Daily Current Affairs in Hindi -06 May 2023
- हर वर्ष विश्व पुर्तगाली भाषा दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 3 मई
(B) 4 मई
(C) 5 मई
(D) 6 मई
उत्तर : (C) 5 मई
व्याख्या : हर साल 5 मई को मनाया जाने वाला विश्व पुर्तगाली भाषा दिवस, पुर्तगाली भाषा को उजागर करने के लिए समर्पित है। यह पुर्तगाली भाषा को दुनिया की छठी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा बनाता है।
- देश भर के 200 से अधिक ज़िलों में कब प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन किया जा रहा है ?
(A) 15 मई
(B) 08 मई
(C) 10 मई
(D) 11 मई
उत्तर : (B) 08 मई
व्याख्या : कौशल भारत मिशन के अंतर्गत भारत के युवाओं के लिए करियर के अवसरों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अंतर्गत कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) 8 मई, 2023 को देश भर के 200 से अधिक ज़िलों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पीएमएनएएम) का आयोजन कर रहा है।
- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022 के आधिकारिक लोगो, शुभंकर, मशाल, गान और जर्सी को किसने लॉन्च किया?
(A) अमित शाह
(B) अनुराग सिंह ठाकुर
(C) पीयूष गोयल
(D) नितिन गडकरी
उत्तर : (B) अनुराग सिंह ठाकुर
व्याख्या : केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लखनऊ में बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022 के आधिकारिक लोगो, शुभंकर, मशाल, गान और जर्सी को पूरे उत्साह के साथ लॉन्च किया।
- विश्व की सबसे बड़ी और पहली फ्रैंचाइजी-आधारित शतरंज लीग कहां आयोजित की जा रही है?
(A) नई दिल्ली
(B) न्यूयॉर्क
(C) दुबई
(D) टोक्यो
उत्तर : (C) दुबई
व्याख्या : ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) ने दुबई को विश्व की सबसे बड़ी और पहली फ्रैंचाइजी-आधारित शतरंज लीग के उद्घाटन संस्करण के रूप में घोषित किया। लीग FIDE और टेक महिंद्रा के बीच एक संयुक्त उद्यम है, और मेजबान भागीदार के रूप में दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
- हाल ही में किस वितिय संस्था द्वारा सीमा पार भुगतान नवाचार के लिए G20 TechSprint 2023 प्रतियोगिता शुरू की?
(A) आरबीआई
(B) नीति आयोग
(C) एसबीआई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) आरबीआई
व्याख्या : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) ने सीमा पार भुगतान नवाचार के लिए G20 TechSprint 2023 प्रतियोगिता शुरू की।
- कोल इंडिया (सीआईएल) के अगले अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन होंगे?
(A) रमेश सक्सेना
(B) पोलावरपु मल्लीखरजुना प्रसाद
(C) नितिन परांजपे
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) पोलावरपु मल्लीखरजुना प्रसाद
व्याख्या : लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीएसईबी) ने सेंट्रल कोलफील्ड्स के सीएमडी पोलावरपु मल्लीखरजुना प्रसाद को कोल इंडिया (सीआईएल) के अगले अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में अनुशंसित किया है।
- हाल ही में किसे भारतीय बास्केटबॉल महासंघ का प्रशासक नियुक्त किया?
(A) अजय बंगा
(B) पी कृष्णा भट
(C) नितिन परांजपे
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) पी कृष्णा भट
व्याख्या : दिल्ली उच्च न्यायालय ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व जज पी कृष्णा भट को तुरंत प्रभाव से भारतीय बास्केटबॉल महासंघ का प्रशासक नियुक्त किया। न्यायाधीश पुरूषेंद्र कुमार कौरव ने कहा कि प्रशासक बीएफआई के चुनाव होने तक पद पर बने रहेंगे।
- हाल ही में किस देश के ओलंपिक पदक विजेता निजेल अमोस पर डोपिंग के लिए तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है?
(A) हंगरी
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) बोत्सवाना
(D) इंडोनेशिया
उत्तर : (C) बोत्सवाना
व्याख्या : एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट के अनुसार 2012 ओलंपिक में पुरुषों की 800 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले निजेल अमोस पर डोपिंग के लिए तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है। बोत्सवाना के रहने वाले अमोस को पिछले साल ट्रैक विश्व चैंपियनशिप से पहले प्रतिबंधित पदार्थ जीडब्ल्यू1516 के सेवन का दोषी पाया गया था।
- हाल ही में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के निदेशक मंडल की 56वीं वार्षिक आम बैठक कहां आयोजित की गई?
(A) ब्राजील
(B) दक्षिण कोरिया
(C) इंडोनेशिया
(D) बांग्लादेश
उत्तर : (B) दक्षिण कोरिया
व्याख्या : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2 मई को इंचियोन, दक्षिण कोरिया में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के निदेशक मंडल की 56वीं वार्षिक आम बैठक में भाग लिया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश की बैस्टिल डे परेड में विशिष्ट अतिथि होंगे?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) ब्रिटेन
(D) रूस
उत्तर : (A) फ्रांस
व्याख्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को पेरिस में इस वर्ष के बैस्टिल डे परेड में विशिष्ट अतिथि होंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत-फ्रांस की महत्वपूर्ण सामरिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय सशस्त्र बल फ्रांसीसी सशस्त्र बल के साथ परेड में भाग लेगा।
Daily Current Affairs in Hindi -06 May 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh