Daily Current Affairs in Hindi -08 March 2023
- जन औषधि दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 07 मार्च
(B) 03 मार्च
(C) 25 farvari
(D) 22 जनवरी
उत्तर : (A) 07 मार्च
व्याख्या : नागरिकों को जन औषधि और जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूक करने के लिए देश भर में आज यानी 7 मार्च, 2023 को जन औषधि दिवस मनाया गया। इस बार प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का 5वां दिवस मनाया जा रहा है। साल 2023 के जन औषधि दिवस की थीम ‘जन औषधि – सस्ती भी अच्छी भी’ है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के बारे में जागरुक करने के लिए जन औषधि दिवस की शुरुआत 7 मार्च 2019 को हुई थी।
- हाल ही में किसे आठवें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार के अन्तर्गत लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) अरुण साहा
(B) शिप्रा दास
(C) जगदीश यादव
(D) सुभदीप बोस
उत्तर : (B) शिप्रा दास
व्याख्या : केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज नई दिल्ली में आठवें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार प्रदान किए। सुश्री शिप्रा दास को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ष का पेशेवर फोटोग्राफर का पुरस्कार श्री शशि कुमार रामचंद्रन को दिया गया, जबकि श्री अरुण साहा ने वर्ष का शौकिया फोटोग्राफर का पुरस्कार प्राप्त किया।
- हाल ही में नए लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के रूप में किसने कार्यभार संभाला?
(A) पंकज गुप्ता
(B) एस.एस. दुबे
(C) राजेश गुप्ता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) एस.एस. दुबे
व्याख्या : एस.एस. दुबे ने नए लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के रूप में कार्यभार संभाला। वह सीजीए का पद संभालने वाले 28वें अधिकारी हैं। इससे पहले, दुबे ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग आदि में लेखा नियंत्रक के रूप में कार्य किया है।
- अखिल भारतीय महिला लोक कला सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
(A) नई दिल्ली
(B) भोपाल
(C) मुंबई
(D) जयपुर
उत्तर : (C) मुंबई
व्याख्या : आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुंबई के प्रभादेवी स्थित रवीन्द्र नाट्य मंदिर में अखिल भारतीय महिला लोक कला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन संगीत नाटक अकादमी, भारत सरकार और पी.एल. देशपाण्डे महाराष्ट्र कला अकादमी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
- किस संस्थान को केंद्रीय सिंचाई एवं बिजली बोर्ड पुरस्कार (सीबीआईपी अवार्ड) 2022 से सम्मानित किया गया है ?
(A) SJVNL
(B) NTPC
(C) NHPC
(D) NABARD
उत्तर : (B) NTPC
व्याख्या : एनटीपीसी अर्थात राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम को बिजली उत्पादन में उत्कृष्ट योगदान के लिए केन्द्रीय सिंचाई एवं बिजली बोर्ड पुरस्कार (सीबीआईपी अवार्ड) 2022 से सम्मानित किया गया है और जिसका श्रेय इसके विंध्याचल सुपर थर्मल पावर स्टेशन को दिया जाता है, जो देश में अपनी दक्षता और उच्च स्तर के उत्पादन के लिए सबसे बड़ा बिजलीघर है।
- हाल ही में सेवलोन इंडिया ने किसे दुनिया का पहला हैड एंबेसडर बनाया है?
(A) रणवीर सिंह
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) विराट कोहली
(D) अजय देवगन
उत्तर : (B) सचिन तेंदुलकर
व्याख्या : सेवलॉन ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपने स्वस्थ भारत मिशन के लिए दुनिया के पहले ‘हैंड एंबेसडर’ के रूप में नामित किया।
- हाल ही में किस राज्य ने मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना शुरू की ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
उत्तर : (B) उत्तराखंड
व्याख्या : उत्तराखंड सरकार ने एकल महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने एकल महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना शुरू की। मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना लाथार्थी महिलाओं को एक लाख रुपये तक के प्रोजेक्ट पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।
- डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की लिए किसने ‘हर भुगतान डिजिटल’ मिशन की शुरुआत की?
(A) एचडीएफसी
(B) आरबीआई
(C) एसबीआई
(D) नाबार्ड
उत्तर : (B) आरबीआई
व्याख्या : भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल भुगतान जागरूकता सप्ताह 2023 के अवसर पर आज ‘ हर भुगतान डिजिटल ‘ मिशन की शुरुआत की। इसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को डिजिटल भुगतान करना है। जागरूकता सप्ताह 12 मार्च तक चलेगा। अभियान का विषय है – “डिजिटल भुगतान अपनाओ , औरों को भी सिखाओ”।
- किसे एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सबसे अच्छे और साफ-सुथरे हवाई अड्डों में से एक चुना गया है ?
(A) बेंगलुरु अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(B) मुंबई अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(C) दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) जयपुर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
उत्तर : (C) दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
व्याख्या : दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सबसे अच्छे और साफ-सुथरे हवाई अड्डों में से एक चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय संगठन एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने इंदिरा गांधी हवाई अड्डे को वर्ष 2022 के लिए हवाई अड्डा सेवा गुणवत्ता के मामले में सबसे अच्छा माना है। उसे यह सम्मान चार करोड़ सालाना यात्रियों वाले वर्ग में दिया गया है।
- अकादमिक स्वतंत्रता सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 0 (निम्न) से 1 (उच्च) के पैमाने पर कितना स्कोर किया ?
(A) 0.43
(B) 0.38
(C) 0.73
(D) 0.85
उत्तर : (B) 0.38
व्याख्या : अकादमिक स्वतंत्रता सूचकांक रिपोर्ट 2023 के अनुसार, भारत ने 0 (निम्न) से 1 (उच्च) के पैमाने पर 0.38 स्कोर किया, जो पाकिस्तान के 0.43 के स्कोर और अमेरिका के 0.79 के स्कोर से कम है। इसने परिसर की अखंडता, संस्थागत स्वायत्तता और शैक्षणिक और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति में खराब प्रदर्शन किया। इसने शिक्षण और अनुसंधान की स्वतंत्रता और अकादमिक आदान-प्रदान और प्रसार के स्थान में थोड़ा अच्छा किया। चीन ने 0.07 स्कोर किया, इसे नीचे के 10% देशों में रखा।
Daily Current Affairs in Hindi -08 March 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- Jal Shakti Division Pooh Para Pump Operator, Para Fitter & Multi Purpose Worker Recruitment 2024
- Famous Historical Buildings in Shimla
- River System of Himachal Pradesh (हिमाचल में नदियों का प्रवाह तंत्र)
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024