Indian Geography GK Question Answer (Drainage System)
- निम्नलिखित में से कौन सा पर्वत यमुना और सोन नदी को विभाजित करता है?
(A) भांडेर पर्वत
(B) विंध्यन पर्वत
(C) कैमूर पर्वत
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (C) कैमूर पर्वत
- भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है?
(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) रावी
(D) नर्मदा
उत्तर – (B) गोदावरी
- निम्नलिखित में से किस नदी का अर्थ स्थानीय भाषा में ‘वन की आशा’ है?
(A) माही नदी
(B) बनास नदी
(C) हूल नदी
(D) सोन नदी
उत्तर – (B) बनास नदी
- निम्नलिखित में से किस नदी के मुहाने पर ‘पक्षी के पैर’ के आकार का डेल्टा बनता है?
(A) ऐमाजॉन
(B) नील
(C) डेन्यूब
(D) मिसीसिपी
उत्तर – (D) मिसीसिपी
- महानदी नदी का प्रमुख भाग किस राज्य में स्थित है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) असम
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर – (C) ओडिशा
- साहिबी नदी निम्नलिखित में से किस नदी की सहायक नदी है?
(A) घग्गर
(B) मारकंडा
(C) यमुना
(D) चिनाब
उत्तर – (C) यमुना
- मुल्लापेरियार बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(A) कोयना
(B) पेरियार
(C) सिंधु
(D) गोदावरी
उत्तर – (B) पेरियार
- भारत की वृहत्तम नदी कौन है ?
(A) गोदावरी
(B) सिंधु
(C) महानदी
(D) गंगा
उत्तर – (D) गंगा
- गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?
(A) पद्मा
(B) जमुना
(C) पेरियार
(D) सांगपो
उत्तर – (A) पद्मा
- सुंदरवन का डेल्टा कौन – सी नदी बनाती है ?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) गंगा-ब्रह्मपुत्र
(D) नर्मदा
उत्तर – (C) गंगा-ब्रह्मपुत्र
- निम्नलिखित में से कौन – सी नदी का उद्गम भारत में नहीं है ?
(A) कावेरी
(B) नर्मदा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (C) ब्रह्मपुत्र
- तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो निम्नलिखित में से किससे होकर भारत में प्रवेश करती है ?
(A) असम
(B) सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर – (C) अरुणाचल प्रदेश
- तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित है ?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) यमुना
(D) चिनाब
उत्तर – (B) ब्रह्मपुत्र
- विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ का निर्माण करने वाली नदी हैं –
(A) कृष्णा
(B) यमुना
(C) गोदावरी
(D) ब्रह्मपुत्र
उत्तर – (D) ब्रह्मपुत्र
- निम्नलिखित में से कौन – सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है ?
(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) बेतवा
उत्तर – (D) बेतवा
- निम्न में किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है ?
(A) गंडक
(B) कोसी
(C) सोन
(D) दामोदर
उत्तर – (B) कोसी
- निम्नलिखित नदियों में से कौन एक ‘विनाशक नदी’ कहलाती है ?
(A) नर्मदा
(B) कृष्णा
(C) कोसी
(D) गंडक
उत्तर – (C) कोसी
- निम्नलिखित में से किस नदी को ‘उड़ीसा का शोक’ कहा जाता है ?
(A) महानदी
(B) ब्राह्मणी
(C) वैतरणी
(D) कोसी
उत्तर – (A) महानदी
- भारत की लवण नदी के नाम से जानी जाती है –
(A) माही
(B) लूनी
(C) हूल
(D) साबरमती
उत्तर – (B) लूनी
- प्रायद्वीपीय भारत की निम्न नदियों में से कौन शेष तीन से विशिष्ट रूप से भिन्न है ?
(A) नर्मदा
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (A) नर्मदा
Indian Geography GK Question Answer (Drainage System)
Read Also : Indian Polity GK Question Answers
- HP TET November 2024 Result – Check Now
- Brief Geography of District Bilaspur – HP
- Canara Bank Specialist Officers Recruitment 2025 –Apply Online
- Major Glacier in Himachal Pradesh
- AIIMS Bilaspur Senior Residents Recruitment 2025 -Apply Now