूल्य विरासत को याद करने का एक प्रयास है: “राष्ट्र एक भाषा अनेक” भारत असाधारण भाषाई विविधता से समृद्ध है।
- हाल ही में फ्रेंच ओपन खिताब 2023 किसने जीता?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) कैस्पर रूड
(C) कार्लोस एलक राज
(D) रोजर फ़ेडरर
उत्तर : (A) नोवाक जोकोविच
व्याख्या : सर्बिया के जोकोविच ने रविवार को खेेले गए फ्रेंच ओपन के फाइनल में कैस्पर रूड को लगातार सेटों में हराया। यह उनका 23वां ग्रैंडस्लैम टाइटल है। इसी के साथ वे सबसे अधिक बार पुरुष कैटेगरी में मेंस सिंगल्स का टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने स्पेन के राफेल नडाल को पीछे छोड़ा। नडाल ने 22 खिताब जीते हैं, लेकिन चोट के चलते वे फ्रेंच ओपन के मौजूदा सीजन में नहीं उतरे थे।
- हाल ही में किसने ITTF वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष एकल खिताब जीता?
(A) फेन जैडोंग
(B) बांग चुकिन
(C) चेन मेंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) फेन जैडोंग
व्याख्या : 28 मई, 2023 को दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित मैच में चीन के फैन झेंडोंग ने रविवार को यहां आईटीटीएफ वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीटीसी) फाइनल्स में हमवतन वांग चुक्विन को 4-2 से हराकर पुरुष एकल खिताब बरकरार रखा।
- कौन सा देश एआई की सुरक्षा पर एक वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
(A) यूके
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) चीन
उत्तर : (A) यूके
व्याख्या : यूके सरकार ने घोषणा की है कि वह इस वर्ष के अंत में एआई की सुरक्षा पर एक वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य एआई से जुड़े जोखिमों को दूर करना है।
- ‘जी-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्य समूह (डीईडब्ल्यूजी)’ की चार दिवसीय बैठक का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(A) भोपाल
(B) गांधीनगर
(C) पुणे
(D) लखनऊ
उत्तर : (C) पुणे
व्याख्या : ‘जी-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्य समूह (डीईडब्ल्यूजी)’ के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय 12-14 जून को पुणे में डीईडब्ल्यूजी की चार दिवसीय बैठक का आयोजन कर रहा है, इस संबंध में आज मंत्रालय के सचिव श्री अलकेश कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव और जी 20 डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्य समूह के सह-अध्यक्ष श्री सुशील पाल की उपस्थिति में कार्यक्रम पूर्व संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया।
Daily Current Affairs in Hindi -12 June 2023
Read Also : Current Affairs of Himachal Pradesh in Hindi
- HP TET November 2024 Result – Check Now
- Brief Geography of District Bilaspur – HP
- Canara Bank Specialist Officers Recruitment 2025 –Apply Online
- Major Glacier in Himachal Pradesh
- AIIMS Bilaspur Senior Residents Recruitment 2025 -Apply Now