Indian Geography GK Question Answers (Mountain Ranges in India)

Indian Geography GK Question Answers (Mountain Ranges in India)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. भारत की उत्तरी सीमा पर स्थित पर्वत है ?
    (A) अरावली
    (B) हिमालय
    (C) नीलगिरि
    (D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (B) हिमालय

  1. भारत में सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन – सी है ?
    (A) गॉडविन ऑस्टिन
    (B) कामेट
    (C) नंदादेवी
    (D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (A) गॉडविन ऑस्टिन

  1. भारत में हिमालय की सर्वोच्च पर्वत चोटी है ?
    (A) नंदा देवी
    (B) नंगा पर्वत
    (C) कंचनजंघा
    (D) धौलागिरि

उत्तर – (C) कंचनजंघा

  1. नंदा देवी पर्वत किस राज्य में स्थित है ?
    (A) हिमाचल प्रदेश में
    (B) उत्तराखंड में
    (C) नेपाल में
    (D) सिक्किम में

उत्तर – (B) उत्तराखंड में

  1. काराकोरम पर्वत श्रेणी का पूर्व नाम है ?
    (A) नीलगिरि
    (B) कृष्णागिरि
    (C) सागरमाथा
    (D) राकापोशी

उत्तर – (B) कृष्णागिरि

  1. निम्नलिखित में से किस हिमालय चोटी को सागरमाथा कहते हैं ?
    (A) नंगा पर्वत
    (B) धौलागिरि
    (C) माउंट एवरेस्ट
    (D) कंचनजंघा

उत्तर – (C) माउंट एवरेस्ट

  1. हिमालय का दूसरा सबसे उंचा पर्वत शिखर कंचनजंघा भारत के किस राज्य में स्थित है ?
    (A) असम
    (B) केरल
    (C) सिक्किम
    (D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर – (C) सिक्किम

  1. निम्नलिखित में से सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन – सी है ?
    (A) हिमालय
    (B) अरावली
    (C) विंध्य
    (D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (B) अरावली

  1. अरावली पर्वत का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है ?
    (A) गुरुशिखर
    (B) सेर
    (C) दोदाबेट्टा
    (D) अमरकंटक

उत्तर – (A) गुरुशिखर

  1. निम्नलिखित में से किस पर्वतमाला को ‘सह्याद्री’ के नाम से भी जाना जाता है ?
    (A) सतपुड़ा
    (B) पश्चिमी घाट
    (C) पूर्वी घाट
    (D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (B) पश्चिमी घाट

  1. प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है ?
    (A) अनाइमुडी
    (B) डोडाबेट्टा
    (C) महेन्दगिरी
    (D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (A) अनाइमुडी

  1. भारत के सबसे दक्षिणी भाग में स्थित पहाड़ियां निम्न में से कौन – सी है ?
    (A) नीलगिरि
    (B) कार्डेमम
    (C) अरावली
    (D) अन्नामलाई

उत्तर – (B) कार्डेमम

  1. निम्नलिखित में से पूर्वी घाट पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर है?
    (A) पंचमढ़ी
    (B) महेंद्रगिरि
    (C) दोदाबेट्टा
    (D) अनामुदी

उत्तर – (B) महेंद्रगिरि

  1. कार्डेमम पहाड़ी किस राज्य में अवस्थित है ?
    (A) जम्मू-कश्मीर
    (B) हिमाचल प्रदेश
    (C) केरल
    (D) महाराष्ट्र

उत्तर – (C) केरल

  1. गिरनार पहाड़ियां किस राज्य में स्थित है ?
    (A) गुजरात
    (B) बिहार
    (C) कर्नाटक
    (D) राजस्थान

उत्तर – (B) बिहार

  1. गारो, खासी और जयन्तिया पहाड़ियां किस राज्य में स्थित है ?
    (A) मेघालय
    (B) मणिपुर
    (C) त्रिपुरा
    (D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर – (A) मेघालय

  1. निम्नलिखित में से कौन – सी दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है ?
    (A) अनाइमुडी
    (B) दोदाबेट्टा
    (C) महेन्द्रगिरि
    (D) नीलगिरि

उत्तर – (A) अनाइमुडी

  1. निम्न में से छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है ?
    (A) धूपगढ़
    (B) पंचमढ़ी
    (C) पारसनाथ
    (D) महाबलेश्वर

उत्तर – (C) पारसनाथ

  1. अरावली श्रेणियां किस राज्य में स्थित है ?
    (A) राजस्थान
    (B) हिमाचल प्रदेश
    (C) असम
    (D) आंध्र प्रदेश

उत्तर – (A) राजस्थान

  1. हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी है ?
    (A) 8200 मीटर
    (B) 8849 मीटर
    (C) 8500 मीटर
    (D) 9000 मीटर

उत्तर – (B) 8849 मीटर

Indian Geography GK Question Answers (Mountain Ranges in India)

Read Also : Indian Polity GK Question Answers

Leave a Comment

error: Content is protected !!