Daily Current Affairs – 22 January 2023
- जी-20 की पहली पर्यावरण और जलवायु निरंतरता कार्य-समूह (ईसीएसडब्लूजी) की बैठक 9 से 11 फरवरी, 2023 तक कहां आयोजित की जाएगी ?
(A) दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) बेंगलुरु
(D) मुंबई
उत्तर : (C) बेंगलुरु
व्याख्या : भारत की अध्यक्षता में जी-20 की पहली जी-20 पर्यावरण बैठक 09-11 फरवरी के दौरान बेंगलुरु में ताज वेस्ट एंड में आयोजित होगी। बेंगलुरु में पहली बैठक के लिए अग्रणी, मैसूरु चिड़ियाघर ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के सहयोग से 18 और 19 जनवरी 2023 को भारत के चिड़ियाघर निदेशकों के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।
- वेदांता समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस के नए सीईओ कौन बने?
(A) एम श्रीधरण
(B) निक वॉकर
(C) प्रवीण शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) निक वॉकर
व्याख्या : वेदांता समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस ने बृहस्पतिवार को निक वॉकर को अपनी नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की। इससे पहले वॉकर लुंडिन एनर्जी में अध्यक्ष और सीईओ थे, जो यूरोप की प्रमुख स्वतंत्र ईएंडपी कंपनियों में से एक है।
- हाल ही में पशुपालक युवाओं के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां आयोजित किया गया?
(A) मनाली
(B) भुज
(C) पणजी
(D) लखनऊ
उत्तर : (B) भुज
व्याख्या : गुजरात के कच्छ के भुज में 16 राज्यों के पशुपालक युवाओं की आकांक्षाओं, चुनौतियों और सरकार के साथ नीतिगत विचार-विमर्श की आवश्यकता पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
- देश का सबसे गहरा भूमिगत मेट्रो स्टेशन कहां बनाया जाएगा?
(A) भोपाल
(B) मुंबई
(C) पुणे
(D) चेन्नई
उत्तर : (C) पुणे
व्याख्या : पुणे शहर में जल्द ही देश का सबसे गहरा भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार होगा। पुणे का सिविल कोर्ट इंटरचेंज स्टेशन 95 फीट की छत के साथ 108.59 फीट गहरा होगा। इसका उपयोग पिंपरी-चिंचवाड़-स्वारगेट मार्ग पर एक भूमिगत स्टेशन, वनज-रामवाड़ी मार्ग पर एक ऊंचा मार्ग और हिंजेवाड़ी-शिवाजीनगर लाइन के लिए एक इंटरचेंज सुविधा के रूप में किया जाएगा।
- हाल ही में यूनेस्को विश्व विरासत स्थल के दर्जे के लिए सांस्कृतिक श्रेणी में चराइदेव मोइदम्स को भारत की ओर से नामांकित किया गया है। यह किस राज्य में है?
(A) उड़ीसा
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) असम
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर : (C) असम
व्याख्या : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि यूनेस्को विश्व विरासत स्थल के दर्जे के लिए सांस्कृतिक श्रेणी में चराइदेव मोइदम्स को भारत की ओर से नामांकित किया गया है। देशभर के 52 स्थलों में से केंद्र द्वारा असम की साइट का चयन किया गया है।
- हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रभाबेन शोभगचंद शाह का निधन हुआ। वे कौन थी?
(A) अभिनेत्री
(B) सामाजिक कार्यकर्ता
(C) पत्रकार
(D) गायक
उत्तर : (B) सामाजिक कार्यकर्ता
व्याख्या : पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रभाबेन शोभगचंद शाह का 18 जनवरी 2023 को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। प्रभाबेन शोभगचंद शाह केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव के एक सामाजिक कार्यकर्ता थे। प्रभाबेन शोभगचंद शाह को “दमन की दिव्या” के नाम से भी जाना जाता था।
- हाल ही में “अंतर्राष्ट्रीय शिल्प शिखर सम्मेलन” कहां शुरू हुआ है?
(A) व्यास नगर
(B) पुणे
(C) अंबाला
(D) पणजी
उत्तर : (A) व्यास नगर
व्याख्या : ओडिशा के जाजपुर जिले के ब्यासनगर में शुक्रवार से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिल्प शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है, जिसमें दुनियाभर के 15 देश के प्रतिनिधि के साथ 20 अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार एवं 100 से अधिक स्थानीय कारीगर, प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। इस शिखिर सम्मेलन का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया।
- हाल ही में सभी आदिवासियों को बुनियादी दस्तावेज प्रदान करने वाला देश का पहला जिला कौन सा बना?
(A) ओमेरा
(B) वायनाड
(C) विदिशा
(D) बैतूल
उत्तर : (B) वायनाड
व्याख्या : केरल का वायनाड जिला सभी आदिवासियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र, चुनाव पहचान पत्र, बैंक खाते और स्वास्थ्य बीमा जैसी बुनियादी दस्तावेज और सुविधाएं प्रदान करने वाला भारत का पहला जिला बन गया है।
- हाल ही में किसे वर्ष 2022 के लिए सर्वाधिक वैज्ञानिक के तौर पर सम्मानित किया गया?
(A) एम श्रीधरण
(B) आर. विष्णु प्रसाद
(C) प्रवीण शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) आर. विष्णु प्रसाद
व्याख्या : वैज्ञानिक आर. विष्णु प्रसाद को वर्ष 2022 के लिए सर्वाधिक वैज्ञानिक के तौर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने नाम 69 पेटेंट किए है। उन्हें इंडियन अचीवर्स अवॉर्ड के तहत इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
- हाल ही में किस एयरपोर्ट ने “बेस्ट सस्टेनेबल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट” पुरस्कार जीता ?
(A) गोवा मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(B) इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(C) छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) गोवा मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
व्याख्या : गोवा मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एमआईए) को एसोचैम 14वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में एविएशन सस्टेनेबिलिटी एंड एनवायरनमेंट के तहत प्रतिष्ठित “बेस्ट सस्टेनेबल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट” पुरस्कार प्रदान किया गया है।
Daily Current Affairs – 22 January 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- Famous Historical Buildings in Shimla
- River System of Himachal Pradesh (हिमाचल में नदियों का प्रवाह तंत्र)
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024
- Pahari Paintings of Himachal Pradesh